Android App

Android के लिए 5 Best App Locker ( Hindi )

Written by Writer Team

Table of Contents

5 Best App Locker For Android In Hindi

Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me

Hi Friends, एंड्राइड फ़ोन हमारे डिजिटल जीवन का एक हिस्सा है. अतः इसके व्यक्तिगत डाटा को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है.

एंड्राइड के कुछ वर्शन में से तो पहले से ही App Locker मौजूद होते हैं, परन्तु अगर ये आपके एंड्राइड में अभी मौजूद नहीं है तो मैं आज आपको इस पोस्ट “5 Best App Locker For Android In Hindi” में उन सभी बेहतरीन App Locker के बारे में जिसका उपयोग करके आप अपने प्राइवेट डाटा को दूसरों से बिलकुल सुरक्षित रख सकते हैं.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को प्राइवेट डाटा को दूसरों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो ये पोस्ट 5 Best App Locker For Android In Hindi बिलकुल आपके लिए है.

तो आइये जानते हैं कि आप कैसे अपने Android Phone के Data को बिलकुल सुरक्षित रख सकते हैं इन 5 Best Android App Locker के द्वारा >>

5 Best App Locker For Android In Hindi

Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
अपने Android Phone को सुरक्षित रखने के लिए इन 5 Best App Protector में से किसी एक का प्रयोग करें और हो जाएँ बिलकुल सुरक्षित.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
हमने आपके लिए Play Store में से सबसे बेहतरीन App Protector को आपके लिए इस लिस्ट में शामिल किया है.

1. LEO Privacy Guard ( Free, Rated 4.3 )

Best-App-Locker-For-Android-In-Hindi

ये हमारे लिस्ट में सबसे ऊपर इसलिए है क्योंकि मैं इसका उपयोग अपने एंड्राइड के लिए करता हूँ और इसके Features से काफी खुश हूँ.
ये वास्तव में आपके Android Phone के लिए बेहतरीन App Locker है.
ये आपके लिए आपके App, Photos, Videos इत्यादि को लॉक करता है. इतना ही नहीं आप इसका उपयोग अपने खोये हुए मोबाइल को Track करने के लिए भी कर सकते हैं जो Messaging पर काम करता है.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
इसके सबसे अच्छे Features में से एक ये है कि अगर आपके द्वारा लॉक किये गए Apps को कोई खोलना चाहता है और वो इसमें दो से अधिक बार गलत पासवर्ड डालता है. तो ये App उसकी फोटो खींचकर सेव कर लेगा.
जिसे आप जब इस App को खोलेंगे तो देख पाएंगे और उस आदमी के बारे में जानकारी ले पायेंगे.
ये App साइज़ में काफी छोटा है जो आपके एंड्राइड फ़ोन के स्पीड पर कोई प्रभाव नहीं डालता है.

2. CM Security AppLock AntiVirus ( Free, Rated 4.7 )

Best-App-Locker-For-Android-In-Hindi

आप इसे All In One Best App Locker कह सकते हैं. 
यह App न सिर्फ आपके App को लॉक करने में मदद करता है बल्कि एक Antivirus के रूप में भी काम करता है जिसके कारन आपका मोबाइल फ़ोन Virus से भी सुरक्षित रह पाता है.
अगर आप चाहते हैं कि Best App Locker तथा Best Antivirus App दोनों एक ही App में मिल जाए तो इससे बेहतर आपको कोई आप्शन नहीं मिलेगा.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि ये App Play Store पर सबसे ज्यादा Rated App (4.7) है.
अतः मैं आपको इस App का उपयोग करने का सलाह दूंगा ताकि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को दूसरों से सुरक्षित रख सकते तथा इसके साथ साथ इसे Virus से भी बचाए रख सकें.

 

3. AppLock – FingerPrint ( Free, Rated 4.4 )

Best-App-Locker-For-Android-In-Hindi

ये App भी Best App Locker में से एक है और अपने बेहतरीन गुण के लिए जाना जाता है.
ये App भी साइज़ में काफी छोटा है और बिना Ads के ये आपके एंड्राइड फ़ोन को सुरक्षित रखें में मदद करता है.
इस App के द्वारा आप अपने Apps को लॉक कर सकते हैं जिसमे ढेर सारे आप्शन मौजूद हैं जैसे Fake Lock Screen, Timer Lock, Remote Lock, Screen Lock, Bluetooth Lock इत्यादि.
अगर आप इस App के बेहतरीन Features को महसूस करना चाहते हैं तो इस App को अपने एंड्राइड फ़ोन में एक बार Install करके जरुर करें.

 

4. Hotspot Shield Privacy App Lock ( Free, Rated 4.4 )

Best-App-Locker-For-Android-In-Hindi

ये App Locker भी अपने बेहतरीन गुण के कारण Best App Locker की लिस्ट में अपना स्थान बनता है.
इसका साइज़ थोडा सा पहले बाले App से ज्यादा है पर अपने बेहतर गुण के लिए ये ठीक ठाक है.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
इसमें भी ढेर सारे आप्शन उपलब्ध हैं जिसके द्वारा आप अपने एंड्राइड फ़ोन को सुरक्षित रख सकते हैं.

 

 

5. AppLock ( Free , Rated 4.3 )

Best-App-Locker-For-Android-In-Hindi

Applock भी आपके एंड्राइड फ़ोन को सुरक्षित रखें का एक बेहतरीन आप्शन है. और ये भी Best App Locker में से एक है.
Android Ke Liye 5 Best App Locker Hindi Me
आप इसका उपयोग करके अपने मोबाइल को बिलकुल सुरक्षित रख सकते हैं और किसी अन्य आदमी से अपने डाटा को बचा सकते हैं.
हालाँकि इस App का साइज़ भी थोडा ज्यादा है परन्तु इसके गुण के अनुसार ये भी ठीक है.
आप इस App को इनस्टॉल करें तथा इसके Features को महसूस करें.

 

तो दोस्तों, कैसी लगी हमारी ये पोस्ट जिसके द्वारा आप अपने Android Phone के Apps को लॉक करके इसे सुरक्षित बना सकते हैं ?
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
जरुर पढ़ें :-

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂

 

इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

6 Comments

Leave a Comment