Full Form Full Form in Hindi Hindi Full Form

NCR Full Form In Hindi

Written by Writer Team

Table of Contents

NCR Full Form:- हेल्लो दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं की NCR का फुल फॉर्म क्या होता है, या सीधे NCR क्या होता है, NCR की पूरी जानकारी हिंदी में क्या होता है. तो इस आर्टिकल में आप सभी को NCR के बारे में पूरी जानकारी दिया जा रहा है. और बता दें की NCR के फुल फॉर्म के साथ इससे जुड़ी और भी जानकारी इस पोस्ट में आप सभी के साथ शेयर किया जा रहा है. तो अगर आप NCR के बारे में पूरा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

NCR Full Form – National Captial Region

आप सभी को बता दें की NCR का फुल फॉर्म National Captial Region होता है और इसे हिंदी में (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) कहते हैं. तो आप NCR की फुल फॉर्म को पढ़कर समझ ही गये होंगे की NCR क्या है. अब चलिए इसके बारे में और भी जानकारी के बारे में बात करते हैं.

भारत की राजधानी Delhi के साथ आपने NCR शब्द लिखा देखा होगा, Delhi NCR शब्द समाचार पत्रों की मुख्य सुर्ख़ियों में भी रहता है. NCR क्षेत्र में Delhi से सटे Haryana , Uttar Pradesh और Rajashtan के जिलों को NCR क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है. जिससे Delhi Sarkar चारों ओर समान रूप से बिकास का प्रभाब डाल सके, NCR में आने बाले प्रमुख शहरों में Gururgram, Ghaziabad, Faridabad, Muzaffarnagar और Noida भी शामिल है. इन जिलों को Delhi के साथ मिलाकर इनको एक संयुक्त नाम दिया गया है जिसे NCR कहा जाता है.

और हमारे भारत बर्ष की National Captial Delhi है और इसी बजह से Dehli में अन्य शहर और राज्य के मुकाबले विकास होता था, और अभी भी हो रहा है. और इसी विकास के लिए ज्यादा लोगो की जरुरत भी होती थी, इसलिए पुरे India से बहुत से लोग Delhi जाते थे जिससे की उन्हें काम मिल सके. और एक बक्त ऐसा आ गया की Delhi में एक लिमिट से ज्यादा ही आज के समय में आवादी हो गयी

NCR की सीमा आज के समय में आने बाले राज्य की संख्या 19 है जिसमे भबिष्य में बढ़ौतरी की जाएगी. NCR की महत्वपूर्ण बात यह है की इसमें देश की जनसँख्या का बह भाग जो आर्थिक रूप से मजबूत ब शिक्षित है. और इन नागरिकों की अनुमति सँख्या लगभग 4 करोड़ 70 लाख है, जिस कारन इनका देश के केंद्रीय क्षेत्र की प्रगति में अच्छा खासा योगदान देखने को मिलता है. NCR के अंतगर्त आने बाले क्षेत्र की देख रेख राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नियोजन बोर्ड करता है. जिसकी स्थपना 1985 में हुई थी. इस बोर्ड का काम NCR की सीमओं का निर्धारण करना है और साथ की यह बोर्ड इस क्षेत्र के बिकास के लिए योजनाए बनाना होता है. और बिकास हेतु निर्धारित किये गये लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रत्येक उत्तरदायित्व नीभाता है.

NCR in Hindi

आप सभी को यहाँ पर NCR का सबसे ज्यादा फेमस फुल फॉर्म बताया जा रहा है जिसे इंडिया के बहुत लोग अच्छे से जानते हैं.

NCR के और भी कई सारे फुल फॉर्म होती है जिसे आप निचे से देख सकते हैं.

  • NCR Full Form – Numeric Charecter Reference
  • NCR Full Form – Network Control Room
  • NCR Full Form – National Cash Register
  • NCR Full Form – No Carbon Required

NCR में कौन-कौन से शहर आते है

राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड अधिनियम 1985 के अनुसार हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सटे राज्यों के कुल 23 जिले हैं जिनमे से NCR शामिल है. ये राज्य और उनके सबंधित जिले के बारे में निचे बताया गया है.

National Captital Territory of Delhi – यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश है जो दिल्ली और नई दिल्ली को कबर करता है.

Haryana के जिले जो NCR में हैं
  • Bhiwani
  • Faridabad
  • Gurgaon
  • Panipat
  • Rewari
  • Rohtak
  • Sonipat
  • Mewat
  • Palwal
  • Jind
  • Karnal
  • Mahendragarh
  • Jhajjar
Uttar Pradesh के जिले जो NCR में हैं 
  • Baghpat
  • Bulandshahr
  • Meerut
  • Hapur
  • Ghaziabad
  • Muzaffarnagar
  • Gautam Buddha Nagar District (Noida and Greater Noida)
Rajasthan के जिले जो NCR में हैं
  • Alwar
  • Bharatpur

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

Leave a Comment