Table of Contents
Know About WhatsApp Star Message In Hindi
WhatsApp Star Message Ke Bare Me Janen Hindi Main.
मुझे पूरा विश्वास है आप इसका खूब फायदा उठा रहे होंगे क्योंकि WhatsApp के द्वारा Documents भेजना वास्तव में बिलकुल सरल और एक सराहनीय अपडेट है. WhatsApp से संबंधित और ढेर सारे Posts पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.
WhatsApp Star Message Ke Bare Me Janen Hindi Main.
WhatsApp पर हमें अपने दोस्तों के द्वारा कुछ ऐसे चीज (Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents) प्राप्त होते हैं जो काफी अच्छे होते हैं ऐसे में हम चाहते हैं कि इसे Save कर लिया जाये ताकि हम इसे बाद में देख सकें.
WhatsApp Tricks in Hindi
परन्तु हम सभी जानते हैं कि हमें जैसे-जैसे नए चीज (Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents) प्राप्त होते हैं, पुराने चीज पीछे चले जाते हैं और कभी-कभी इतना पीछे चले जाते हैं कि उन्हें खोजना काफी मुश्किल होता है.
तो आइये जानते हैं कि कैसे WhatsApp में Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents को Star कर सकते हैं.
How To Star WhatsApp Messages In Hindi
WhatsApp Tricks in Hindi
Step 1. >> अपना WhatsApp Application को खोलें तथा आप उस Message (Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents) पर जाएँ जिसे आप Star करना चाहते हैं. जैसा कि हमने निचे के Figure में एक Image” ” को Star करना चाहते हैं.
Step 2. >> अब उस Message पर आप कुछ देर तक Tap (दवाएं) करें जब तक कि वह नीले रंग के साथ Select न हो जाये.
WhatsApp Tricks in Hindi
Step 3. >> अब आप सबसे ऊपर में एक Star का चिन्ह देखेंगे, उस पर क्लिक कर दें. आपका Message Star हो चूका है और अब यह आपके Star Box में Store हो जायेगा. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.
अब जब आपका Message (Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents) Star हो चूका है तो इसे अब कैसे खोजें ? इसे खोजने के लिए निचे के Steps को Follow करें.
WhatsApp Star Message Ke Bare Me Janen Hindi Main.
How To See WhatsApp Star Message In Hindi
Step 1. >> अपने WhatsApp के Homepage पर जाएँ अर्थात वो मुख्य Page जो पहली बार WhatsApp Open करने पर आपको दीखता है. यहाँ पर आपको सबसे ऊपर के दायें कोने में तीन Dots दिख रहा होगा. इस पर क्लिक करें.
Step 2. >> आपके सामने आप्शन के एक List खुलेगी जिसमे एक ‘Starred Messages’ होगा इस पर क्लिक करें. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.
Step 3. >> अब आपने जिस Message (Videos, Images, Audios के साथ साथ Documents) को Star किया था वो सभी आपको यहाँ पर दिखेंगे.
और यह तब तक आपके इस List में रहेंगे जब तक आप इसे पुनः Un-star न कर दें. WhatsApp Message को Un-star करने के लिए निचे के Steps Follow करें.
WhatsApp Star Message Ke Bare Me Janen Hindi Main.
How To Un-Star WhatsApp Message In Hindi
Step 1. >> सबसे पहले आप ऊपर के Steps अपनाकर ‘Starred Messages’ में जाएँ जहाँ आपको Star Message दीखता है.
Step 2. >> अब आप जिस Message को Un-Star करना चाहते हैं उस पर कुछ देर Tap करें जब तक वह नीला न हो जाये.
Step 3. >> फिर आप ऊपर के Un-star बाले आप्शन पर क्लिक कर दें और और आपने सफलतापूर्वक WhatsApp Message को Un-star कर दिया है.
WhatsApp Star Message Ke Bare Me Janen Hindi Main.
तो दोस्तों, इस आसान से WhatsApp Tricks से WhatsApp Messages को Star और UnStar कर सकते हैं.
- Facebook Fake Chat और Status कैसे बनायें ?
- Whatsapp Images तथा Videos को अपने Gallery से कैसे छुपायें ?
- WhatsApp पर Bold, Italic और Strike Through में कैसे लिखें ?
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
Aap blog set computer se karte hai ya phone se??
computer se
[…] जानें WhatsApp Star Message के बारे में विस्तार से ! […]
Nice info sir