Download Hindi Tricks How To WhatsApp

एक Phone में 2 WhatsApp कैसे चलायें ?

Written by Writer Team

Table of Contents

How To Use Two WhatsApp In One Phone In Hindi

Hi Friends, WhatsApp Text सन्देश, Images या Video भेजने के लिए चुनिन्दा एप्लीकेशनों में से एक है.

आप इसके द्वारा काफी आसानी से किसी के Number पर जो WhatsApp उपयोग कर रहा होता है, Messages, Videos या Images भेज सकते हैं. इसके आसान Features के लिए आज ये काफी लोकप्रिय हो चूका है. वैसे तो आज कल लगभग सभी स्मार्टफोन में WhatsApp पहले से ही Install होता है अगर नहीं भी तो इसे सभी जल्द ही Download कर लेते हैं.

जैसा कि आज कल सभी फ़ोन दो सिम वाले होते हैं इस कारण हमारे पास दो मोबाइल Numbers होते हैं. हो सकता है हम एक नंबर Personal तथा दूसरा Official के लिए उपयोग करते हों पर हमारे पास सिर्फ एक ही WhatsApp उपयोग करने का साधन होता है और दूसरा नंबर से WhatsApp न चलने की कमी हमेशा खलती है.

How-To-Use-2-WhatsApp-in-One-Phone-in-Hindi-2016

आप सभी को दो WhatsApp न चलने की कमी खलती होगी. तो हमने सोचा कि क्यों न आपकी ये परेशानी भी Solve की जाये. इस लिए हम आये सबसे Latest Trick लेकर जिसमे हम आपको बताएँगे की कैसे आप एक ही मोबाइल में दो WhatsApp चला सकते हैं वो भी एक साथ (How To Use Two WhatsApp In One Android At One Time). है न मजेदार ?

मैं यहाँ पर आपको Step By Step ये Hindi Tricks: How To Use 2 WhatsApp In One Phone बताने जा रहा हूँ.

How To Use 2 WhatsApp In One Phone In Hindi

GBWhatsApp Step 1> सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर यहाँ क्लिक करके GBWhatsApp का लेटेस्ट APK File डाउनलोड करें. (Updated October 2017)
Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalayen Hindi Me
GBWhatsApp Step 2> अब GBWhatsApp का लेटेस्ट APK File डाउनलोड हो जाने के बाद इस पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में Install करें. सहायता के लिए निचे का Figure देखें. इसके अगले स्टेप में इसे Launch करके “Agree and Continue” पर क्लिक करें.

How-To-Use-2-WhatsApp-in-One-Phone-in-Hindi-2016
How-To-Use-2-WhatsApp-in-One-Phone-in-Hindi-2016

GBWhatsApp Step 3> अब निचे दिख रहे Figure के अनुसार अपना दूसरा बाला Mobile Number लिखें अर्थात अपना नया नंबर जो आप उपयोग करना चाहते हैं.

How-To-Use-2-WhatsApp-in-One-Phone-in-Hindi-2016

GBWhatsApp Step 3> अब आपके नंबर पर एक Verfication Code आएगा जो स्वतः GBWhatsApp के द्वारा पहचान कर लिया जायेगा. और अगर पहचान नहीं कर पाया तो एक GBWhatsApp के द्वारा Voice Call करने का एक Option दिया जायेगा इस पर क्लिक करें और Voice Call के द्वारा बताये गए 6 अंक के नंबर को लिखकर इसे Verify करें.

GBWhatsApp Step 4> अब इसमें निचे के Figure के अनुसार अपना नाम लिखें तथा Next पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको Restore करने का Option दिया जायेगा. इसे Skip कर दें क्योंकि आप नया वाला नंबर उपयोग कर रहे हैं.

How-To-Use-2-WhatsApp-in-One-Phone-in-Hindi-2016

GBWhatsApp Step 5> अब Continue पर क्लिक करके अपने Contacts को Add कर सकते हैं और अपने दोस्तों की साथ नए नंबर के साथ भी Chat कर सकते हैं.

How-To-Use-2-WhatsApp-in-One-Phone-in-Hindi-2016

अब आपके Homepage पर दो WhatsApp Option दिखेगा. इस प्रकार आपने सफलतापूर्वक अपने Android में दो WhatsApp Install कर लिया है (You Have Successfully Install Two WhatsApp In One Android).

How-To-Use-2-WhatsApp-in-One-Phone-in-Hindi-2016

Tips: अपने दोनों WhatsApp Icon को अपने इच्छानुसार Rename कर लें तथा इस पर बारी बारी से Tap करके दोनों WhatsApp का Use करें.

आपको दोनों WhatsApp से नोटीफिकेशन प्राप्त होगा तथा दोनों से एक ही साथ Message भेज पाएंगे.

अब अपने मोबाइल में दो WhatsApp का आनंद उठायें तथा इसे अपने दोस्तों के साथ Share करके उन्हें भी इस Hindi Tricks: How To Use Two WhatsApp In One Android के बारे में जानकारी दें.

Advantage Of Using 2 WhatsApp In One Phone By This Trick

इस Hindi Tricks के द्वारा एक मोबाइल में दो WhatsApp उसे करने के बहुत फायदे हैं जो मैं निचे बता रहा हूँ.
#1 आपको अपना मोबाइल Root नहीं करना पड़ेगा.

#2 आपके स्मार्टफोन में कोई Problem नहीं होगा क्योंकि इसमें आप सिर्फ एक App डाउनलोड करते हैं कोई Settings नहीं बदलना पड़ता है.


#3 हमने Latest GBWhatsApp डाउनलोड करने का लिंक (Download Link Of GBWhatsApp) दिया है इसलिए इसे तुरंत अपडेट नहीं करना पड़ेगा.

  1.  अपना WhatsApp Information फेसबुक के साथ शेयर होने से बचाएं !
  2. जानें WhatsApp Star Message के बारे में विस्तार से !
  3. Google URL Shortener क्या है ? ( In Hindi )

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

4 Comments

Leave a Reply to Anonymous X