Jio 4G JioFi SIM

JioFi के बारे में पूरी जानकारी ( In Hindi )

jio balance kaise check karne
Written by Writer Team

Table of Contents

JIOFI KYA HAI, JIOFI KI JANKARI, JIOFI KYA HAI HINDI ME JANKARI, JIO FI KAISE KHARIDEN, JIO KI JANKARI, JIO FI KAISE KHARIDEN, JIO FI KI JANKARI HINDI ME.

What Is JioFi In Hindi ( Hotspot of Jio )

Hi Friends, अगर आप जिओ सिम के बारे में नहीं जानते हैं तो यहाँ क्लिक करके जिओ सीमे के बारे में विस्तृत पोस्ट पढ़ सकते हैं.

जिओ के द्वारा ही एक और डिवाइस जो आज कल काफी प्रचलित है वो है JioFi. JioFi के द्वारा आप एक ही समय में ढेर सारे लोगों को एक ही जिओ सिम से कनेक्ट कर सकते हैं.
JioFi Kya Hai ( JioFi Hindi) JioFi in Hindi
JioFi बिलकुल Wi-Fi Router की तरह काम करता है जिसमे जिओ सीमे लगाने की सुविधा होती है.

इस इतनी छोटी होती है की आप इसे घर पर के अलावा जेब में भी लेकर घूम सकते हैं और कहीं भी Wi-Fi Zone बना सकते हैं.

बिलकुल उसी तरह जिस तरह आप अपने Android Phone का Hotspot चालू करके Wi-Fi Zone बना देते हैं और अपने कंप्यूटर तथा दुसरे मोबाइल को इससे कनेक्ट करके इसका इन्टरनेट उपयोग करते हैं.

[amazon box=”B07CRMPS35″]

तो आइये जानते हैं JioFi के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में 

What Is JioFi In Hindi ( Hotspot of Jio )

JioFi Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me.

JioFi-Jankari-In-Hindi

JioFi एक छोटा सा डिवाइस है जो कही भी जिओ सिम की मदद से Wi-Fi Zone बनाने में मदद करता है.
ये डिवाइस काफी छोटा और कम दाम का है जिसे आप किसी भी Reliance Digital Store से खरीद सकते हैं.
JioFi Kya Hai ( JioFi Hindi) JioFi in Hindi
इसकी मदद से आप तथा आपके दोस्त, परिवार सभी एक ही जिओ सिम से इन्टरनेट का उपयोग कर सकते हैं वो भी 4G Speed से.

JioFi क्या है ? ( What is JioFi in Hindi )

JioFi को आप छोटा Wi-Fi Router कह सकते हैं. लिकिन इसकी खूबी ये है कि आप इसे अपने जेब में लेकर कही भी घूम सकते हैं.
JioFi को आप निचे के फिगर में देख सकते हैं और इसके बारे में और अधिक समझ सकते हैं.

JioFi-Jankari-In-Hindi

JioFi कहाँ से खरीदें ? ( JioFi in Hindi )

[amazon box=”B075P7BLV5″]

आप JioFi को किसी भी Reliance Digital स्टोर, जो आपके घर से नजदीक हो वहां जाकर खरीद सकते हैं.
JioFi Kya Hai ( JioFi Hindi) JioFi in Hindi
यानि कि JioFi आपको वहीँ मिलेगा जहाँ आपको Jio SIM मिलती है.

JioFi-Jankari-In-Hindi

JioFi का कीमत क्या है ?  ( JioFi in Hindi )

JioFi का प्रिंटिंग मूल्य ज्यादा है लेकिन ये Reliance Store में 999 रूपये में उपलब्ध है. इसके साथ आपको Jio SIM बिलकुल मुफ्त मिलेगा.

[amazon link=”B01N2IASJ8″]

JioFi-Jankari-In-Hindi

JioFi का उपयोग कैसे करें ?  ( JioFi in Hindi )

JioFi का उपयोग करना बेहद आसान है. बस आपको इसे खोलकर इसमें सिम तथा बैटरी लगा लेना है. और इसके बाद इसके पॉवर बटन को दवाकर इसे ऑन करना है.
जब ये ऑन हो जायेगा तो इसके बाद आप अपना मोबाइल या कंप्यूटर का Wi-Fi ऑन करें तथा इसके बाद इसके पासवर्ड को इंटर करके इसे कनेक्ट कर लें.
JioFi Kya Hai ( JioFi Hindi) JioFi in Hindi
JioFi बॉक्स में उपस्थित मैन्युअल से भी आप इसकी जानकारी ले सकते हैं.

JioFi का Username और पासवर्ड ?  ( Jio Fi in Hindi )

JioFi-Jankari-In-Hindi

JioFi का यूजरनाम तथा पासवर्ड आपके सिम ट्रे या बॉक्स के ऊपर लिखा हुआ रहेगा जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर को कनेक्ट करने में कर सकते हैं.

आप इस यूजरनाम तथा पासवर्ड को बदल भी सकते हैं ताकि इसका दुरुपयोग न हो.

इसका पासवर्ड बदलने के लिए आपको निचे के लिंक पर जाना होगा और फिर आपको अपने पुराने पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.

JioFi पासवर्ड बदलें 

इसके लिए आप JioFi बॉक्स में उपस्थित मैन्युअल का सहारा ले सकते हैं.

JioFi से कितनी स्पीड मिलेगी ?  ( Jio Fi in Hindi )

JioFi का औसत स्पीड 10 से 25 एमबीपीएस है जो आपके लोकेशन के अनुसार बदल भी सकता है.
आप इसके सही स्पीड को इसका उपयोग करके ही पता कर सकते हैं.

JioFi से एक बार में कितने डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं ?

JioFi से आप एक बार में 10 डिवाइस कनेक्ट करके इसके इन्टरनेट का उपयोग कर सकते हैं.

आप JioFi के बारे में और अधिक जानकरी इसके ऑफिसियल वेबसाइट से लेने के लिए यहाँ क्लिक करें 🙂 
इस प्रकार मैं आपको JioFi के बारे में विस्तृत जानकारी दी है ताकि आप इसका सही से फायदा उठा पायें.

तो दोस्तों, JioFi के बारे में ये जानकारी आशा है आपको पसंद आई होगी.

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

46 Comments

Leave a Reply to Unknown X