Hindi Tricks SIM

मोबाइल नंबर कैसे Port करवाएं एक नेटवर्क से दुसरे में

Written by Writer Team

Table of Contents

How to Port Mobile Number in Other Network

Hello Friends, अपने मोबाइल नंबर को एक नेटवर्क से दुसरे नेटवर्क में कैसे पोर्ट करवाएं या फिर ये कह सकते हैं कि सेम नंबर को रखते हुए दूसरी नेटवर्क कंपनी में कैसे जाएँ अर्थात आपकी कंपनी भी बदल जाये पर आपको अपना नंबर भी न बदलना पड़े.

तो आप भी ऐसा ही करना चाहते हैं तो ये बिलकुल आसान है और काफी आसानी से कर पाएंगे.

एक टेलिकॉम कंपनी से दुसरे टेलिकॉम कंपनी में जानने के कई कारण हो सकते हैं जो है..

  • आपकी वर्तमान टेलिकॉम कंपनी का नेटवर्क सही नहीं.
  • आपकी टेलिकॉम कंपनी आपको महंगी ऑफर दे रही है.
  • आपकी वर्तमान टेलिकॉम कंपनी बेबजह आपके बैलेंस में कटौती कर लेती है.
  • या फिर कोई अन्य कारण

खैर कारण कोई भी आप जब अपने वर्तामान टेलिकॉम कंपनी से खुश नहीं होते हैं तो आप अपने नंबर को रखते हुए दुसरे टेलिकॉम कंपनी में जाना चाहते हैं और यही कारण है कि आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं.

ये सेवा कहलाती है मोबाइल एमएनपी ( मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) जिसे ट्राई ने लागू करके आप सभी के लिए आपके काम को आसान बना दिया है. 

तो मैं आपको दे रहा हूँ वो जानकारी जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करवा सकते हैं दुसरे टेलिकॉम कंपनी में काफी आसानी से … उसके लिए आप निचे के स्टेप्स को फॉलो करें.

मोबाइल नंबर कैसे Port करवाएं एक नेटवर्क से दुसरे में

चरण 1: आप जिस भी मोबाइल नंबर को पोर्ट करवाना चाहते हैं उस नंबर से 1900 पर PORT और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर लिखकर सेंड कर दें.  उदाहरण: ‘PORT 98xxxxxxxx’ भेंजें 1900 पर. 

चरण 2: जब आप ये मेसेज सफलतापूर्वक भेज देंगे तो आपको एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे एक कोड होगा जिसे UPC यानि की Unique Porting Code कहा जाता है. जिसे आपको उस कंपनी को देना है जिस नयी टेलिकॉम कम्पनी में आप जाना चाहते हैं. यानि जब आप उस नए सिम वाले शॉप में जायेंगे तो आपसे ये UPC कोड माँगा जायेगा. 

आपको बता दें की इसकी वैलिडिटी सिर्फ 15 दिन होती है और जब आप ये कोड और जरुरी डॉक्यूमेंट (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता आईडी, या पैन कार्ड) नयी कंपनी को देते हैं तो 7 दिन के अन्दर आपको नए कम्पनी में पोर्ट कर दिया जाता है.

आपको नयी कंपनी का एक नया सिम प्रदान किया जायेगा लेकिन आपका नंबर पुराना वाला ही होगा.

जब तक आपका नया वाला सिम चालू नहीं हो जाता है तब तक आप अपना पुराना वाला ही सिम अपने मोबाइल में रख सकते हैं और ये सही से काम करता रहेगा और जिस दिन ये काम करना बंद कर दे उस दिन आप अपना नया वाला सिम लगा लें और ये बाला आपका अब नया सिम होगा आपके पुराने वाले नंबर के साथ.

मोबाइल नंबर कैसे Port करवाने के कुछ सर्त हैं..

  • आपका सिम 90 दिन पुराना होना चाहिए.
  • आपने पुराना वाले सिम में कोई लोन नहीं रखा हो. यदि आप पोस्ट-पेड ग्राहक हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आपने अपने अंतिम बिल के अनुसार सभी बकाया राशि का भुगतान किया है.
  • आप अपने ही सर्किल में मोबाइल नंबर पोर्ट करवा सकते हैं.
  • यदि आप प्रीपेड ग्राहक हैं, तो कृपया ध्यान दें कि पोर्टिंग के समय टॉकटाइम की शेष राशि, यदि कोई हो, तो समाप्त हो जाएगी.

तो इस तरह आप काफी आसानी से अपने पुराने मोबाइल नंबर को रखते हुए दुसरे कंपनी में जा सकते हैं या पोर्ट करवा सकते हैं.

आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी.

अच्छी लगने पर इसे शेयर जरुर करें… शेयरिंग बटन पोस्ट के निचे है.

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

14 Comments

Leave a Comment