Computer WhatsApp

अपने Computer पर WhatsApp कैसे उपयोग करें ?

Written by Writer Team

Table of Contents

How To Use WhatsApp On PC or Laptop In Hindi

Apne Computer Ya Laptop Par WhatsApp Kaise Upyog Karen Jankari Hindi Me
Hi Friends, WhatsApp आज का सबसे लोकप्रिय Android App में से एक है और इसे लगभग सभी इन्टरनेट उपयोग करने वाले लोग इसका उपयोग करते हैं.
इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इससे संबंधीत कई सारे सवाल पूछे जाते हैं जिनमे से एक है “क्या हम WhatsApp को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर चला सकते हैं ?
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो निश्चित रूप से आप भी जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर में WhatsApp कैसे चलाया जाये.
मैं WhatsApp से संबंधित ढेर सारे पोस्ट पहले ही पब्लिश कर चूका हूँ जिन्हें आप निचे बारी बारी से पढ़ सकते हैं ~

मैं इस पोस्ट में आप सभी को बताऊंगा की आप किस तरह अपने कंप्यूटर या PC में WhatsApp का प्रयोग कर सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं .
तो आइये जानते हैं की कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाया जाता है ?

How To Use WhatsApp On PC or Laptop In Hindi

Apne Computer Ya Laptop Par WhatsApp Kaise Upyog Karen Jankari Hindi Me
STEP 1. सबसे पहले अपना WhatsApp को खोलें.
STEP 2. अब ऊपर के दायें कोने में स्थित मेनू ( लगातार तीन बिंदु ) पर क्लिक करें.

STEP 3. आपके सामने निचे के फिगर जैसा मेनू बार खुलेगा जिसमे से आपको WhatsApp Web पर क्लिक करना है.

STEP 4. इसके बाद आपको निचे के जैसा स्क्रीन प्राप्त होगा.

STEP 5. अब आप अपने कंप्यूटर से web.whatsapp.com पर Visit करें.

STEP 6. यहाँ पर आपको एक QR Code प्राप्त होगा जिसे आप अपने WhatsApp एप्प से स्कैन करें.

STEP 7. आप जैसे ही इसे स्कैन करेंगे आपके कंप्यूटर पर WhatsApp खुल जायेगा जिसमे सब कुछ (Contact, Media Etc ) होगा जो आपके अभी मोबाइल में है.

इसके बाद आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अनलिमिटेड WhatsApp का आनंद उठा सकते हैं.
NOTE : ध्यान रखें कि आपको अपने कंप्यूटर में WhatsApp उपयोग करते रहने के लिए आपका मोबाइल तथा कंप्यूटर दोना एक्टिव इन्टरनेट कनेक्शन से जुड़ा रहना चाहिए.

तो दोस्तों, ये थी वो जानकारी जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर तथा लैपटॉप में भी WhatsApp का उपयोग कर सकते हैं काफी आसान तरीके से.

आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 
 
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

6 Comments

Leave a Reply to hindi gane download karen aur sune yahan se X