Full Form Full Form in Hindi Hindi Full Form

NDA Full Form In Hindi

Written by Writer Team

Table of Contents

NDA Full Form:- NDA फुल फॉर्म क्या है, क्या आपको इसके बारे में पता है की NDA का फुल फॉर्म क्या होता है, क्या आप सभी जानते हैं की NDA क्या है, या किसे कहते हैं. तो अगर आप इन्ही सबालों का जबाब दुंद रहे हैं तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए है. क्योंकि इस पोस्ट में आपको NDA के फुल फॉर्म के साथ इसके बारे में और भी जानकरी दिया जा रहा है.

ऐसे तो हम सभी ने NDA का नाम तो जरुर सुना होगा लेकिन उसपर ध्यान नहीं दिया होगा की NDA क्या है, बता दें की NDA दो प्रकार का होता है जो आपको इस पोस्ट में बताया जा रहा है. और इसके साथ ही इससे जुड़ी जानकरी भी आप सभी को दिया जा रहा है. तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

NDA Full Form – (National Defence Academy)

आप सभी को बता दें की NDA का फुल फॉर्म National Defence Academy होती है और इसके हिंदी में (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) कहते हैं. दोस्तों अगर आप NDA Exam को पास कर लेते हाँ तो आप भारत की तीनो सेनाओं बायु सेना, थल सेना और जल सेना में सर्विस करना का मौका पा सकते हैं, और NDA दुनिया की पहली त्रिकोणीय सेवा अकादमी है.

बता दें की National Defense Academy दुनिया की पहली त्रिकोणीय सेवा अकादमी मना जाता है, और इस एग्जाम में पास होने बाले सभी छात्र बड़ी आसानी के साथ भारत के तीनो सनाओं में से किसी एक सेना में जाने का मौका भी पा सकते हैं. इस तरह का exam केवल हमारे India में ही होता है और कही नहीं, कहने का मतलब यह है की इस तरह का exams और कोई अन्य देश conduct नहीं करता.

NDA की स्थापना 7 दिसंबर 1954 को की गई थी और इसका परिसर खड़कवासला में स्थित है जो पुणे महाराष्ट्र के पास स्थित है यह परिषद लगभग 28.4 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

NDA का प्रबेश परीक्षा है, जो भारत के सबसे तिन लोकप्रिय Services Army, Navy और Year Force में जाने से पहले एक एग्जाम लिया जाता है जिसे हम NDA कहते हैं. अगर आप भारत की सेवा के लिए Land-Force, Indian Army, Indian Air Force, Navy में जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले NDA परीक्षा को पास करना होगा. NDA की परीक्षा साल में दो बार UPSC द्वारा आयोजित किया जाता है. लेकिन इस परीक्षा में बैठने के लिए कुछ शर्ते होती है, यानि Candidate के पास कुछ खास योगता होनी चाहिए.

NDA क्या है.

अगर आप में देश की सेवा करने का जज्बा है और आप अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं या आप Armay में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए NDA एक बेहतरीन बिकल्प है. यहाँ पर हम आपके जानकारी के लिए बता दें की NDA Officer बनने के लिए सिर्फ दिमाग ही नहीं आपकी Physical Fitness भी अच्छी होनी चाहिए, और इसके लिए आपका NDA Physical Fitness Test भी होता है. जिसे क्लियर करना जरुरी होता है, तभी आप NDA ज्वाइन कर सकते हैं. आज के समय में बहुत ऐसे Students हैं जो NDA में अपना करियर बना रहे है लेकिन बहुत से Students को NDA परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके बारे में सही से पता भी नहीं होता है इसके कारन वे पीछे रह जाते है.

NDA Exam के लिए योग्यता

यहाँ पर आप सभी को NDA Exam देने के लिए आपके पास क्या योगता होना चाहिए इसके बारे में बताया जा रहा है. अगर किसी भी छात्र इसके एग्जाम के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो उन सभी को यह जानना बहुत जरुरी है की इसके एग्जाम के पहले बह कौन सी योगता है जिसके आधार पर इसमें सम्मिलित होने का मौका दिया जाता है. अगर इनमे से आप में किसी भी चीज की कमी होती है तो फिर इसका Exam आप नहीं दे सकते हैं.

  • NDA Exam देने के लिए जो Candidate 10+2 यानि की Inter स्ट्रीम के साथ Physics Chemistry और Math में 60% से ऊपर आपका मार्क्स है तो वे इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. और यह योगता Indian Air Force और Navy के लिए अनिबार्य है. जबकि Army Force के लिए इसकी जरुरत नहीं होती है लेकिन 12th पास होना जरुरी होता है.

तो फ्रेंड्स आप सभी को NDA के एजुकेशन के बारे में यहाँ पर जानकारी दिया गया, और इसके बाद आप सभी को इसके बारे में एक जानकारी और है जो आप सभी के साथ शेयर किया जा रहा है. बो भी आपके लिए बहुत मह्त्ब्पूर्ण हो सकता है.

NDA. (National Democratic Alliance)

NDA Full Form – National Democratic Alliance होता है और इसे हिंदी में (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) कहते हैं.

1. National Democratic Alliance:- यह भारत के विभिन्न राजनीतिक पार्टी का एक समूह है जिसमे कई पार्टी को मिलाकर एक गठबंधन की सरकार बनाया जाता है, और इसमें बिभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों को मिलाकर एक ऐसा गठबंधन तैयार किया जाता है जो राष्ट्रीय स्तर पर चुनाब लड़ सके.

2. एनडीए में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कौन सी है?
भारतीय जनता पार्टी

3. एनडीए की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
वर्ष 1998 में

4. एनडीए की स्थापना किसने की थी?
भारतीय जनता पार्टी ने

5. एनडीकी स्थापना केसमय इसमें कितनी राजनीतिक पार्टियां शामिल थी?
13

6. एनडीए की स्थापना के बाद इस गठबंधन से आने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
अटल बिहारी वाजपेयी

7. एनडीए की स्थापना के बाद इसके अंतर्गत बनने वाली प्रथम सरकार कब से कब तक चली?
वर्ष 1998 से 2004 तक

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

Leave a Comment