Hindi Tricks How To

IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट कैसे बुक करें

Written by Writer Team

Table of Contents

How To Book Confirm Tatkal Ticket From IRCTC In Hindi

IRCTC Se Confirm Tatkal Ticket Kasie Book Karen

Hi Friends, यदि आप IRCTC से सफलतापूर्वक अपना तत्काल टिकेट बुक करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी. इसलिए इस पोस्ट को आप अंत तक जरुर पढ़ें.

क्योंकि इस पोस्ट के बाद आप अपना तत्काल टिकेट IRCTC से सफलतापूर्वक बुक कर पाएंगे.

दोस्तों, ये कोई ऐसी शॉर्टकट ट्रिक नहीं है वल्कि अब IRCTC के द्वारा ही  दी गयी एक नयी सुविधा है जिसका नाम है IRCTC वॉलेट.

जैसा कि आप सभी जानते हैं की IRCTC से तत्काल टिकेट बुक करते समय जिसमे हमें सबसे ज्यादा समय लगता है वो है इसके लिए पेमेंट करने में. ऐसे में जब हमें देर हो जाती है तो सारी टिकेट बुक हो जाती है और हमें कन्फर्म टिकेट नहीं मिल पाता है.

ऐसे में IRCTC ने एक नयी और बेहतरीन सुविधा का आरम्भ किया है … IRCTC वॉलेट.

IRCTC वॉलेट एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करेगा जिसका उपयोग आप पहले से इसमें पैसे रखने के लिए कर सकते हो.

यानि कि यदि आप पहले से ही इसमें पैसे रखोगे तो आपको टिकेट बुक करते समय आसानी होगी और जल्दी से पेमेंट कर आप अपना कन्फर्म तत्काल टिकेट बुक करवा सकते हो.

भारतीय रेलवे टिकटिंग सिस्टम यानी IRCTC यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है.

आपको बता दें कि आप अभी इसका उपयोग सिर्फ IRCTC के मोबाइल एप्प IRCTC Rail Conncet पर ही कर सकते हैं तथा इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन इसके ऑफिसियल साईट पर जाकर करानी होगी.

IRCTC ने एक Tweet के माध्यम से इसकी जानकारी दी है जिसे आप निचे देख सकते हैं.


तो आइये जानते हैं कि आप किस प्रकार IRCTC वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके लिए आप निचे के स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

IRCTC वॉलेट के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

STEP 1. सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके IRCTC के ऑफिसियल साईट पर विजिट करें.

IRCTC WEBSITE

STEP 2. इसके बाद अपने यूजर ID और पासवर्ड से लॉग इन कर लें और उसके बाद निचे के इमेज अनुसार IRCTC E-Wallet Section के अंतर्गत Register Now पर क्लिक करें

STEP 3. इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना पैन नंबर या आधार नंबर सेलेक्ट कर इंटर करना है.

STEP 4. ये प्रोसेस करने के बाद आपको 50 रुपये का वन टाइम पेमेंट (इसमें टैक्स सम्मिलित नहीं है) करना होगा.

STEP 5. इसके बाद आप IRCTC वॉलेट में 100 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक ऐड कर सकते हैं.

क्या हैं IRCTC वॉलेट के फायदे ?

इससे आपको ये फायदा होगा कि जब आप तत्काल टिकेट बुक कर रहे होंगे तो आप पेमेंट के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं जो कि काफी फ़ास्ट होगा और अन्य लोगो से पहले आप पेमेंट कर अपना तत्काल टिकेट कन्फर्म कर सकते हैं.

आपको बता दें कि आप अपने IRCTC वॉलेट में 10000 रूपये तक ऐड करके रख सकते हैं ऐसे में जितने की टिकेट हो उतने पैसे या उससे अधिक भी आप अपने IRCTC वॉलेट में रख सकते हैं ताकि आपके लिए टिकेट बुक करना आसान हो जाये.

तो इस प्रकार आप सभी ने जाना कि किस प्रकार आप IRCTC वॉलेट का उपयोग कर काफी आसानी से अपना तत्काल टिकेट अपने मोबाइल के जरिये कन्फर्म बुक कर सकते हैं.

आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 
 
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

MUST READ THESE RELATED POSTS………

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

2 Comments

Leave a Comment