Table of Contents
How To Play Offline Game of Google Chrome Browser in Hindi?
Hi Friends, हम सभी जानते है Google Chrome Browser सबसे लोकप्रिय Browser है जिस का हम सभी उपयोग करते हैं.
ये अपने बेहतरीन फीचर्स के कारण आज सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र है जिसमे ढेर सारे आप्शन उपस्थित हैं और वास्तव में इसका उपयोग करना किसी अन्य ब्राउज़र से काफी आसान है.
ऐसे में अगर इसके बारे में एक बेहतरीन जानकारी जो आपलोगों के साथ शेयर की जाय वो ये है कि आप इसमें Offline Game भी खेल सकते हैं.
हम जब कभी कभी अपने काम से बोर हो जाते हैं ये फिर किसी कारण से इन्टरनेट काम करना बंद कर देता है तो हमारे पास कुछ भी करने को नहीं होता है. और ऐसे Google Chrome Browser में छिपी हुई ये Offline Game काफी कमाल की चीज है.
अर्थात अगर आपके पास किसी खास समय पर Internet Connection नहीं है तो आप Google Chrome Browser का उपयोग Offline Game खेलने में भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको इन्टरनेट कनेक्शन के जरुरत नहीं होती है.
और इसके बारे में सबसे बड़ी बात ये है कि आप इसे अपने कंप्यूटर के Google Chrome Browser के साथ साथ अपने मोबाइल के Google Chrome Browser में भी इसका उपयोग कर सकते हैं.
Google Chrome Browser में छुपी हुई एक Offline Game है जिसका नाम है “डायनासोर गेम” अर्थात आप Google Chrome Browser के इस Offline Game में आप एक डायनोसोर को तब तक Run (दौड़ा) सकते हैं जब तक कि यह आने वाले विरोध (खूंटी) से टकराकर Game Over न हो जाये.
- Google Tez App क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?
- Google URL Shortener क्या है ? ( In Hindi )
- Google Adsense में अपने बैंक अकाउंट को कैसे Add करें
तो आइये जानते है कि कैसे हम Google Chrome Browser में छिपी हुई इस Offline Game को खेल सकते हैं ??
How To Play Secret Game of Google Chrome Browser in Hindi?
जैसा की मैंने पहले बताया कि Google Chrome Browser के इस Offline Secret Game को आप अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों में खेल सकते हैं.
और इसका उपयोग करने का तरीका दोनों (मोबाइल तथा कंप्यूटर) में एक ही जैसा है.
और इसे खेलने के लिए आपको एक चीज की जरुरत नहीं होती वो >> Internet Connection 😛
अर्थात आप इसे तव तक नहीं खेल सकते हैं जब तक कि आपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इन्टरनेट उपयोग कर रहे होते हैं.
और अगर किसी कारण आपका इन्टरनेट कनेक्शन काम करना बंद कर देता है तो फिर आप इसका लुफ्त उठा सकते हैं.
अगर आप इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अभी खेलना चाहते हैं तो अपने इन्टरनेट कनेक्शन को Disconnect कर दें या फिर इसे ‘Airplane Mode‘ में कर दें ताकि आपका Internet Connection Disconnect हो जाये.
अब Google Chrome Browser में किसी भी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें ताकि आपके सामने एक Error Message आये जिसमे लिखा हो >> “There Is No Internet Connection” (निचे का Figure देखें)
अब अगर आप कंप्यूटर पर ऐसा कर रहे हैं तो इसके बाद Space Key दवाएं जिसके बाद ये डायनोसोर दौड़ने लगेगा.
आप इसे ऊपर या निचे लाने के लिए Arrow Key का उपयोग कर सकते हैं या फिर इसे ऊपर करने के लिए Space Key का भी प्रयोग कर सकते हैं.
तथा यदि आप मोबाइल पर हैं तो फिर आप इसे शुरू करने के लिए इस पर टच करें तथा इसे ऊपर लाने के इस पर दुबारा टच करें.
- Computer के Files तथा Folders को Lock कैसे करें ?
- English Keyboard से Hindi में कैसे Type करें ?
इस प्रकार आप Google Chrome Browser में छुपी हुई इस Offline Game का आनंद उठा सकते हैं अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों पर जिसे इन्टरनेट की अनुपस्थिति में खेलना एक आनंददायक पल होता है.
आप इस Google Chrome Browser के Secret Game को खेलें तथा इसमें High Score लायें और हमें निचे के Comment Box में जरुर बताएं.
तो दोस्तों ये थी Google Chrome Browser में छुपी हुई Offline Secret Game को खेलने का तरीका. मुझे पूर्ण आशा है कि आपको ये पसंद आई होगी.जरुर पढ़ें :-
- Google की Smart Tricks ( In Hindi ) जो आप नहीं जानते होंगे.
- अपने Blogger Blog में Google+ Comments कैसे लगायें ?
- English Keyboard से Hindi में कैसे Type करें ?
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
Hello Jitendra,
HTT पर आने तथा इसे पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. आपने इस पोस्ट को पसंद किया, ये जानकर काफी अच्छा लगा.
वास्तव में आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके हमें काफी मदद करने वाले हैं.
बहुत बहुत धन्यवाद!
~प्रकाश कुमार निराला
@NiralaaPrakash
kya bat he Bhai…kaha se dhund ke late ho aap yese post..Muje to pata bhi nahi ta ki Google Chrome browser me Game bhi he nice thanks for sharing…
Hello Pawar,
आपने हमारे इस पोस्ट को पसंद किया जानकर काफी अच्छा लगा ।
वास्तव जब हमारा नेट काम नहीं कर रहा होता है या फिर काम करते करते बोर हो जाते हैं तो इस गेम को खेलना बहुत अच्छा लगता है।
धन्यबाद ।
~प्रकाश कुमार निराला
Thanks for your post
very good post bhai
Bahut badhiya bhai
amazing tricks thanks for sharing
धन्यवाद सर आपका ये तरिका कमाल का है…मै इसे इस्तेमाल करके देखा ये बहुत ही अच्छा है…मजा आ गया…बहुत बहुत धन्यवाद सर जी…
धन्यवाद सर आपका ये तरिका कमाल का है…मै इसे इस्तेमाल करके देखा ये बहुत ही अच्छा है…मजा आ गया…बहुत बहुत धन्यवाद सर जी…
aaj pehli baar hi pta chla ki esa bhi kuch hota hai google chrome me
akshay
nice post brother