How To Add Facebook Comment Plug-In In Your Blogger(BlogSpot) Blog In Hindi
Table of Contents
2016 Me Apne Blogger(BlogSpot) Blog Me Facebook Comment Box Kaise Lagayen Hindi Me
Hi Friends, क्या आप भी “HindiTechTricks.Com(HTT)” की तरह अपने Blogger(BlogSpot) Blog में Facebook Comment Box लगाना चाहते हैं. अगर हाँ, तो मैं ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है.
हम सभी जानते हैं की Blogger(BlogSpot) Blog का Comment Box पाठकों पर ज्यादा Impression नहीं डाल पाता है ऐसे में जरुरी है कि हमारे Blogger(BlogSpot) Blog में एक अच्छा Commenting System हो जिसमे Facebook Comment Plug-In एक अच्छा आप्शन है जिससे आपके ब्लॉग पर Comment करना पाठकों के लिए काफी आसान होता है.
अपने Blogger(BlogSpot) Blog में Facebook Comment Box लगाने से आपने Blogger(BlogSpot) Blog पर आने वाले Comments को बेहतर तरीके से Monitor कर पाएंगे. साथ ही Facebook Comment Box आपके पाठकों को Comment करने के साथ साथ इसे अपने Timeline पर शेयर करने का भी आप्शन देता है जिससे आपके ब्लॉग की Traffic बढाने में मदद मिलती है.
तो आइये Step By Step जानते हैं कि अपने Blogger(BlogSpot) Blog में Facebook Comment Box कैसे लगा सकते हैं >>
How To Add Facebook Comment Box In Your Blogger(BlogSpot) Blog In Hindi
2016 Me Apne Blogger(BlogSpot) Blog Me Facebook Comment Plug-In Kaise Lagayen Hindi Me
STEP 1. > सबसे पहले अपने Blogger(BlogSpot) Blog में Sign In करें. अब Dashboard में Template पर क्लिक करें तथा अपने Blogger Template का Back Up ले लें ताकि कोई गलती होने पर इसे दुबारा अपने Blogger Blog में Upload कर सकें. (Blogger Template को कैसे खोजें तथा इसे Upload करें ?)
STEP 2. > अब ‘Edit HTML‘ पर क्लिक करें ताकि आप अपने Template के Coding में कुछ बदलाब कर सकें.
STEP 3. > अब ” Ctrl+F ” दवाएं तथा ” <html ” Code के लिए Search करें तथा ठीक इसके सामने निचे दिए गए Code को Copy करके Paste कर दें.
xmlns:fb=’http://www.facebook.com/2008/fbml’
STEP 4. > ध्यान रहे आपने इस Code के आगे तथा पीछे Space डाला है. इसे बेहतर से समझने के लिए निचे के Code को देखें और देखें कि आपका Code भी बिल्कुल ऐसा ही दिख रहा है.
xmlns:fb=’http://www.facebook.com/2008/fbml’ b:version=’2′ class=’v2′ expr:dir=’data:blog.languageDirection’ xmlns=’http://www.w3.org/1999/xhtml’ xmlns:b=’http://www.google.com/2005/gml/b’ xmlns:data=’http://www.google.com/2005/gml/data’ xmlns:expr=’http://www.google.com/2005/gml/expr’
STEP 5. > ऐसा करने के बाद फिर से ” Ctrl+F ” दवाएं तथा ” <body> ” के लिए Search करें. अब निचे दिए Code को Copy कर के ” <body> ” के निचे Paste कर दें.
<div id=’fb-root’/>
<script>(function(d, s, id) {
var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0];
if (d.getElementById(id)) return;
js = d.createElement(s); js.id = id;
js.src = "//connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v2.4&appId=Facebook_App_ID";
fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs);
}(document, ‘script’, ‘facebook-jssdk’));</script>
STEP 7. > यहाँ पर Facebook_App_ID के जगह अपने Facebook App ID को लिख दें जिसे आपने हमारे पिछले पोस्ट “2016 में Facebook App ID कैसे बनायें ?” के द्वारा बनाया था.
STEP 8. > अब Dashboard से ‘Layout’ Tab पर क्लिक करें.
STEP 9. > अब आप जहाँ पर Facebook Comment Box रखना चाहते हैं वहां पर एक HTML/JavaScript Gadget Add करें. इसके लिए बेहतर जगह Blog Posts से निचे है इस लिए मैंने निचे के Figure में इसे Blog Posts के निचे Add किया है.
STEP 10. > अब निचे दिए गए Java Code को Copy करके उस HTML/JavaScript Gadget में Paste कर दें.
<div class=”fb-comments” width=”720px” height=”300px”data-numposts=”10″></div>
STEP 11. > अब आप उपर के Code में Height और Width को अपने इच्छानुसार बढ़ा या घटा सकते हैं ताकि Facebook Comment Box आपके Blogger Blog में बिल्कुल Fit बैठे.
तो दोस्तों ये थी अपने Blogger(BlogSpot) Blog में Facebook Comment Plug-In Add करने का आसान Hindi Tricks.
thank you good post and tips..
suvichar
thanks sir very nice post
नमस्ते रोहित,
जानकर काफी अच्छा लगा कि आपको ये पोस्ट पसंद आया.
बहुत बहुत धन्यबाद 🙂
Keep Visiting HTT 🙂
~प्रकाश कुमार निराला
@NiralaaPrakash
नमस्ते धीरेन्द्र,
जानकर काफी अच्छा लगा कि आपको ये पोस्ट पसंद आया.
बहुत बहुत धन्यबाद 🙂
Keep Visiting HTT 🙂
~प्रकाश कुमार निराला
@NiralaaPrakash
bahot badiya jankari sir aap thema con si use karte ho
bahot badiya jankari sir aap thema con si use karte ho
SIR BAHUT HI USFULL JAANKARI HAI….LEKIN MY MY QUS. THIS….
KI KAISE AAP KISI KISI TOPIC KO EK BOX ME ME DIKHATE HAI AUR AGAR YE EK EK CODING HAI TO PLESE HAME.BHI BATAE
नमस्ते दीपेश,
मैं ATB Blogger Template का उपयोग करता हूँ जिसे आप Google पर सर्च करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. यह इमरान उद्दीन के द्वारा बनाया गया एक बेहतरीन टेम्पलेट है 🙂
Keep Visiting HTT 🙂
~प्रकाश कुमार निराला
@NiralaaPrakash
नमस्ते,
आपको ये पोस्ट अच्छा लगा जानकर काफी ख़ुशी हुई.
आप किसी भी चीज को बॉक्स में लाने के लिए Codes की आवश्यकता पड़ती है परन्तु हमारे टेम्पलेट में सुविधा होने के कारन मैं इसे सिर्फ "Quote" आप्शन चुनकर ही ऐसा कर पता हूँ.
तो बेहतर है की इसके उपयोग के लिए आप अपना टेम्पलेट बदल लें या फिर गूगल पर code के लिए सर्च करें.
Keep Visiting HTT 🙂
~प्रकाश कुमार निराला
@NiralaaPrakash
Nice Post.
Thanks for very impressive information about Facebook.
Ye to mere site me show hi nhi ho rha hai
Hi
Sir mera blog adsense ke liye Approve hoga ki nahi jara check karke batiye plz. http://www.allmehindihelp.com/