Best Deal

5 बेहतरीन पॉवरबैंक | Top 5 Power Banks of 2021

Written by Writer Team

Table of Contents

Top 5 Power Banks of 2021 ( in Hindi )

Powerbanks kya hai Kaise khariden 

Hello Friends, आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा 5 बेहतरीन पॉवरबैंक के बारे में जो आपके पास जरुर होनी चाहिए यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है. तो यदि आप भी एक पॉवर बैंक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी. क्योंकि इसके बाद आप अपने लिए एक अच्छा सा और सस्ते में पॉवर बैंक खरीद पाएंगे.

बहुत से लोग ये भी नहीं जानते हैं कि वास्तव में पॉवर बैंक है क्या ? तो यहाँ मैं ये भी बता रहा हूँ कि …

पॉवरबैंक क्या है ?

दोस्तों, पॉवर बैंक एक एक्सटर्नल बैटरी की तरह होती है जिसकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन को बिना बिजली के चार्ज कर सकते हैं. यानि जब आप ऐसे जगह पर हैं जहाँ बिजली उपलब्ध नहीं है या फिर आप ट्रेवल कर रहे हैं तो ऐसे में पॉवर बैंक आपकी सहायता करता है.

आप इसकी सहायता से सिर्फ फ़ोन ही नहीं वल्कि अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी चार्ज कर सकते हैं जो छोटे हैं और कम पॉवर लेते हैं. जैसे की USB फैन, USB बल्ब, USB से चार्ज होने वाली ने गैजेट.

ये आपके पॉवर बैंक की क्षमता पर निर्भर करता है की आप इससे कितनी बार अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं. यदि आपका पॉवर बैंक ज्यादा क्षमता का है तो इससे ज्यादा बार चार्ज कर सकते हैं और कम पॉवर का है तो कम बार चार्ज कर सकते हैं.

तो आइये अब जानते हैं इन 5 बेहतरीन पॉवरबैंक के बारे में बारी-बारी से …

5 बेहतरीन पॉवरबैंक | Top 5 Power Banks of 2021

निचे आपको पॉवर बैंक में जानकारी के साथ इसे आसानी से ऑनलाइन खरीदने का लिंक भी प्रोवाइड कराया गया है जिसकी सहायता से आप इसे आसानी से ऑनलाइन खरीद भी सकते हैं यदि आपको ये पसंद आती है तो.

  1. Mi 20000mAH Li-Polymer Power Bank

सबसे पहले नंबर पर मैंने इस पॉवर बैंक को रखा है क्योंकि मैं Mi 20000mAH Li-Polymer Power Bank को खुद उपयोग करता हूँ और ये काफी बेहतरीन है. जैसा कि इसके नाम में ही ऐड है कि ये 20000mAH का पॉवर बैंक है जो ज्यादा क्षमता वाला है. ये Quick Charge 3.0 को सपोर्ट करता है जिससे आप अपने फ़ोन को जल्दी चार्ज कर पाएंगे.

इससे आप Mi, Apple, Samsung या किसी भी फ़ोन को काफी आसानी से चार्ज कर सकते हैं यहाँ तक कि कुछ USB-C laptops को भी काफी आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

इसके वजन की बात करें तो ये 358 g का है और इसका डायमेंशन 15 x 7 x 2.4 cm है. आप USB केबल की सहायता से काफी आसानी से अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं.

इसके साथ ही आपको इस पॉवर बैंक पर 6 महीने की वारंटी भी दी जाती है.

आप इसे निचे के लिंक से खरीद सकते हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

[amazon box=”B077RV8CCZ”]

2. Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank

यदि आप ऊपर के पॉवर बैंक को खरीदने सक्षम नहीं हैं तो फिर ये आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकता है क्योंकि ये उसी कंपनी का लेकिन का क्षमता का है जिसके कारन इसका प्राइस भी कम है.

इससे भी आप Mi, Apple, Samsung या किसी भी फ़ोन को काफी आसानी से चार्ज कर सकते हैं. आप लो पॉवर वाले गैजेट्स, जैसे ब्लूटथ हेंडसेट्स और फिटनेस डिवाइस इत्यादि को भी चार्ज कर सकते हैं.

इसके वजन की बात करें तो ये 240 g का है और इसका डायमेंशन 7.1 x 1.4 x 14.7 cm है. आप USB केबल की सहायता से काफी आसानी से अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं.

आप इसे निचे के लिंक से खरीद सकते हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

[amazon box=”B077RV8CCY”]

3. Syska Power Pro 200 20000mAH Power Bank

ये सिसका कंपनी की तरह से एक बेहतरीन पॉवर बैंक है जिसे आप खरीद सकते हैं. इसमें 20000mAH polymer battery है जो आपके फ़ोन को कई बार चार्ज करने में सक्षम है.

इसकी कुछ शोर्ट जानकारी निचे दी गयी है ..

  • Model No.: Power Pro 200
  • Battery Capacity: 20000mAh
  • Input: DC 5V—2A
  • Output 1: DC 5V—1A (Max.)
  • Output 2: DC 5V—2.1A (Max.)
  • Cell Type: Polymer Cell (BIS Certified)
  • Package Content: Power Bank, Charge Cable, User Manual, Warranty Card
  • Dimensions: 158x82x24mm
  • Weight: 406g
  • Warranty: 6 Months
  • Available Colours: Black, White

तो आपने ऊपर के टेबल से इसके बारे में पूरी जानकारी ले ली है. अब इसे आप खरीदने का सोच रहे हैं तो

आप इसे निचे के लिंक से खरीद सकते हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

[amazon box=”B01MU4PM6P”]

4. Ambrane P-1310 13000mAH Power Bank

चौथे नंबर पर हमने ऐड किया है Ambrane P-1310 13000mAH Power Bank को जो कम बजट में आपके लिए एक अच्छा पॉवर बैंक साबित हो सकता है. Ambrane एक विश्वशनीय कम्पनी है जिसके पॉवर बैंक काफी बढ़िया होते है ऐसे में ये आपके पास एक अच्छा आप्शन है.

इसकी अच्छी बात ये है कि इसपर आपको पुरे 1 साल की वारंटी दी जाती है.

इससे आप Mi, Apple, Samsung या किसी भी फ़ोन को काफी आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

इसके वजन की बात करें तो ये 308 g का है और इसका डायमेंशन 15 x 8.2 x 2.6 cm है. आप USB केबल की सहायता से काफी आसानी से अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं.

आप इसे निचे के लिंक से खरीद सकते हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

[amazon box=”B00SAX9X6G”]

5. Lenovo PA13000 13000mAH Power Bank

Lenovo कंपनी के द्वारा एक बेहतरीन पॉवर बैंक इसे कह सकते हैं. जैसा की इसके नाम में है है कि ये 13000mAH की क्षमता वाला पॉवर बैंक है जिसके कारन इसका दाम भी कम है.

यदि आपका बजट कम है और बेहतरीन पॉवर बैंक की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा आप्शन हो सकता है.

इसके वजन की बात करें तो ये 399 g का है और इसका डायमेंशन 14.1 x 6.4 x 2.2 cm है. आप USB केबल की सहायता से काफी आसानी से अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं.

आप इसे निचे के लिंक से खरीद सकते हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

[amazon box=”B00WUGBBGY”]

तो ये थी आपके लिए कुछ बेहतरीन पॉवर बैंक चुनने का आप्शन. इसमें से आप अपने जरुरत के अनुसार कोई भी पॉवर बैंक खरीद सकते हैं और अपने ट्रेवल को आसान बना सकते हैं क्योंकि अब आपको आपने फ़ोन के डिस्चार्ज होने की चिंता नहीं होगी.

यदि आपको लगता है कि इस पोस्ट से आपका फायदा हुआ तो प्लीज इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल भी न भूलें ताकि और लोग इसका फायदा उठा सकें. धन्यवाद.

कुछ और Best Seller Power Banks 2021

[amazon bestseller=”power banks” items=”5″]

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

Leave a Comment