Full Form Jankari

NCR क्या है, NCR Full Form in Hindi

Written by Writer Team

Table of Contents

NCR kya hai, NCR ki jankari, NCR meaning in hindi, ncr kya hota hai, full form of NCR, NCR KA FULL FORM, FULL FORM OF NCR, NCR KA PURA NAAM KYA HAI, NCR KI JANKAIR HINDI ME

NCR Full Form in Hindi: Hello Friends, आपने कई बार NCR या Delhi NCR के बारे में सुना होगा और आप जानना चाहते होंगे कि NCR ka full form, NCR meaning in hindi क्या होता है. यदि हाँ, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्योंकि इस पोस्ट में आप सभी को NCR की पूरी जानकारी दी जाएगी इसके फुल फॉर्म के साथ.

आपने कई बार एनसीआर का नाम समाचार पत्रों या फिर न्यूज़ में सुना होगा और अब जानना चाहते होंगे कि एनसीआर का वास्तव में फुल फॉर्म क्या होता है या एनसीआर का मतलब क्या होता है.

वैस्ते तो NCR के कई फुल फॉर्म होते हैं और उन सभी के बारे में मैं यहाँ पर आप सभी को बताऊंगा लेकिन जिसके लिए ये सबसे अधिक जाना जाता है वो है Delhi NCR और इसके बारे में विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में आप सभी को मिल जाएगी.

तो आइये जानते हैं कि NCR Full Form या full form of NCR क्या होता है...

What is the full form of NCR in Hindi

NCR के फुल फॉर्म में जो सबसे फेमस है वो है National Capital Region जिसे इंडिया के लोग अछे से जानते हैं.

एनसीआर के और भी कई फुल फॉर्म हैं जिन्हें आप निचे देख सकते हैं…

  • NCR full form =National Cash Register
  • NCR full form =No Carbon Required
  • NCR full form =Numeric Character Reference
  • NCR full form =Network Control Room

NCR: National Capital Region

NCR का मतलब होता है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र. यह भारत का वो महानगरीय क्षेत्र है जो दिल्ली के पूरे क्षेत्र और पड़ोसी राज्यों के शहरी क्षेत्रों को कवर करता है जिनमे राज्य शामिल हैं….हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान.

और इन्ही सब राज्य के महत्वपूर्ण शहरों को मिलकर NCR कहा जाता है. हम निचे आपको वो हर एक शहर के नाम बताएँगे जो NCR में आते हैं.

47,000,000 से अधिक की आबादी के साथ, यह दुनिया के सबसे बड़े समूहों में से एक है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, 1985 के नियोजन बोर्ड के कानून के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुल 23 जिले हैं जिन्हें NCR में शामिल किया गया है.

1962 में दिल्ली के लिए पहले मास्टर प्लान में यह सिफारिश की गई थी कि दिल्ली का बड़ा क्षेत्र और आसपास के शहरों को दिल्ली में आबादी के दबाव को कम करने के लिए एक महानगरीय क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए और इसी का परिणाम है कि NCR का विकाश हुआ.

तो चलिए आप बारी बारी से जानते हैं कि किस राज्य का कितना शहर NCR में पड़ता है…

हरियाणा के जिले जो एनसीआर में हैं

  • भिवानी
  • फरीदाबाद
  • गुड़गांव
  • झज्जर (झज्जर और बहादुरगढ़)
  • महेंद्रगढ़
  • पानीपत
  • रेवाड़ी
  • रोहतक
  • सोनीपत
  • मेवात
  • पलवल
  • जींद
  • कामुक

उत्तर प्रदेश के जिले जो एनसीआर में हैं

  • बागपत
  • बुलंदशहर
  • गौतम बुद्ध नगर जिला (नोएडा और ग्रेटर नोएडा)
  • गाजियाबाद
  • मुजफ्फरनगर
  • मेरठ
  • हापुड़

राजस्थान के जिले जो एनसीआर में हैं

  • अलवर
  • भरतपुर

सीधे शबदो में समझें तो एनसीआर का विकास सिर्फ इस लिए हुआ ताकि हमारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर कम दवाब पड़े. आप जानते होंगे कि दिल्ली के विकास के कारन बहुत सारे लोग यहाँ पर काम की तलाश में आ जाते हैं लेकिन दिल्ली का एरिया कम होने के कारन सबकुछ यहाँ करना संभव नही था और इसीलिए इसके क्षेत्र का विकास किया गया और इससे सटे हर एक शहर को इस से जोड़ा गया और इसका नाम ncr दिया गया.

तो आशा है अब आप एनसीआर के बारे में काफी अच्छी तरह से जानते होंगे. एनसीआर से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप निचे के कमेंट बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं. और इस पोस्ट को और लोगों तक पहुचने के लिए शेयर जरुर करें.

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

5 Comments

Leave a Comment