GST GST in Hindi

GST क्या है ? पूरी जानकारी ( In Hindi )

Written by Writer Team

Table of Contents

What Is GST? Full Information In Hindi

Hi Friends, जैसा कि आप सभी जानते हैं की इंडिया में 1 जुलाई से GST को लागु कर दिया गया है. इसलिए इसके बारे में जानना बेहद जरुरी है.
GST क्या है और यह कैसे काम करता है उन सब की जानकारी आप सभी को इस पोस्ट में दी जाएगी. 
जैसा की आप सभी जानते है कि इंडिया में पुरे टैक्स सिस्टम को हटाकर अब सिर्फ एक टैक्स को रखा गया है जिसका नाम है GST यानि कि Goods And Service Tax. 
इसके लागू होते ही इसके बारे में चारो तरफ चर्चा हो रही है और लोग जानना चाहते हैं की इससे हमारी इकॉनमी पर क्या असर पड़ेगा. साथ ही लोग ये भी जानना चाहते हैं कि अब किस समान का दाम घटेगा और किस सामान का दाम बढ़ जायेगा.
तो इस पोस्ट में आपके सारे Doubts क्लियर हो जायेंगे.
तो आइये सबसे पहले जानते हैं कि GST क्या है ?

What Is GST? Full Information In Hindi

GST यानी की Goods And Service Tax एक प्रकार का Indirect टैक्स है जो अब 1 जुलाई 2017 से लागू हो जायेगा. 

आपको बता दें की पहले केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अपना अलग अलग टैक्स किसी भी वस्तु पर लगाती थी जिसमे विभिन्नता होती थी और इसके कारण किसी भी वस्तु का दाम हर राज्य में अलग अलग होता था.
अब GST के आ जाने के कारण पुरे देश में सिर्फ एक ही तरह के टैक्स लगेंगे जिससे किसी भी राज्य में कोई वस्तु का दाम लगभग समान होगा. इस तरह के लगने वाले टैक्स में 50-50 नियम लागु होगा अर्थात आधा टैक्स केंद्र सरकार और आधा टैक्स राज्य सरकार लेगी.
आपको बता दें कि GST से पहले पुरे देश में Excise Duty, Sales Tax, Services Tax, Vat जैसे करीब 18 तरह के Tax लगते थे जो कि अब मात्र एक प्रकार के टैक्स यानि कि GST में बदल दिया गया है.
आपको बता दें की GST को कई स्लैब में बांटा गया है ताकि आम आदमी की जरूरतों के अनुसार ही उस पर टैक्स लगे. अर्थात हर एक स्लैब में वस्तुओं को Add किया गया है जिसमे किसी स्लैब पर कम टैक्स तो किसी पर ज्यादा टैक्स लगता है.
तो आइये अब आप सभी को जानकारी देते हैं कि वो स्लैब कौन कौन से हैं ?

GST Slab Information in Hindi

GST Slab 1. (टैक्स फ्री):

इसमें उन वस्तुओं और सेवाओं को जोड़ा गया जो कि काफी बेसिक है और उसे को भी आम आदमी अपने प्रयोग में लाता हैं. इन सभी वस्तुओं और सेवाओं पर कोई भी टैक्स नहीं लिया जायेगा. उन सभी वस्तुओं और सेवाओं की लिस्ट निचे है.

Goods: Milk, Fruits, Vegetable, Bread, Salt, Sindoor, Natural Honey, Handloom, Besan, Flour, Eggs, Stamps, Books, Printed, News Paper इत्यादि.
Services: जितने भी Hotel 1000 रुपये से कम में Service Provide करते हैं.

GST Slab 2. (5% Tax):

इस स्लैब में शामिल वस्तुओं और सेवाओं पर 5% का टैक्स लिया जायेगा और उन वस्तुओं और सेवाओं की लिस्ट निचे है.
Goods: Milk Powder, Fish, Coffee, Coal, Tea, Spices, Pizza Bread, Kerosene, Medicines इत्यादि.

Services: Small Restaurants, Railway & Airway Transport Services.

GST Slab 3. (12% Tax):

इस स्लैब में शामिल वस्तुओं और सेवाओं पर 12 % का टैक्स लिया जायेगा और उनकी लिस्ट निचे है.

Goods: Frozen Meets, Butter, Cheese, Ghee, Pickles, Ayurvedic Medicine, Fruit Juice, Tooth Powder, Sewing Machine, Cell Phone इत्यादि.

Services: All Non-Ac Hotels, Fertilizers, Business Class Air Tickets.

GST Slab 4. (18% Tax):

इस स्लैब में शामिल वस्तुओं और सेवाओं पर 18% का टैक्स लिया जायेगा और उन वस्तुओं और सेवाओं की लिस्ट निचे है.

Goods: Cornflakes, Pasta, Pastries, Cake, Ice Cream, Soup, Mineral Water इत्यादि.
Services: All Ac Hotels, It & Telecom Services, Finacial Services, Branded Garments.

GST Slab 5.(28% Tax):

इस स्लैब में शामिल वस्तुओं और सेवाओं पर 28% का टैक्स लिया जायेगा और उन वस्तुओं और सेवाओं की लिस्ट निचे है.

Goods: Deodorants, Hair Shampoo, Sunscreen, Pan Masala, Weighing Machine, Vacuum Cleaner, Automobiles, Motorcycle इत्यादि.


Services: 5 Star Hotels, Racing, Movies Ticket, Betting.

GST के प्रकार? Kinds of GST in Hindi

दोस्तों, GST तीन प्रकार के होंगे जिसे आप इस तरफ समझ सकते हैं.

  • सीजीएसटी: जहां केंद्र सरकार द्वारा राजस्व एकत्र किया जाएगा
  • एसजीएसटी: राज्य में बिक्री के लिए राज्य सरकारों द्वारा राजस्व एकत्र किया जाएगा
  • आईजीएसटी: जहां अंतरराज्यीय बिक्री के लिए केंद्र सरकार द्वारा राजस्व एकत्र किया जाएगा
तो दोस्तों, इस तरह GST के टैक्स लागू किये जायेंगे. अब बात ये रह जाती है कि इससे हम सभी का फायदा होने वाला है या नुकसान ?
तो आप सभी को बता दें कि इसकी मिली-जुली संभावना है, क्योंकि किसी वस्तु का दाम घटेगा तो किसी का बढेगा भी.
फिर भी इस टैक्स सिस्टम को आम आदमी के लिए सबसे बेहतर माना जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इससे आम आदमी को काफी फायदा होगा.
आप निचे के इस इमेज में देख सकते हैं की GST से पहले किसी वस्तु पर कितना टैक्स लगता था और GST के बाद किसी वस्तु पर कितना टैक्स लगेगा.

तो इस प्रकार आप सभी को हमने बताया की GST क्या है और GST कैसे काम करेगा और GST से हम पर क्या प्रभाब पड़ेगा.

आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 
 
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

5 Comments

Leave a Reply to manish sharma X