CashLess FreeCharge

FreeCharge क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ( In Hindi )

Written by Writer Team

Table of Contents

What Is FreeCharge In Hindi And How To Use It

FreeCharge Kya Hai Aur Iska Upyog Kaise Karen Hindi Me
Hi Friends, मैं अपनी पिछली पोस्ट में आप सभी को विस्तार से बताया कि Paytm क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं ? आज के मैं इस पोस्ट में आप सभी को Paytm से मिलता जुलता और एक बेहतरीन Mobile App FreeCharge के बारे में बता रहा हूँ कि ये क्या है और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं ?
FreeCharge से भी आप Paytm की तरह ही अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और भी बहुत सारी चीजें कर सकते हैं जो कि आप Paytm के साथ कर सकते हैं.
और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये समय समय पर आपको ऑफर देती रहती है जिससे आपको फ्री में Cashback मिलता रहता है और इस प्रकार आप फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.
freecharge kya hai, freecharge hindi, freecharge in hindi
मैं आपको वो तरीके भी इस पोस्ट में बताऊंगा जिससे आप समय समय पर FreeCharge से फ्री में रिचार्ज पा सकते हैं.

  1. PayTM क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? ( in Hindi ) – New!
  2. PayTM का प्रयोग Offline ( बिना इन्टरनेट ) कैसे करें ? – New!

तो आइये जानते हैं सबसे पहले कि

FreeCharge क्या है ( What Is FreeCharge In Hindi )

दोस्तों, FreeCharge के मोबाइल App है जिससे आप बिलकुल Paytm की तरह अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, बिल पे कर सकते हैं और साथ ही Snapdeal पर खरीदारी भी कर सकते हैं.
FreeCharge भी एक Mobile Wallet है जिसमे आप पैसे रख सकते हैं तथा जरुरत पड़ने पर इसका उपयोग ऑनलाइन कर सकते हैं.
नोट बंदी के बाद Paytm के बाद जो सबसे ज्यादा पोपुलर हुआ है वो है FreeCharge , और सच कहूँ तो मैं इस App का उपयोग सबसे अधिक करता हूँ अन्य Wallet की अपेक्षा.
अब जो सुविधा FreeCharge उपलब्ध नहीं करवा पाई है वो है इसका ऑफलाइन उपयोग जो Paytm देती है.
फिर भी यह एक बेहतरीन डिजिटल वॉलेट है.
तो दोस्तों, ये थी FreeCharge के बारे में विस्तृत जानकारी .
अब जानते हैं कि FreeCharge का उपयोग कैसे किया जाए ?

How to Use FreeCharge in Hindi

आप इसका उपयोग इसके Mobile App से कर सकते हैं अपने रिचार्ज में ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं.
freecharge kya hai, freecharge hindi, freecharge in hindi
आपको इसका उपयोग करने से पहले इसका FreeCharge Mobile App डाउनलोड करना होगा और इसके बाद इसे Sign Up करने के बाद इसका उपयोग करना होगा.
इसके लिए जो जरुरी चीज है वो है आपका मोबाइल नंबर तथा आपका ईमेल अकाउंट.
इसके बाद आप इसमें Sign Up कर के इसका उपयोग काफी आसानी से कर सकते हैं.

आइये जानते हैं FreeCharge के उपयोग करने की Step By Step जानकारी

STEP 1. सबसे पहले निचे के लिंक से FreeCharge App को डाउनलोड कर लें.

यदि आप इससे 30 रूपये का फ्री रिचार्ज करना चाहते हैं तो अपना पहला रिचार्ज करते समय प्रमोशन कोड में “RS00RQ4” इंटर करें. इस प्रकार आपको पुरे 30 रूपये का कैशबैक मिल जायेगा और आपका रिचार्ज बिलकुल मुफ्त होगा.


STEP 2. इसके बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको लॉग इन करने के लिए बोला जायेगा. अगर आप नया अकाउंट बना रहें हैं तो इसके लिए ऊपर में स्थित Register पर क्लिक करें और इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल तथा पासवर्ड लिखकर Sign Up पर क्लिक करें.

STEP 3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे आपको यहाँ पर इंटर करना है और इसके बाद Continue पर क्लिक कर दें.
freecharge kya hai, freecharge hindi, freecharge in hindi

STEP 4. अब आपका FreeCharge अकाउंट बन चूका है और आप इसका उपयोग कर सकते हैं. अगर आप लॉग इन हैं तो ठीक है अन्यथा अपना मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाएँ.

अब जो इसके बाद जरुरी चीज है इसका उपयोग करने के लिए वो है इसमें पैसे ऐड करना जो कि आप अपने ATM Card या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
मैं आपको विस्तार से बता रहा हूँ कि FreeCharge में पैसे कैसे ऐड कर सकते हैं.

FreeCharge में पैसे कैसे Add करें.

FreeCharge का उपयोग करने के लिए जो एक जरुरी चीज है वो है इसमें पैसे का होना. अब सवाल ये रह जाता है की इसमें पैसे कैसे ऐड करें.
आप FreeCharge में पैसे Internet Banking, Debit Card या Credit Card से ऐड कर सकते हैं.
यानी की अगर आप ATM Card का प्रयोग करते हैं तो आप इसमें अपने पैसे Add कर सकते हैं.
freecharge kya hai, freecharge hindi, freecharge in hindi
इसके लिए आप FreeCharge App में ऊपर के दायें कोने में दिख रहे + के निशान पर क्लिक करके वहां पर पूछी गयी सारी चीजें भरें. जैसे की अमाउंट, ATM Card Number, Expiry Date, CVV या फिर इन्टरनेट बैंकिंग की डिटेल्स.

*यहाँ पर ध्यान रखें की FreeCharge तरह तरह के ऑफर निकलता रहता है जिसमे ये आपको पैसे ऐड करने पर कुछ Cashback भी देता है. अतः पैसे ऐड करने से पहले इसके होम पेज पर ये देख लें कि कोई ऑफर है या नहीं. इसकी साड़ी ऑफर ‘SPOTLIGHT’ में Promo Code के साथ दी हुई रहती है या फिर आप निचे के मेनू से Offers पर क्लिक करके भी सभी ऑफर जान सकते हैं.

आप बिलकुल यही तरीका पैसे रिचार्ज करने से भी पहले अपना सकते हैं और FreeCharge से ढेर सारे Cashback पा सकते हैं.

इसके बाद इसमें मनी ऐड कर लें. आपको यहाँ पर आपके मोबाइल में आपके बैंक से OTP आएगा जिसे आपको वहां पर Enter करके कन्फर्म करना है.

इस प्रकार आप FreeCharge में पैसे ऐड कर सकते हैं.

अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग या ATM कार्ड नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त को इसमें पैसे भेजने के लिए कह सकते हैं और इस प्रकार आपके FreeCharge Wallet में पैसे आ जायेंगे.
freecharge kya hai, freecharge hindi, freecharge in hindi
FreeCharge में पैसे ऐड करने के बाद आप इसका उपयोग कई तरीके से कर सकते हैं.
जैसे कि, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रीक बिल या फिर इसे किसी को भेज भी सकते हैं. इसकी लिस्ट आप निचे देख सकते हैं ~

  • मोबाइल रिचार्ज और Bill पेमेंट !
  • Utility बिल पेमेंट !
  • DTH रिचार्ज और बिलपेमेंट !
  • Education Fee पेमेंट !
  • Financial Services
  • मेट्रो कार्ड रिचार्ज !
  • बस टिकेट बुकिंग !
  • Water Park बुकिंग !
  • होटल बुकिंग !
  • Data Card रिचार्ज And Bill पेमेंट !
  • लैंडलाइन Bill पेमेंट !
  • Electricity बिल पेमेंट !
  • Gas Bill पेमेंट !
  • इत्यादि ……..

FreeCharge से पैसे कैसे भेजते हैं

अब यदि आप अपने FreeCharge Wallet से किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो इसके Main Screen पर से ‘Pay Or Send ‘ बाले आप्शन पर क्लिक करें. और इसके बाद भेजने बाले का मोबाइल नंबर तथा राशि इंटर करें. इसके बाद Send पर क्लिक कर दें.

तो दोस्तों, ये थी FreeCharge Wallet तथा वेबसाइट की पूरी जानकरी हिंदी में, जिसमे हमने आपको बताया कि FreeCharge क्या है और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.

आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 
 
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

4 Comments

Leave a Comment