Table of Contents
How To Delete Instagram Account In Hindi
Instagram Account Kaise Delete Kare, Puri Jankari
Hi Friends, इस इन्टरनेट युग में आज कल लगभग सभी सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं. सोशल मीडिया के द्वारा आप अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों से ऑनलाइन जुड़े होते हैं.
सोशल मीडिया कभी आप सभी के लिए मनोरंजन का साधन बनती है तो कभी कभी ये आपके लिए ये हानिकारक भी साबित होती है. ऐसे में जरुरी होता है कि आप इससे छुटकारा पायें और इन्हें कुछ समय या सदा के लिए डिलीट कर दें.
सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया फेसबुक के द्वारा ही एक और प्रसिद्ध सोशल मीडिया है Instagram. Instagram पर आप अपना Photos शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों का फोटो देख सकते हैं और उन पर लाइक और कमेंट कर सकते हैं.
वैसे तो ये आप सभी के लिए काफी बेहतरीन है लेकिन किसी भी कारन यदि आपको इसे डिलीट करने की जरुरत पड़ती है तो इस पोस्ट में आप सभी को इसकी पूरी जानकारी हिंदी में दी जाएगी.
तो आइये जानते हैं कि किस तरह ….
आप अपना Instagram अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
How To Delete Instagram Account In Hindi
अपने Instagram अकाउंट को डिलीट करने के दो तरीके हैं.
पहला कि आप इसे कुछ समय के लिए Disable कर दें > इसमें आप अपने Instagram अकाउंट को कुछ समय यानि Temorarily Disable कर सकते हैं जिससे कि आपका अकाउंट Instagram पर न दिखे तथा आपके द्वारा किये गए लाइक और कमेंट भी न दिखे. आपको बता दें कि इसे आप दुबारा प्राप्त कर सकते हैं यदि आप फिर से Instagram का उपयोग करना चाहें तो.
और दूसरा है कि आप अपने Instagram अकाउंट को हमेशा के लिए यानि कि Permanent डिलीट कर दें > इसमें आप अपने Instagram अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर देंगे और Instagram से आपकी सारी जानकारी, लाइक्स और कमेंट्स डिलीट हो जायेंगे जिसे आप दुबारा प्राप्त नहीं कर सकते हैं. मतलब कि यदि अब आप फिर से Instagram उपयोग करना चाहते हैं तो आपको फिर से नया अकाउंट बनाना होगा जिसमे Username भी बदला होगा.
तो आइये अब जानते हैं कि आप अपने Instagram अकाउंट को कुछ समय के लिए डिलीट कैसे कर सकते हैं.
How To Delete Instagram Account Temporarily?
यदि आप अपने Instagram अकाउंट को कुछ समय के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आप बेशक ऐसा कर सकते हैं निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके.
आपको बता दें कि आप Instagram अकाउंट को इसके एप्प के द्वारा डिलीट नहीं कर सकते हैं यानी की इसे डिलीट करने के लिए आपको Mobile या कंप्यूटर का क्रोम ब्राउज़र उपयोग करना होगा और Instagram.Com पर लॉग इन करके ऐसा करना होगा.
STEP 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें. ( मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में Desktop Site को टिक कर दें )
STEP 2. इसके बाद Instagram.Com पर विजिट करें.
STEP 3. अब आप अपने Instagram अकाउंट में लॉग इन हो जाएँ और उसके बाद ऊपर के दायें कोने में स्थित Profile Icon पर क्लिक करें.
STEP 4. उसके बाद आपका प्रोफाइल ओपन हो जायेगा. यहाँ पर आप Edit Profile पर क्लिक करें.
STEP 5. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसके सबसे निचे में आप्शन होगा “Temporarily Disable My Account” आप यहाँ पर क्लिक करेंगे.
STEP 6. तो अगले पेज में आपसे अपने अकाउंट को Disable करने का कारन बताना होगा और इसके बाद अपने पासवर्ड को इंटर कर “Temporarily Disable Account” पर क्लिक कर दें.
और इस प्रकार आपका Instagram अकाउंट कुछ समय के लिए Instagram से डिलीट हो जायेगा और यह तब तक ऐसा रहेगा जब तक आप फिर से अपने पुराने Username और पासवर्ड को डालकर फिर से लॉग इन न करें.
अब आती है बारी की आप अपने Instagram अकाउंट को सदा के लिए कैसे डिलीट कर सकते हैं.
How To Delete Instagram Account Permanently?
STEP 1. अपने Instagram अकाउंट को सदा के लिए डिलीट करने के लिए फिर से मोबाइल या कंप्यूटर के क्रोम ब्राउज़र में विजिट करें और Instagram.Com पर लॉग इन कर लें.
STEP 2. इसके बाद यहाँ क्लिक करके पेज पर विजिट करें. आपको निचे के इमेज जैसा पेज दिखेगा.
STEP 3. इसके बाद कोई भी रीज़न सेलेक्ट कर अपना पासवर्ड इंटर करें और उसके बाद “Permanently Delete My Account” पर क्लिक करें.
इस प्रकार आपका Instagram अकाउंट सदा के लिए डिलीट हो जायेगा जिसे आप दुबारा प्राप्त नहीं कर सकते.
तो इस प्रकार आपने जाना कि किस प्रकार आप अपना Instagram अकाउंट कुछ समय या फ्री सदा के लिए डिलीट कर सकते हैं.
MUST READ THESE RELATED POSTS………
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
nice article thanks for shearing
Very informative and useful article. Thank you!