Facebook Tricks How To

दुसरे Computer या Mobile में Log In Facebook को Log Out कैसे कर्रें ?

Written by Writer Team

Table of Contents

How to Log Out Facebook from Other Computers or Mobiles in Hindi

Hi Friends, Facebook वर्त्तमान समय का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Social Sites है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि हम हर जगह इसका उपयोग करते हैं.
Privacy के लिहाज से ये जरुरी है कि किसी दुसरे के Computer या Mobile में इसे चलाने के बाद इसे Log Out कर दिया जाये.

लेकिन सोचिये अगर क्या हो अगर इसे हम Log Out करना भूल जाएँ ? या किसी Cyber Cafe में फेसबुक चलाकर इसे Log Out करना भूल जाएँ ?

Don’t Worry ! मैं आपको बताने जा रहा हूँ वो Trick जिसके द्वारा आप किसे दुसरे कंप्यूटर या मोबाइल में Log In फेसबुक को अपने कंप्यूटर या मोबाइल से Log Out कर सकते हैं 🙂 यही नहीं आपके द्वारा Log In किये गए सारे Device से Log Out कर सकते हैं. है न मजेदार ?
इस प्रकार आप अपने Privacy को तो बरक़रार रख सकते हैं और साथ ही इसके गलत उपयोग को भी रोक सकते हैं. 

तो आइये जानते हैं “How to Log Out Facebook From Other Computers in Hindi” ……. Step By Step >> 

How to Log Out Facebook From Other Computers?

Step 1.  > अपने फेसबुक अकाउंट में Log In करें.
Step 2.  > अब सबसे ऊपर Notification Bar के सबसे लास्ट वाले Arrow क्लिक करके Settings पर क्लिक करें.
Step 3.  > वहां पर Security Tab पर Click करें. आप चाहें तो Directly यहाँ से Click करके Security Tab में जा सकते हैं. आपको निचे दिखाए गए Figure जैसा Option दिखेगा.

how-to-log-out-facebook-from-other-mobiles-and-computers-in-hindi

Step 4.  > अब निचे दिखाए गए Figure के अनुसार “Where You’re Logged In”  के Edit आप्शन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको वो सभी Devices के Information मिल जाएगी जिससे आपने Log In किया है.

how-to-log-out-facebook-from-other-mobiles-and-computers-in-hindi

Step 5.  > अब आप चाहें तो Figure में दिखाए गए “End All Activity” आप्शन पर क्लिक करके एक साथ सभी Devices से Log Out हो सकते हैं. या फिर आप जिस Device से Log Out होना चाहते हैं उसके निचे वाले आप्शन “End Activity”  पर क्लिक करके Facebook Log Out हो सकते हैं.

How to Log Out Facebook From Other Mobiles?

Step 1.  > m.facebook.com पर जाकर अपने फेसबुक अकाउंट में Log In करें.
Step 2.  > अब सबसे निचे स्थित Settings & Privacy वाले आप्शन पर क्लिक करें. सहायता के लिए Figure देखें.

how-to-log-out-facebook-from-other-mobiles-and-computers-in-hindi

Step 3.  >  वहां पर स्थित Security Tab पर Click करें. सहायता के लिए Figure देखें.

how-to-log-out-facebook-from-other-mobiles-and-computers-in-hindi

Step 4.  > अब निचे दिखाए गए Figure के अनुसार “Active Sessions” आप्शन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको वो सभी Device के Information मिल जाएगी जिससे आपने Log In किया है.

how-to-log-out-facebook-from-other-mobiles-and-computers-in-hindi

Step 5.  > अब आप चाहें तो Figure में दिखाए अनुसार जिस-जिस Device से Log Out होना चाहते हैं उसके चैक बॉक्स को √ सिलेक्ट कर दें और सबसे निचे आकर Remove Selected पर क्लिक करें इस प्रकार आप वो सभी Device से Log Out हो जायेंगे जिससे आप होना चाहते हैं.

how-to-log-out-facebook-from-other-mobiles-and-computers-in-hindi

Dusre Computer Ya Mobile Se Facebook Logout Kaise Karen Hindi ME
तो दोस्तों, कैसे लगी Facebook से Related ये मजेदार Tricks “How to Log Out Facebook From Other Computers in Hindi” ?

आशा है आपको ये Tricks “How to Log Out Facebook From Other Computers in Hindi” पसंद आयी होगी.धन्यवाद इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी तथा फायदेमंद लगी तो इसे अपने अच्छे दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. Sharing Button पोस्ट के निचे है.Keep Sharing, Because Sharing is Sexy 😛जरुर पढ़ें :-

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

Leave a Comment