Table of Contents
How To Use WhatsApp On PC or Laptop In Hindi
Apne Computer Ya Laptop Par WhatsApp Kaise Upyog Karen Jankari Hindi Me
Hi Friends, WhatsApp आज का सबसे लोकप्रिय Android App में से एक है और इसे लगभग सभी इन्टरनेट उपयोग करने वाले लोग इसका उपयोग करते हैं.
इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इससे संबंधीत कई सारे सवाल पूछे जाते हैं जिनमे से एक है “क्या हम WhatsApp को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर चला सकते हैं ?”
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो निश्चित रूप से आप भी जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर में WhatsApp कैसे चलाया जाये.
मैं WhatsApp से संबंधित ढेर सारे पोस्ट पहले ही पब्लिश कर चूका हूँ जिन्हें आप निचे बारी बारी से पढ़ सकते हैं ~
तो आइये जानते हैं की कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाया जाता है ?
How To Use WhatsApp On PC or Laptop In Hindi
Apne Computer Ya Laptop Par WhatsApp Kaise Upyog Karen Jankari Hindi Me
STEP 1. सबसे पहले अपना WhatsApp को खोलें.
STEP 2. अब ऊपर के दायें कोने में स्थित मेनू ( लगातार तीन बिंदु ) पर क्लिक करें.
STEP 3. आपके सामने निचे के फिगर जैसा मेनू बार खुलेगा जिसमे से आपको WhatsApp Web पर क्लिक करना है.
STEP 4. इसके बाद आपको निचे के जैसा स्क्रीन प्राप्त होगा.
STEP 5. अब आप अपने कंप्यूटर से web.whatsapp.com पर Visit करें.
STEP 6. यहाँ पर आपको एक QR Code प्राप्त होगा जिसे आप अपने WhatsApp एप्प से स्कैन करें.
STEP 7. आप जैसे ही इसे स्कैन करेंगे आपके कंप्यूटर पर WhatsApp खुल जायेगा जिसमे सब कुछ (Contact, Media Etc ) होगा जो आपके अभी मोबाइल में है.
इसके बाद आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अनलिमिटेड WhatsApp का आनंद उठा सकते हैं.
NOTE : ध्यान रखें कि आपको अपने कंप्यूटर में WhatsApp उपयोग करते रहने के लिए आपका मोबाइल तथा कंप्यूटर दोना एक्टिव इन्टरनेट कनेक्शन से जुड़ा रहना चाहिए.
तो दोस्तों, ये थी वो जानकारी जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर तथा लैपटॉप में भी WhatsApp का उपयोग कर सकते हैं काफी आसान तरीके से.
Nice post brother. Whatsapp computer pe use krne se easily time bacha skte h hum log. Bar bar phone utha kr dekhne ki jarurat nhi.. 😛
nice bro lage raho n visit my site hindimejaaniye.in
Hi
It is very nice article to read and i like this. Thank you for sharing this wonderful idea to us
Have a nice day
God bless you
bahut behatrin post sir, aap hamesha se badhiya likhte hain.
sir how to play next video Automatically in vlc player
[…] COMPUTER PAR WHATSAPP KAISE CHALAYEN […]