Hindi Tricks SIM

Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Docomo का Loan Number या USSD Codes (In Hindi)

Written by Writer Team

Table of Contents

Loan Nubers Of Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Docomo In Hindi

Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Docomo Ka Loan Number Kya Hai

Hello Friends, क्या आपके साथ ऐसा होता है कि आपको किसी से महत्वपूर्ण कॉल करना हो और आपका बैलेंस ख़त्म हो चूका हो या फिर आपको इन्टरनेट पर कुछ महत्वपूर्ण चीज सर्च करना हो और आपका इन्टरनेट पैक ख़त्म हो चूका हो.

ऐसे में ये पोस्ट आपके लिए ये पोस्ट काफी मददगार साबित होने बाली है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप सभी को लगभग सभी सिम के वो USSD कोड्स बताऊंगा जिसके द्वारा आप काफी आसानी से बहुत कम समय में लोन ले सकते हैं टॉक टाइम का या फिर इन्टरनेट पैक का.

लगभग सभी टेलिकॉम कंपनी जैसे कि Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Docomo इत्यादि अपने यूजर को सुविधा देते हुए लोन लेने की सुविधा देता है ताकि एमरजेंसी में आप इसका उपयोग कर फायदा उठा सकें.

ऐसे में आपको ये जानना जरुरी है कि आखिर Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Docomo इत्यादि में टॉक टाइम लोन या इन्टरनेट पैक लोन कैसे ले सकते हैं.

आपको बता दें कि कोई भी टेलिकॉम कंपनी आपको लोन तब देती है जब आपको सिम में प्रयाप्त बैलेंस नहीं होता है और इसके साथ ही जब आप अपने सिम में रिचार्ज कर लेते हैं तो आपको लोन दिया हुआ पैसा कंपनी वापस काट लेती है और इसके साथ ही 20% एक्स्ट्रा भी.

ये जानकारी ले लेने के बाद आपको कभी भी किसी भी टेलिकॉम कंपनी जैसे Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Docomo से लोन लेने की जरुरत पड़ती हैं तो निचे दिए गए लोन नंबर से आप काफी आसानी से लोन ले सकते हैं.

तो आइये जानते हैं कि किस पारकर आप Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Docomo में लोन ले सकते हैं और इनके लोन नंबर और USSD Codes क्या हैं.

Loan Nubers Of Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Docomo In Hindi

बारी बारी से देखते हैं सभी टेलिकॉम कंपनी का लोन नंबर और लोन लेने की प्रोसेस को.

Vodafone Loan Number क्या है ?

वोडाफ़ोन में Talktime Loan लेने के लिए आप निचे के USSD Code को अपने फ़ोन में टाइप करें और प्रोसेस को फॉलो करें. इस प्रकार आपके वोडाफोन नंबर पर यदि बैलेंस नहीं है तो उस पर 5 रूपये का बैलेंस आ जायेगा जो बाद में जब आप रिचार्ज करवाएंगे तो 6 रूपये काट लिया जायेगा.

वोडाफोन के इस ऑफर को छोटा क्रेडिट के नाम से भी जाना जाता है.

*111*1*3#

इसके अलावे यदि आप चाहें तो SMS भेज कर भी टॉक टाइम लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको अपने वोडाफोन नंबर से CREDIT लिखकर भेज देना होगा 144 पर.

इस प्रकार भी आप अपने वोडाफोन नंबर पर छोटा क्रेडिट का लोन ले सकते हैं.

VODAFONE INTERNET LOAN NUMBER

और अब यदि आप अपने वोडाफोन नंबर पर Internet Loan लेना कहते हैं तो उसके लिए आपको अपने फ़ोन में निचे का USSD Code टाइप करना होगा और कन्फर्म कर देना होगा. इस प्रकार आपके नंबर पर 30MB 3G डाटा दे दिया जायेगा. इसके अलावे आप SMS से भी इस ऑफर को ले सकते हैं उसके लिए आपको ICREDIT लिखकर 144 पर भेजना होगा. इसकी वैधता 1 दिने की होगी.

*111*1*3#

बताते चलें की जब आप अपने नंबर पर रिचार्ज करवा लेंगे तो आपके नंबर से ऊपर के इन्टरनेट पैक लोन के लिए 10 रूपये काट लिए जायेंगे.

तो ये थी वोडाफोन का लोन नंबर और USSD Code जिसके द्वारा आप लोन ले सकते हैं.

Airtel Loan Number क्या है ?

Airtel में Talktime Loan लेने के लिए आप निचे के USSD Code को अपने फ़ोन में टाइप करें और प्रोसेस को फॉलो करें. इस प्रकार आपके Airtel नंबर पर यदि बैलेंस नहीं है तो उस पर 10 रूपये का बैलेंस आ जायेगा जो बाद में जब आप रिचार्ज करवाएंगे तो 12 रूपये काट लिया जायेगा.

*141*10#

इसके अलावे यदि आप चाहें तो 52141 पर कॉल करके भी ये लोन ले सकते हैं.

AIRTEL INTERNET LOAN NUMBER

और अब यदि आप अपने Airtel नंबर पर Internet Loan लेना कहते हैं तो उसके लिए आपको अपने फ़ोन में निचे का USSD Code टाइप करना होगा और कन्फर्म कर देना होगा. इस प्रकार आपके नंबर पर 50MB 3G डाटा दे दिया जायेगा

*141*567#

बताते चलें की जब आप अपने नंबर पर रिचार्ज करवा लेंगे तो आपके नंबर से ऊपर के इन्टरनेट पैक लोन के लिए 15 रूपये काट लिए जायेंगे.

Idea Loan Number क्या है ?

अपने आईडिया नंबर से डायल करें…

Rs 4 Talk Time के लिए *444#

Rs 5 Talk Time के लिए *165*5#

Rs 10 Talk Time के लिए *150*10#

Rs 20 Talk Time के लिए *150*20#

ऊपर के कोड को अपनी जरूरत अनुसार इंटर करके अपने आईडिया सिम में आप लोन ले सकते हैं.

इसके अलावे आप आईडिया सीमे में इन्टरनेट लोन लेने के लिए डायल करें…

25MB 2G Data के लिए *150*06#

35MB 3G Data के लिए *150*333#

Jio Loan Number क्या है ?

आपको बता दें की जिओ अभी को भी लोन नहीं देती है इसलिए अभी इसका कोई भी लोन नंबर या USSD CODES नहीं है.

Aircel Loan Number क्या है ?

Aircel में 10 रूपये का टॉक टाइम लोन लेने के लिए आप डायल करें *414# या फिर आप 12880 पर कॉल भी कर सकते हैं.

इस प्रकार आपको 10 रूपये का टॉक टाइम लोन दे दिया जायेगा जिसके लिए आपको बाद में 12 रूपये चार्ज किये जायेंगे.

Docomo Loan Number क्या है.

अपने Docomo सिम में लोन लेने के लिए आप डायल करें *444# या *369# और इसके बाद अपने डोकोमो नंबर पर लोन ले सकत हैं अपनी जरुरत अनुसार.

Reliance Loan Number क्या है ?

यदि आप अपने Reliance नंबर पर लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने फ़ोन से डायल कर सकते हैं  *141*5# और इस प्रकार आपको 5 रूपये का लोन दिया जायेगा.

Rs 10 Talk Time के लिए आप अपने फ़ोन से डायल करें *141*10#

तो ये थी आपके लिए बेहतरीन जानकारी जिसके द्वारा आप किसी भी सिम में लोन नंबर के जरिये लोन ले सकते हैं.

आपको बता दें BSNL, Telenor Or Jio अभी तक कोई भी लोन नहीं देते हैं इस लिए आपको इसका कोई भी लोन नंबर नहीं मिलेगा.

आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 
 
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

8 Comments

Leave a Reply to akshay X