Google Pay Make-Money-Online Tez App

Google Pay App क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?

Written by Writer Team

Table of Contents

What Is Pay App In Hindi And How To Use It?

Hi Friends, Google ने हाल ही में एक नया और बेहतरीन एप्प लांच किया है जिसके द्वारा आप किसी को UPI के द्वारा काफी आसानी से पैसे भेज सकते हैं.

इतना ही नहीं इसका उपयोग कर आप पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि Google Pay App अपने यूजर को रिवॉर्ड भी देता है.
तो आज के इस पोस्ट में आप सभी को पूरी जानकारी दे जाएगी की गूगल का Tez App क्या है और इसका उपयोग कर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं.
इस Google Pay App से कमाने के अलग अलग तरीके हैं जिसका उपयोग मैं आप सभी को बताऊंगा.
इससे संबंधित ये पोस्ट आप पढना जरुर पसंद करेंगे ~

  1. True Balance क्या है ? इससे Free में रिचार्ज कैसे करें ?
  2. VPN क्या है, पूरी जानकारी ( In Hindi )
  3. GST क्या है ? पूरी जानकारी ( In Hindi )

तो आइये शुरू करते हैं.

What Is Google Pay In Hindi And How To Use It?

Google Pay or तेज़ एप्प क्या है ?

आपने भारत सरकार के द्वारा लांच किये गए BHIM एप्प के बारे में तो सुना ही होगा. अगर नहीं तो आप यहाँ क्लिक करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसी एप्प के जैसा ही ये गूगल का अपना एक UPI एप्प है जिसके द्वारा आप काफी आसानी से किसी को पैसे भेज सकते हो.
जब से भारत में नोटबंदी हुई है तब से भारत सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहा है और इसी का एक हिस्सा है Tez App ठीक वैसा ही जैसा की है Bhim और Phonepe App.
गूगल का Tez App UPI यानि कि Unified Payment Interface पर आधारित है जो की भारत के वर्तमान वितमंत्री अरुण जेटली जी के द्वारा 19 सितम्बर 2017 को लांच किया गया है.
आप इस Tez App में UPI के द्वारा अपने बैंक को लिंक करके किसी भी व्यक्ति को काफी आसानी से पैसे भेज सकते हैं जिसमे आपको बार बार यूजर का बैंक अकाउंट और दूसरी इनफार्मेशन नहीं भरना होगा.

तेज ऐप के जरिए अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं. यानी इसके लिए गूगल कोई कमीशन नहीं लेगा और पैसे आपके बैंक में सेफ रहेंगे और गूगल के पास नहीं जाएंगे. गूगल के मुताबिक इसके लिए कस्टमर्स कोई खास तरीके का अकाउंट भी नहीं खुलवाना होगा.

गूगल का Tez App लगभग सभी बड़े बैंको को सपोर्ट करता है और फिलहाल ये भारत के सात भाषाओँ को सपोर्ट करता है और आगे इसे और भी विस्तार किया जायेगा.

निचे उन बैंको की लिस्ट है जो UPI को सपोर्ट करता है > 

UPI Bank Live
Sr. NO.Bank NameDetails
1Airtel Payments BankPSP & Issuer
2Allahabad BankPSP & Issuer
3Andhra BankPSP & Issuer
4Apna Sahakari Bank LtdIssuer
5Axis BankPSP & Issuer
6Bank of BarodaPSP & Issuer
7Bank of IndiaPSP & Issuer
8Bank of MaharashtraPSP & Issuer
9Canara BankPSP & Issuer
10Catholic Syrian BankPSP & Issuer
11Central Bank of IndiaPSP & Issuer
12Citi BankIssuer
13City Union BankIssuer
14Corporation BankIssuer
15DBS DigibankPSP& Issuer
16DCB BankPSP & Issuer
17Dena BankPSP & Issuer
18Equitas small finance bankPSP & Issuer
19Federal BankPSP & Issuer
20Fino Payments BankIssuer
21GP Parsik  BankIssuer
22Gujarat State cooperative BankIssuer
23Hasti Cooperative BankIssuer
24HDFC BankPSP & Issuer
25HSBCPSP & Issuer
26ICICI BankPSP & Issuer
27IDBI BankPSP & Issuer
28IDFC BankPSP & Issuer
29Indian BankPSP & Issuer
30Indian Overseas BankPSP & Issuer
31IndusInd BankPSP & Issuer
32Jammu & Kashmir bankPSP & Issuer
33Janata Sahakari BankIssuer
34Kalyan Janata sahakari bankIssuer
35Karnataka BankPSP & Issuer
36Karur vysya BankPSP & Issuer
37Kotak Mahindra BankPSP & Issuer
38Lakshmi Vilas BankPSP& Issuer
39Maharastra Gramin BankIssuer
40Mehasana Urban  co-operative BankIssuer
41Oriental Bank of CommercePSP & Issuer
42Paytm BankIssuer
43Punjab & Maharashtra  co-operative bankIssuer
44Punjab & Sind BankPSP & Issuer
45Punjab National BankPSP & Issuer
46Rajkot Nagarik sahakari bankIssuer
47RBL BankPSP & Issuer
48Saraswat BankIssuer
49South Indian BankPSP & Issuer
50Standard Chartered BankPSP & Issuer
51State Bank of India (all 5 associates)PSP & Issuer
52Syndicate BankPSP & Issuer
53Thane Bharat Sahakari BankIssuer
54TJSB BankPSP & Issuer
55UCO BankPSP & Issuer
56Union Bank of IndiaPSP & Issuer
57United Bank of IndiaPSP & Issuer
58Vasai Vikas sahakari bank ltdIssuer
59Vijaya BankPSP & Issuer
60Yes BankPSP & Issuer

गूगल का ये Google Pay App काफी सुरक्षित है और इसका उपयोग बेझिझक कर सकते हैं.
वैसे तो ये एप्प लगभग Bhim एप्प और फोनेपे एप्प के जैसा ही है. लेकिन इसका एक खास फीचर तो इसे इन सब से अलग करता है वो ये है “Tap For Cash Mode”. इस फीचर के द्वारा आप अपने नजदीकी Google Pay App यूजर के मोबाइल में बिना किसी इन्फोर्मेशन को भरे हुए काफी आसानी से पैसे भेज सकते हैं.
ठीक उसी तरह जिस तरह आप अपने मोबाइल से Xender या Share It का प्रयोग करके दुसरे मोबाइल पर किसी फाइल को भेज पाते हैं.
Pay App High Frequency Sound के द्वारा दुसरे मोबाइल से कनेक्ट करता है और बाकी इन्फोर्मेशन अपने आप आ जायेगा.
उदाहरण के तौर पर आपके दोस्त के स्मार्टफोन में तेज ऐप है और वो आपके आस पास है तो इसके लिए आपको बैंक अकाउंट या फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी.
तेज खुद से आस पास के तेज ऐप को सर्च कर लेगा फिर आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
Tez ऐप से किए गए सभी पेमेंट्स UPI Pin के जरिए सिक्योर किए जाएंगे इसके अलावा यह गूगल पिन से भी सुरक्षित किया जाएगा.
Tez भारत सरकार द्वारा बनाए गए पेमेंट के नेटवर्क Upi के आधार पर चलता है और इसके जरिए पैसे का लेनदेन करने के लिए आपको किसी को अपना बैंक अकाउंट नंबर अपना नाम और यहां तक की बैंक का नाम बताने की भी जरूरत नहीं है. सिर्फ फोन नंबर बताने से भी आसानी से लेन देन हो सकता है.

तो आइये जानते है की अब आप गूगल के इस Tez App का उपयोग कैसे कर सकते हैं.

How to Use Tez App in Hindi

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Tez App को डाउनलोड करना होगा. आप निचे के लिंक से इसे डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हैं.Download Tez App 

इसके बाद आपको इसके लिए Sign Up करना होगा ठीक उसी तरह जिस तरह आप अन्य पेमेंट एप्प के लिए करते हैं.
फिर यहाँ पर मुख्य काम आपको अपने बैंक को Upi के द्वारा लिंक करना है. आपको बता दें की इसे लिंक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक होना जरुरी है. क्योंकि ये आपके मोबाइल से एक मेसेज भेजकर इसका वेरीफाई करेगा.
इस तरह बाकि की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद इसका Upi पिन सेट करना है और इसके बाद आप पेमेंट करने के लिए तैयार हैं.
अब आते हैं इसके मुख्य मुद्दे यानि की Google Pay App के द्वारा पैसे कैसे कमायें ?

How to Earn Money by Google Pay App in Hindi

इस अप्प के द्वारा आप कई तरीके से पैसे कम सकते हैं और उन तरीकों को हम बारी बारी से आप सभी को बता रहे हैं.

पहला: Referral Program से.

Tez App रेफरल प्रोग्राम को सपोर्ट करता है यानि कि इस एप्प को अपने दोस्तों, परिवारों को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.
जब आप ये एप्प उपयोग करेंगे तो Offers बाले आप्शन में Earning के सारे तरीके बताये हुए हैं और उन्ही में से के है “Invite Friends To Tez” और यहाँ पर क्लिक करके आप अपने दोस्तों को इसका लिंक Whatsapp, Facebook इत्यादि सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
और जब कोई आपका दोस्त आपके लिंक से इसे डाउनलोड करता है और इसके बाद वो कोई Transaction करता है तो आपको दोनों 51 रूपये इनाम के तौर पर दिया जायेगा.
यानि आपको भी 51 रूपये का फायदा और आपके दोस्त को भी 51 रूपये का फायदा.
रेफर करने की कोई लिमिट नहीं है आप जितने लोगों को चाहें रेफर कर सकते हैं, लेकिन अधिकतम 9,000 रुपये तक है मिलेंगे.

दूसरा: Friday Lucky Winner

कमाई के दुसरे तरीके में यहाँ पर आपका भाग्य काम आ सकता है. इसके अनुसार यदि आप अपने Tez App से 500 रूपये का लेन देन करते हैं तो आप इस लकी विनर की रेस में शामिल हो जायेंगे.
और यदि आपके भाग्य ने साथ दिया तो एक Friday को आप पुरे 1 लाख रूपये का इनाम जित सकते हैं.

तीसरा: Scratch कार्ड

इसके अनुसार यदि आप किसी दोस्त को 150 रूपये भेजते हैं या कोई दोस्त आपको 150 रूपये भेजता है तो आपको एक स्क्रैच कार्ड दिया जाता है.
और इस स्क्रैच कार्ड के जरिये आप 1000 रूपये तक कम सकते हैं.
तो दोस्तों, इस प्रकार आप सभी Google Pay App का उपयोग करके न सिर्फ अपना काम आसान कर सकते हैं बल्कि इसके द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं.आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
जरुर पढ़ें :-

  1. कंप्यूटर का इतिहास | History Of Computer In Hindi
  2. PhonePe Kya Hai ? पूरी जानकारी ( In Hindi )
  3. ऑनलाइन आधार कार्ड में कैसे सुधार करें | Update Address In Aadhar Card

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं.

हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

4 Comments

Leave a Reply to ravi kashyap X