Table of Contents
What Is PayPal And How To Create an Account In Hindi
PayPal Kya Hai Aur PayPal Account Kaise Banayen Hindi Me
आखिर PayPal क्या है और इसका उपयोग हम किस तरह कर सकते हैं.Hi Friends, अगर आप इंटरनेट पर अपना समय बिताते हैं तो आपने PayPal के बारे में जरुर सुना होगा और जानने की इच्छा हुई होगी कि वास्तव में PayPal है क्या ?
मैं अपने इस पोस्ट में आप सभी को यही बताने जा रहा हूँ की PayPal क्या है और PayPal पर आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं.
तो आइये जानते हैं कि PayPal क्या है ? और अकाउंट कैसे बनायें ( In Hindi )
What Is PayPal And How To Create Account In Hindi
PayPal Kya Hai Aur PayPal Account Kaise Banayen Hindi Me
PayPal से संबंधित इस शानदार पोस्ट में मैं इसके बारे में सभी जानकारी आपको दूंगा ताकि आप इसका सही सही उपयोग कर सकें.
मैं अपने इस पोस्ट में आप सभी को सबसे पहले बताता हूँ कि
PayPal क्या है ( What Is PayPal In Hindi )
दोस्तों, PayPal के विश्वशनीय वेबसाइट है जो हमें ऑनलाइन पैसे भेजने तथा पाने में मदद करती है.
यानी कि आप इसके द्वारा दुनिया में कहीं भी ( जहाँ PayPal काम करता है ) आप पैसे भेज सकते हैं या फिर वहां से पैसे पा सकते हैं.
अगर आप एक ब्लॉगर हैं या अपनी कोई सेवा इंटरनेट पर देते हैं तो अपना पेमेंट किसी भी देश से PayPal की सहायता से पा सकते हैं.
ये आपके ईमेल अकाउंट से कनेक्टेड होता है और जो कोई भी व्यकित आपको पैसे भेजना चाहता है वो आपके ईमेल की सहायता से PayPal की वेबसाइट पर जाकर आपको पैसे भेज सकता है.
PayPal इसके लिए कुछ सेवा शुल्क भी लेती है.
तो आपने अच्छी तरह से जान लिया है कि PayPal क्या है.
अब आइये जानते हैं कि PayPal Account कसी बनाते हैं ?
How To Create PayPal Account In Hindi
PayPal Account Kaise Banayen Hindi Me
अगर आप पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए अपना एक PayPal अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप निचे के Steps को Follow करके PayPal अकाउंट बना सकते हैं.
STEP 1. सबसे पहले निचे क्लिक करके PayPal के वेबसाइट पर Visit करें.
STEP 2. इसके बाद आपको निचे के जैसा स्क्रीन दिखेगा जिसमे से आपको Sign Up पर क्लिक करना है.
STEP 3. Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपको अगले स्क्रीन में पूछ जायेगा कि आप Individual Account बनाना चाहते हैं या फिर Business Account. चूँकि आप अपने लिए PayPal अकाउंट बना रहे हैं इस लिए यहाँ पर Individual Account को टिक करके Continue पर क्लिक करें.
STEP 4. अगला स्क्रीन आपको निचे के जैसा दिखेगा जिसमे आपको अपना Country, ईमेल तथा पासवर्ड लिखना है और इसके बाद Continue पर क्लिक करना है.
STEP 5. इसके बाद आपको अगले स्क्रीन में अपने बारे में साड़ी Details भरनी है और इसके बाद Terms And Conditions को टिक करके ‘Agree And Create Account’ पर क्लिक कर दें.
STEP 6. इसके बाद आपको अगले स्क्रीन में अपना कार्ड ( Debit Or Credit Card ) Add करने के लिए कहा जायेगा तो यहाँ पर आप वो सारी चीजें भर दें और अगर आपके पास अभी कोई भी कार्ड नहीं है तो आप इसे बाद में भी कर सकते हैं इसके लिए आप ‘I’ll Link My Card Later’ पर क्लिक कर दें.
STEP 7. अब आपका अकाउंट पूरी तरह बन चूका है जिसे आप निचे के स्क्रीन में देख सकते हैं.
अब इसका अगर आप पूर्ण रूप से प्रयोग करना चाहते हैं तो इसमें आपको ये तीन चीजें अनिवार्य रूप से जोड़ना पड़ेगा ~
- Bank Account ( पैसे पाने के लिए )
- PAN Card ( वेरिफिकेशन के लिए )
- Debit Or Credit Card ( पैसे भेजने के लिए )
जब आप अपना बैंक अकाउंट इसमें जोड़ेंगे तो इसे आपको वेरीफाई करना होगा जिसका प्रोसेस ये है की PayPal आपके अकाउंट में कुछ रूपये ( बहुत कम मात्र में ) भेजेगा. जिसे आपको वापस PayPal अकाउंट में आकर वेरीफाई करना होगा.
इस प्रकार दोस्तों, हमने आप सभी को बताया की PayPal क्या है और इस पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं उसकी पूरी जानकारी हिंदी में.
-
- अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला Apps डाउनलोड करे फ्री में
- अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड यहाँ से करो | Naam Ringtone In Hindi
- आईपीएल लाइव कैसे देखें | Watch IPL 2019 Live
- WhatsApp पर Delete किये गए मेसेज को कैसे पढ़ें ?
- IPL Live, Score, Commentary कैसे देखें मोबाइल पर ( In Hindi )
- Jio का बैलेंस कैसे चेक करें | Jio USSD कोड लिस्ट 2019
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
Aapki website jankari ka khajana hai..
sir;
main apna paypal ka accaunt jab bhi create kar rha hoon to mera pincode accept nhi kar rha hai.
main kya karoon????
kya main koi aur pin code daal doon. koi problem to nhi hoga na sir?
thanks for this information keep up bro thanku so much
Bahut aasan tareeke se btaya hai,
Nice article sir thanks for sharing
Nice article.
Kya PayPal me apna account jorne se koi problem Nahi na h Jaise security
nahi
mujhe apki jankari bahut achi lagi…good information.
achhi jankari di hai hindi ki tips aur tricks ke liye kripa visit kare TricksInHindi
bahut accha likhte ho.. prakash bhai….
awesome information bhai
There is no Individual account option. What to do?
Bahut achhha hai sir
बहुत सुंदर पोस्ट ..paypal के बारे में पूरी सही जानकारी दी है अपने ..
awesome information bhai.
Top 5 Best Ethical Hacking Apps
nice information
Yahn bhi aplog padhe jarur se
👉Paytm se Dusro ka paisa kaise chori kar sakte hai. Jane yahn