Table of Contents
IRCTC Kya Hai
यदि आप ट्रेन से सफ़र करते हैं या करना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन टिकेट बुक कर सकते हैं बिना रेलवे टिकेट काउंटर पर विजिट किये और इसमें आपकी हेल्प करता है IRCTC.
जी हाँ, आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को IRCTC क्या है और IRCTC पर न्यू अकाउंट कैसे बनायें उसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी.
यदि आपका IRCTC पर अकाउंट नहीं होता है तो आपको ट्रेन टिकेट बुक करने के लिए रेलवे टिकेट काउंटर विजिट करना होगा और वहां लम्बी लाइन में खड़ा होकर अपने बारी का इन्तजार करना होगा. लेकिन यदि आपके पास IRCTC अकाउंट पहले से ही है या एक नया IRCTC बना लेते हैं तो आप अपने लिए या अपने फॅमिली के लिए ट्रेन टिकेट बुक कर सकते हैं घर बैठे बिना किसी समस्या के…
आप IRCTC के जरिये तत्काल ट्रेन टिकेट भी बुक कर सकते हैं, तो इस तरह से ये IRCTC वेबसाइट या IRCTC एप्प आप सभी के लिए काफी उपयोगी साबित होगी.
तो यदि आप जानना चाहते हैं कि IRCTC क्या है तो आइये शुरू करते हैं आज की ये शानदार पोस्ट…
IRCTC क्या है? What is IRCTC in Hindi
सबसे पहले IRCTC का फुल फॉर्म जान लते हैं और IRCTC ka full form hota hai Indian Railway Catering and Tourism Corporation. जिसे आप चाहें तो हिंदी में कह सकते हैं भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम.
IRCTC भारतीय रेलवे का एक मुख्य भाग है जिसे catering और tourism के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में इसके द्वारा ऑनलाइन ट्रेन टिकेट भी बुक करने की सुविधा दे दी गयी. अब इसी सुविधा को बढ़ाते हुए इसके द्वारा आप एरोप्लेन टिकेट भी बुक कर सकते हैं.
बस इसके लिए जरुरत होती है तो सिर्फ एक IRCTC अकाउंट की. यदि आप इस पर एक अकाउंट बना लेते हैं तो फिर आप भी ट्रेन टिकेट बुक कर सकते हैं घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से.
यदि आप मोबाइल से बुक करना चाहते हैं तो आप इसके मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर उस पर एक नया अकाउंट बना सकते हैं या पहले से अकाउंट बना हुआ है तो उसके द्वारा लॉग इन भी कर सकते हैं.
या फिर कंप्यूटर से ऑनलाइन ट्रेन टिकेट बुक करने के लिए सीधे IRCTC के वेबसाइट का उपयोग कर एक नया अकाउंट बना सकते हैं या पुराने अकाउंट से लॉग इन हो सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Indian Railways दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और यह जिस गति से बढ़ रहा ये और भी ऊपर आ सकता है जल्दी ही.
USA, China, Russia के बाद चौथे स्थान पर भारतीय रेल नेटवर्क आता है. इसका हेड ऑफिस न्यू दिल्ली में हैं और इसका ऑफिसियल साईट https://www.irctc.co.in/ है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन ट्रेन टिकेट बुक कर सकते हैं.
IRCTC में Account कैसे बनायें उसकी जानकारी
यदि आप IRCTC पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो ऐसा आप काफी आसानी से कर सकते हैं इसके वेबसाइट पर जाकर या फिर इसके मोबाइल एप्प से भी अपना अकाउंट बना सकते हैं.
IRCTC की अकाउंट बनाने के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप १. सबसे पहले निचे के लिंक पर विजिट करें और उसके बाद जो जो इनफार्मेशन वहां पर पूछी जा रही है उसको सही सही भरें. जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड, नाम, जन्मतिथि इत्यादि.

स्टेप २. पूरा फॉर्म भर लेने के बाद Submit Registration Form पर क्लिक करें. और उसके बाद accept पर क्लिक करें.
स्टेप ३. अब यहाँ पर आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है जिसके लिए दोनों पर एक कोड भेजा जायेगा उस कोड को वहां पर इंटर कर दें. इस प्रकार आपका अकाउंट बनना कम्पलीट हुआ और अब आप अपने IRCTC अकाउंट से टिकेट बुक करने को तैयार हैं.
IRCTC Account के Through ट्रेन टिकट कैसे बुक करें
यदि आप अपने अकाउंट से ट्रेन टिकेट बुक करना चाहते हैं तो निचे के स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले यहाँ क्लिक करके इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट करें.
- फिर लॉग इन पर क्लिक करने के बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन हो जाएँ.
- फिर उसके बाद स्टेशन चुनें जहाँ से जहाँ तक आपको जाना है.
- सीट की उपलब्धता चेक करें और उसके बाद book now पर क्लिक करें.
- इसके बाद पैसेंजर डिटेल्स भरने के के बाद इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट कर दें और इस प्रकार आपका ऑनलाइन ट्रेन टिकेट बुक हो जायेगा और इसका PNR नंबर आपके मोबाइल पर भेज दिया जायेगा. आप इस टिकेट को प्रिंट करवा सकते हैं और इसे लेकर ट्रेन यात्रा कर सकते हैं.
तो इस तरह आज के इस शानदार पोस्ट में आप सभी ने सिखा कि IRCTC क्या है और IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनायें. यदि आपको अभी भी कोई समस्या आती है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिख सकते हैं.
इसे शेयर करें सभी लोगों के साथ ताकि वे भी अपना IRCTC अकाउंट बनाकर घर बैठे हैं अपने लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकेट बुक कर सकें.
This Is Really Great Work. Thank You For Sharing Such A Useful Information Here In The Blog.