App

RozDhan App क्या है, इससे पैसे कैसे कमायें ?

Written by Writer Team

Table of Contents

Hello Friends, आपने अभी तक RozDhan के बारे में जरुर सुना होगा यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो. यदि नहीं सुना तो आज के इस पोस्ट में RozDhan के बारे में पूरी जानकारी आप सभी को दी जाएगी और ये भी बताया जायेगा कि किस तरह आप इसके द्वारा ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो बिना कोई हार्ड वर्क किये.

वैसे तो आज कल बहुत सारे एप हैं जिनके द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है लेकिन हम उन एप्प के बारे में आप सभी के साथ शेयर करना चाहते हैं तो जो विश्वसनीय है और जिसके द्वारा वास्तव में पैसे कमाया जा सकता हैं.

यह एक विडियो शेयरिंग एप्प है जो आपको विडियो शेयर करने के पैसे देता है और इसके अलावे आप RozDhan के जरिये Refer करके भी पैसे कम सकते हैं इसके refer and earn प्रोग्राम के जरिये जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी जाएगी.

ये एक रियल एप्प है जिसके जरिये आप रियल पैसे कमा सकते हैं और साथ ही इसे दुसरे के साथ भी शेयर करके आप पैसे कमा सकते हैं.

मैं RozDhan App Review के बारे में लिखने जा रहा हूँ जो Google Play Store  से आपके द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है या फिर इसका डायरेक्ट डाउनलोड लिंक मैं निचे के बटन में दे रहा हूँ.

बहुत से लोग स्मार्टफोन का उपयोग सिर्फ इंटरनेट पर सर्फ करने, वीडियो देखने और टाइम पास करने के लिए, गेम खेलने जैसी चीजों के लिए उपयोग करते हैं लेकिन यदि आप इसका सही उपयोग करें तो आप इसके द्वारा ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं.

बहुत सारे ऐसे एप्प हैं जो आपको आपके फ़ोन में एप्प इनस्टॉल कर उपयोग करने के पैसे देते हैं और उन्ही में से एक के बारे में मैं आज चर्चा करना जा रहा हूँ.

RozDhan App के बारे में:

मार्केट में बहुत कम समय में एक अलगे पहचान बनाने बाले एप्प RozDhan के बारे में जानना आप सभी के लिए बहुत जरुरी है. आप RozDhan के जरिये आसानी से पैसे कम सकते हैं और या आप सभी के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.

यह एंड्रॉइड एप्लिकेशन हमारे आसपास होने वाली नवीनतम घटनाओं और समाचारों को अपडेट करके लोगों का मनोरंजन करने के लिए शुरू किया गया था जिसे और भी विस्तार किया जा रहा है और अब इस पर विडियो शेयरिंग का आप्शन भी उपलब्ध है.

साथ ही यह इस लिए भी और जाना जाता है क्योंकि ये अपने यूजर को ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका भी देता है.

RozDhan App के Features

ये बेहतरीन एप्प आप सभी के लिए हिंदी, इंग्लिश और तेलेगु जैसी भाषाओँ में उपलब्ध है जिसपर इन सभी भाषाओँ में आप सभी को विडियो देखने का अवसर मिल जाता हैं और साथ ही न्यूज़ पढने का भी.

RozDhan हर एक केटेगरी को अलग अलग किया गया है ताकि आप अपने मूड के अनुसार कोई भी विडियो या न्यूज़ देख सकते हैं.

और निश्चित रूप से आप इसके जरिये पैसे तो जरुर कमा सकते हैं.

RozDhan App Download कैसे करें ?

आप RozDhan को निम्न प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप १. सबसे पहले निचे के लिंक पर क्लिक करें और गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड कर लें.

स्टेप २. इसके बाद आप इस एप्प को अपने फ़ोन में ओपन करें और इसका उपयोग करना शुरू कर दें.

यदि आप इसके द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस पर एक अकाउंट बनाना होगा जो कि आप एप्प खोलते के साथ ही कर सकते हैं…

इसके लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करें….

RozDhan Se Paise Kamayen

स्टेप १. अपने फ़ोन में इस एप्प को ओपन करें. यहाँ पर आपको होम पेज पर ही एक बैनर मिल जायेगा कि 25 रूपये प्राप्त करने के लिए अपने नंबर या फेसबुक या जीमेल से लॉग इन करें. साइन अप करने के साथ ही आपके अकाउंट में 25 रूपये शो होने लगेंगे.

स्टेप २. 25 रूपये और फ्री में प्राप्त करने के लिए Earn More Option पर जाकर क्लिक करें और निचे दिए गये कोड को वहां पर कॉपी करके पेस्ट कर दें. अब आपका टोटल बैलेंस 50 रूपये हो जायेगा.

Code = 06XD76

स्टेप ३. अब इसके जरिये और पैसे कमाने के लिए आप इस एप्प को अपने दोस्तों, या जानकारों के साथ शेयर कर सकते हैं और जो भी आपके कोड का उपयोग करके इस एप्प पर अकाउंट बनायें उसके लिए आपको 1500 coins यानि की 6 रूपये दिए जायेंगे.

इस तरह आप जयादा से ज्यादा इसे शेयर करके और पैसे कमा सकते हैं यदि आप अपने refer कोड को दुसरे के साथ शेयर करते हैं तो.

आपको यहाँ पर बता दें कि इस प्रकार करने के बाद यदि आपके अकाउंट में टोटल 200 रूपये जमा हो जाते हैं तो आप इसे अपने paytm वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते हैं और इस तरह आप इस से जितना चाहें उतना शेयर करके और भी पैसे कमा सकते हैं.

तो आप भी अपने पहने में इस एप्प को डाउनलोड करें और ऑनलाइन कमाना आज से ही शुरू कर दें.

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

Leave a Comment