Computer Hindi Tricks

अपने Computer से अपना Welcome करवाए, Start करने के बाद !

Written by Writer Team

Table of Contents

Make Your Computer Greet (Welcome) You After Starting in Hindi

Apne Computer Se Welcome Kaise Karayen Har Ek Start Ke Bad
Hi Friends, मैं आज उपस्थित हूँ “Hindi Tech Tricks (HTT)” पर एक बहुत ही शानदार Hindi Computer Tricks लेकर जिसके माध्यम से आप अपने Computer के Settings में कुछ बदलाव करके उसे Welcome करने पर मजबूर कर सकते हैं 😛

जी हाँ आपका Computer स्टार्ट होने पर आपका Welcome करने वाला है अब से. अगर आप फिल्मे देखना पसंद करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि जब कोई Users फिल्म में Computer ऑन करता है तो Computer उसका Welcome करता है वो भी उसका नाम लेकर. 
Apne Computer Se Welcome Kaise Karayen Har Ek Start Ke Bad
ऐसे में जब हमारे पास Computer होता है तो हमें भी उत्सुकता होती है कि हमारा भी Computer हमें हमारे नाम के साथ Welcome करे.
मुझे पक्का यकीन है कि आप ये ट्रिक जल्दी से जल्दी जानना चाहते होंगे और अपने Computer से अपना Welcome करवाना चाहते होंगे.

Apne Computer Se Welcome Kaise Karayen Har Ek Start Ke Bad

Make Your Computer Greet (Welcome) You in Hindi

अपने Computer से अपना सवागत करवाएं Start करने के बाद !


STEP 1. > अपने Computer के डेस्कटॉप पर Start बटन पर क्लिक करें तथा All Pograms में Notepad को सर्च कर के ओपन करें.
STEP 2. > निचे दिए गए Code को कॉपी करके Notepad में Paste करें.

Dim speaks, speechspeaks=”Welcome to your PC, Prakash Kumar Nirala“Set speech=CreateObject(“sapi.spvoice”)speech.Speak speaks

STEP 3. > ऊपर के Code में Prakash Kumar Nirala के जगह अपना नाम लिख दें.

How-to-Make-Your-Computer-Welcome-You-In-Hindi

STEP 4. > अब ऊपर के वाएं कोने में स्थित फाइल पर क्लिक करके Save As का आप्शन पर क्लिक करें. File Name के निचे के बॉक्स पर क्लिक करके उसे All Files कर दें. तथा अब इसका नाम Welcome.vbs लिखकर अपने Desktop पर सेव कर लें.
Apne Computer Se Welcome Kaise Karayen Har Ek Start Ke Bad

How-to-Make-Your-Computer-Welcome-You-In-Hindi

STEP 5. > अब अपने सेव किये हुए File को कॉपी करें तथा अपने Computer के C: Drive (यदि आपका Window C: Drive में Install हो तो ) में जाएँ !
C: > Documents and Settings > All Users > Start Menu > Programs > Startup ( यदि आप Windows XP का उपयोग कर रहे हैं )
C: > Users > {User-Name} > AppData > Roaming > Microsoft > Windows > Start Menu > Programs > Startup ( यदि आप Windows 8, Windows 7 और Windows Vista का उपयोग कर रहे हैं )
Note:  यहाँ ध्यान रखें कि {User-Name} के बाद App Data एक Hidden Folder है जिसे देखने के लिए आपको इसे Unhide करना होगा. ऐसा करने के लिए निचे के Figure अनुसार View Tab पर क्लिक करके Hidden Items को मार्क कर दें. इसके बाद आपको App Data का फोल्डर दिखने लगेगा.

How-to-Make-Your-Computer-Welcome-You-In-Hindi

STEP 6. > अब Startup Folder में कॉपी किये हुए फाइल को Paste कर दें.

How-to-Make-Your-Computer-Welcome-You-In-Hindi

इस पर क्लिक करके देखें कि ये आपका Welcome कर रहा है या नहीं 😛 कर रहा है है न ? अब आपने सफलतापूर्वक इसे सेट कर दिया और अब आपका Computer आपके प्रत्येक स्टार्ट पर आपका Welcome करेगा.
Apne Computer Se Welcome Kaise Karayen Har Ek Start Ke Bad
Extra Computer Hindi Tricks : ये Steps जरुरी नहीं हैं परन्तु आप इसके बेहतर आवाज के लिए आप एक काम और कर सकते हैं जो है कि आप अपने Sound Schemes को No Sounds करके 🙂

ऐसा करने के लिए निचे के Steps को फॉलो करें.

STEP 1. > आप अपने Computer के Control Panel में जाएँ तथा Large Icons पर क्लिक करें.

How-to-Make-Your-Computer-Welcome-You-In-Hindi

STEP 2. > अब वहां पर Sounds पर क्लिक करें.

How-to-Make-Your-Computer-Welcome-You-In-Hindi

STEP 3. > अब जो नया Window खुला है उसमे ऊपर के चार आप्शन में से Sound Tab पर क्लिक करें.

How-to-Make-Your-Computer-Welcome-You-In-Hindi

STEP 4. > अब Sound Scheme आप्शन के निचे क्लिक करके इसे No Sounds कर दें और OK पर क्लिक कर दें.

How-to-Make-Your-Computer-Welcome-You-In-Hindi

अब आपका ये Function बिलकुल Perfect काम करेगा और आप अपने Computer को मजबूर कर चुके है अपना Welcome करवाने के लिए वो भी एक अच्छे आवाज में 😛 अब जब भी आप अपने Computer को किसी के सामने Start करेंगे तो ये आपका Welcome करेगा और लोग सोचेंगे कि आपका Computer कितना अच्छा है.
तो दोस्तों, इस आसान से Computer Tricks से आप अपने Computer को अपना Welcome करने के लिए Guide कर सकते हैं.

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
जरुर पढ़े ं:-
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

66 Comments

Leave a Reply to Prakash Kumar Nirala X