WhatsApp

whatsapp status par 30 second se jyada ka video kaise lagaye?

Written by Mohit Negi

दोस्तों वर्तमान समय में लगभग सभी whatsapp उपयोगकर्ता whatsapp स्टेटस का उपयोग करते है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं की हम whatsapp status पर 30 सेकंड से ज्यादा का वीडियो नहीं लगा सकते। औऱ इसी तथ्य को रखते हुए इस लेख में आप को whatsapp स्टेटस में 30 सेकंड से ज्यादा का वीडियो कैसे लगाएं उसकी पूरी जानकारी सरल शब्दों में बताई जा रही है। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं, तो आपको आज का यह पूरा लेख ध्यानपूर्वक समझना चाहिए जिससे आप इस ट्रिक को जानकर whatsapp स्टेटस पर 1 घंटे तक कि मूवी सेट कर सकते हैं।

दोस्तों whatsapp ने साल 2017 में whatsapp स्टेटस फीचर लॉन्च किया, जिससे whatsapp यूज़र्स फ़ोटो के साथ अधिकतम 30 सेकंड तक की वीडियो whatsapp स्टेटस पर add कर सकते हैं। तथा यह फ़ोटो तथा वीडियो 24 घंटों के बाद स्वयं व्हाट्सएप स्टेटस से डिलीट हो जाती है। लेकिन दोस्तों कभी-कभी हमें कोई वीडियो उपयोगी तथा मज़ेदार लगती है औऱ हम उसे whatsapp स्टेटस पर सेट करना चाहते हैं, परंतु 30 सेकंड की लिमिट के कारण हमें उस वीडियो को केवल 30 सेकंड ही व्हाट्सएप स्टेटस पर सेट कर सकते हैं। लेकिन नीचे बतायी गयी ट्रिक को पूरा पढ़ने के बाद एक थर्ड-पार्टी app की साहयता से आप आसानी से whatsapp स्टेटस पर 30 सेकंड से ज्यादा का वीडियो लगा सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के play store से wfvs इस app को install करना होगा। यह एक फ्री ऐप है जिसे अब तक 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, आप नीचे दिए गए लिंक से इस ऐप को सीधे इंस्टॉल कर सकते हैं।
app link:-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.techfirst.splitvideo

wfvs app के खास फीचर्स★

◆ इस app की सहायता से आप 1 घंटे तक कि वीडियो को whatsapp स्टेटस पर सेट कर सकते हैं।

● दोस्तों इस app में हम किसी भी व्यक्ति के व्हाट्सएप स्टेटस की वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं। तथा इन व्हाट्सएप स्टेटस वीडियोस को सोशल मीडिया पर भी शेयर भी कर सकते हैं।

● इसके अलावा किसी के भी whatsapp स्टेटस की सभी इमेजेस को डाउनलोड कर शेयर भी कर सकते हैं।

● इस app की सहायता से हम किसी व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस को ऑडियो फाइल में भी परिवर्तित कर सकते हैं।

मोबाइल में wfvs app को अइनस्टॉल करने के बाद इस app को ओपन कर लीजिए। औऱ whatsapp स्टेटस पर full वीडियो सेट करने के लिए यहाँ set full video status नामक ऑप्शन है।

जिस पर क्लिक करने पर आपकी सभी वीडियो तथा फोटोज दिखाई दे रहे हैं।

अब उस वीडियो को सेलेक्ट कर लीजिए जिसे आप अपने whatsapp स्टेटस पर शेयर करना चाहते हैं।

वीडियो सेलेक्ट करने के बाद नीचे spilit& शेयर नामक ऑप्शन है, उस पर क्लिक कर दीजिए।

अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, परन्तु यह वीडियो हमें whatsapp स्टेटस पर सेट करनी है तो हम यहाँ whatsapp पर tap करेंगे।

तथा अब हम whatsapp app पर आ जाएंगे औऱ यहाँ my status पर tap करना है। जिससे हम इस वीडियो को whatsapp स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं।

यह वीडियो 5 मिनट का है, तथा आप देखेंगे की यह वीडियो 30-30 सेकंड के अंतराल में कई भागों में बंट चुका है। तथा अब send पर क्लिक कर इस वीडियो को whatsapp स्टेटस पर शेयर कर दीजिए।

तो दोस्तो! इस तरह आप 1 घंटे की मूवी भी अपने whatsapp स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही अब हम इस app के कुछ अन्य उपयोगी फ़ीचर्स के बारे में जानते हैं।

यदि आपको किसी मित्र का whatsapp स्टेटस डाउनलोड करना है, तो status downloader पर tap कीजिये।


उदाहरण के लिए यदि आपको किसी whatsapp वीडियो को डाउनलोड करना है तो आप वीडियो आइकॉन पर tap कीजिये।

औऱ आप यहाँ सभी whatsapp स्टेटस वीडियो तथा images देख सकते हैं।

और अब यहाँ से उस वीडियो को फ़ोन में डाउनलोड करने के साथ ही शेयर भी कर सकते हैं।

इसके अलावा उस वीडियो को ऑडियो में convert करने के लिए इस आइकॉन पर क्लिक कीजिए तथा कुछ सेकण्ड का इंतज़ार करने के बाद वह वीडियो ऑडियो फ़ाइल में बदल जायेगा।

दोस्तो! उम्मीद है आज के इस लेख में आपको whatsapp पर full वीडियो लगाने के बारे में मिली जानकारी उपयोगी साबित होगी। यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई सवाल इस सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

About the author

Mohit Negi

2 Comments

Leave a Reply to Sakshi X