Table of Contents
Best Password Manager Free In Hindi
Hi Friends, आज के डिजिटल युग में Password एक अभिन्न अंग बन चूका है. हम प्रतिदिन इन्टरनेट पर तरह तरह के साईट पर जाकर अपना अकाउंट बनाते हैं.
ऐसे में सभी पासवर्ड को याद रखना बहुत ही मुश्किल काम है. साथ ही अगर हम सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड रखेंगे तब भी ये हमारे लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. क्योंकि ऐसा करने से एक अकाउंट हैक होने पर आपका सारा अकाउंट हैक हो जायेगा.
यही नहीं अगर आप अपने अकाउंट के लिए आसान से पासवर्ड रखेंगे तो ये किसी के लिए भी गेस करना काफी आसान है और जटिल पासवर्ड आप याद नहीं रख पाएंगे.
ऐसे में आज आप सभी के लिए एक बहुत ही पोस्ट लेकर मैं प्रकाश एक बार फिर से आप सभी के इस बड़ी समस्या का समाधान करने बाला हूँ.
मैं आज आप सभी को कुछ Best Password Manager के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग करने से आपको पासवर्ड याद रखने की बिलकुल ही जरुरत नहीं है और ये बिलकुल सुरक्षित है.
आज मैं आपको उन Best Password Manager के बारे में बताऊंगा जो न सिर्फ आपको पासवर्ड को सुरक्षित रखें बल्कि जब आपको इसकी जरुरत होगी वो खुद से आपके लिए पासवर्ड फिल करेंगे.
इतना ही नहीं आप इन Best Password Manager का उपयोग करके एक सिक्योर पासवर्ड भी गेनेरेट कर सकते हैं. जो बिलकुल ही सिक्योर होगा और किसी के समझने से बिलकुल बाहर होगा.
आप इन Best Password Manager का उपयोग अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों में कर सकते हैं ताकि किसी भी समय इसकी जरुरत पड़ने पर आप आसानी से इसका उपयोग कर सकें.
तो आइये जानते हैं Top Best Password Manager के बारे में विस्तार से हिंदी में >>
Best Password Manager Free In Hindi
वैसे तो मैं आपको उन सभी Best Password Manager के बारे में बताऊंगा जो अपने आप में बेहतरीन और सिक्योर हैं लेकिन जिसके बारे में मैं सबसे पहले बात करने जा रहा हूँ वो Password Manager यूनिक है.
इसके अच्छे फीचर के हम कायल हो चुके हैं और सबसे बड़ी बात है कि ये बिलकुल फ्री है. ( आप चाहें तो Premium Version का उपयोग करके इसे और बेहतरीन बना सकते हैं )
मैं इसका उपयोग अपने लिए भी करता हूँ और यही कारण है कि मैं आपको इसमें एक ट्रिक्स भी बताऊंगा जिससे इसका Premium Version आप पुरे एक महीने के लिए बिलकुल फ्री में उपयोग कर सकते हैं. ( इसका फ्री वर्शन Lifetime के लिए फ्री है )
तो इस Best Password Manager का नाम है LastPass [ Free & Premium ]
1. LastPass [ Free & Premium ]
LastPass एक बहुत ही बेहतरीन Password Manager है जो अभी तक के टॉप स्थान पर है. यानी कि यदि ये आपके पास है तो आपको कोई और Password Manager की जरुरत नहीं पड़ेगी.
ये हमारे कंप्यूटर, मोबाइल, Browser सभी के लिए एप्लीकेशन के साथ उपस्थित है और जैसा की हमने बताया की ये बिलकुल फ्री है.
आप इस Password Manager के द्वारा पासवर्ड Generate कर सकते हैं, इसे सेव कर सकते हैं, सिक्योर नोट बना सकते हैं. इसके अलावे इसमें और भी बेहतरीन फीचर उपलब्ध हैं.
इसका Chorme Extension इसे और आसान बना देता है.
जैसा की मैंने बताया की मैं आपको इसका एक महीने के लिए Premium Version फ्री में उपलब्ध करवाऊंगा.उसके लिए आप LastPass Premium पर क्लिक करके Sign Up कर लें.
आपको Sign Up के बाद ही पुरे एक महीने के लिए Free Premium Version Access मिल जायेगा. जिसके ख़त्म होने के बाद या तो आप इसका फ्री वर्शन पुरे जिंदगी के लिए उपयोग कर सकते हैं या फिर इसका Premium वर्शन खरीद सकते हैं जो इस बेहतरीन Password Manager के लिए बहुत कम दाम है.
2. 1Password [ Free & Paid ]
ये भी एक अच्छा Password Manager है जिसका उपयोग या तो आप फ्री में कर सकते हैं या फिर इसे बहुत ही कम दाम के लिए खरीद सकते हैं.
इस Password Manager के भी एप्लीकेशन कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि के लिए उपलब्ध हैं.
इसे यहाँ से क्लिक करके डाउनलोड कर लें 🙂Download Now
3. Dashlane [ Free & Paid ]
Dashlane भी अच्छे Password Manager में से एक है इसका भी उपयोग आप अपने अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए कर सकते हैं.
ये भी अनेक फीचर के साथ आता है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं.
ये भी बिलकुल फ्री है या फिर इसको आप बेहतरीन उपयोग के लिए खरीद सकते हैं जिसमे आपको काफी ज्यादा फीचर मिलेगा.
इसे यहाँ से क्लिक करके डाउनलोड कर लें 🙂Download Now
4. True Key [ Free ]
ये Password Manager अपने बेहतर लुक के लिए जाना जाता है. ये एक छोटा ब्राउज़र एक्सटेंशन है जिसे आप डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं.
सबसे बड़ी बात है कि ये बिलकुल फ्री है आपको इसके लिए कुछ भी पे नहीं करना है.
इसे यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
तो दोस्तों, ये थी कुछ Best Password Manager की लिस्ट जिसमे हमने बताया की आप इसका उपयोग करके अपने लाइफ को आसान तथा सिक्योर बना सकते हैं.
ध्यान रखें कि आपको सभी Password Manager को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है.
आप अपनी इच्छानुसार इसमें से Best Password Manager का चुनाब कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं.
जैसा की हमने शुरू में ही बताया कि हमारे नजर में सबसे Best Password Manager LastPass है तो आप इसे एक बार जरुर Try करें. आप भी इसके कायल हो जायेंगे.
धन्यवाद इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी तथा फायदेमंद लगी तो इसे अपने अच्छे दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. Sharing Button पोस्ट के निचे है.Keep Sharing, Because Sharing is Sexy 😛जरुर पढ़ें :-
- Mobile Number से आधार कैसे लिंक करें OTP के द्वारा
- Mobile Screen को कैसे रिकॉर्ड करें ( In Hindi ) – Top 2 Recorder
- दुसरे Computer या Mobile में Log In Facebook को Log Out कैसे कर्रें ?
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
PARNAM –
JI HAME YAH BAAT BATAI KI ME WINDOW ME JAB START HOTA HAI TOH USME WELCOME LIKH KAR AATA HAI USE KAISE CHANGE KARE
Presentation achha thha but aapne upper side keyword spamming krdi. (Best Password Keyword) likh ke. Agar aap ek do baar hi likhte to achha rahta, Google bhi smjhdar ho gaya h.
Keep up with good work.
nice post. i really liked it and used some best password manager like LastPass. My APK Site
TikTok APK
Call of Duty APK