Table of Contents
Download Google Asistant In Hindi
Hi Friends, Google Allo ( Google Assistant ) लांच हो चूका है और आप जरुर जानना चाहते होंगे की “Google Allo ( Google Assistant ) क्या है ?” या “Google Allo ( Google Assistant ) आपको कैसे फायदा पंहुचा सकता है” या “Google Allo ( Google Assistant ) का उपयोग कैसे कर सकते हैं” या “इसे कैसे डाउनलोड करें?”
Google Allo in Hindi
तो मैं इस पोस्ट में आपको Google Allo ( Google Assistant ) के बारे पूरी जानकारी हिंदी में बताऊंगा ताकि आप इस बेहतरीन App का आनंद उठा सकें अपने एंड्राइड फ़ोन या एप्पल फ़ोन पर.
Google Assistant in Hindi
Google Allo ( Google Assistant ) एक Messaging App है जो बिलकुल Messanger तथा Whatsapp की तरह काम करता है लेकिन कई मायनो में इससे बेहतर.
Google Allo in Hindi
अगर आपने अभी तक Google Allo ( Google Assistant ) के बारे में नहीं जाना है और इसके बारे में जानने को उत्सुक हैं तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है क्योंकि हम इस पोस्ट में देंगे आपको इस नए तथा बेहतरीन Google Allo ( Google Assistant ) App के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में.
Google Allo App (Google Assistant) In Hindi
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि Google Allo ( Google Assistant ), इन्टरनेट की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के द्वारा लांच किया गया है जो अपने बेहतरीन Features के लिए ट्रेंड में है.
वास्तव में ये App बेहतरीन है क्योंकि इसके पहले दिन से ही मैं इससे जुड़ा हुआ हूँ और इसके तरह तरह के आप्शन को समझ रहा हूँ.
Google Allo ( Google Assistant ) इसी जानकारी को मैं आप सभी के साथ शेयर करूँगा ताकि आप भी इस बेहतरीन App का भरपूर आनंद उठा सकें.
मैं आपको बताते चलूँ की Google Allo ( Google Assistant ) बिलकुल फ्री है 🙂
तो आइये जानते हैं Google Allo ( Google Assistant ) के बारे में पूरी जानकारी बारी बारी से >>
1. Google Allo ( Google Assistant ) क्या करता है ?
Google Allo ( Google Assistant ) एक Messaging App से भी बढ़कर अपनी एक अलग खासियत रखता है.
इस अप्प के द्वरा आप अपना प्लान बना सकते हैं, कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, न्यूज़ पढ़ सकते हैं, ट्रांसलेट कर सकते हैं और भी बहुत कुछ जिसे आप इसके उपयोग करने के बाद सिख सकते हैं.
Google Assistant in Hindi
मैं कुछ डेमो भी आपको निचे दूंगा की यह कैसे काम करता है.
अगर इसके Features को सारणीबद्ध करें तो ये बिलकुल निचे के जैसा है ….
- आप इसके द्वारा Smart Reply कर सकते हैं.
- आप इसके द्वारा फोटो तथा स्टीकर शेयर कर सकते हैं.
- आप इसके द्वारा को भी सहायता ले सकते हैं यानि कि ये बिलकुल आपके असिस्टेंट के तरह काम करता है.
2. Google Allo ( Google Assistant ) का Smart Reply
Google Allo ( Google Assistant ) अपने समार्ट रिप्लाई के लिए काफी सराहा जा रहा है. ये आपके पिछले रिप्लाई के द्वारा आपको सही Suggestions देता है.
यानि कि जब आप कोई चीज करते हैं या कोई मेसेज पाते हैं तो इसके अनुसार आपको कुछ आप्शन दिया जाता है जिसे चुनकर आप बिना लिखे शीघ्र ही रिप्लाई कर सकते हैं.
Google Assistant in Hindi
ये काफी आरामदायक अनुभव है 🙂
3. Google Allo ( Google Assistant ) कैसे डाउनलोड करें ?
Google Allo ( Google Assistant ) एंड्राइड उपयोगकर्ता के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आप इसे काफी आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं.
अपने एंड्राइड फ़ोन में इसे इनस्टॉल करने के लिए इसे निचे क्लिक करेक डाउनलोड करें.
डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे ओपन करें तथा यहाँ पर आपको सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा, उसे इंटर करें.
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड आये जिसे आपको अगले स्क्रीन में इंटर करना है.
साथ है आपको Google Allo ( Google Assistant ) यहाँ पैर कुछ परमिशन भी मांगती है जिसे आपको Allow कर देना है.
Google Allo in Hindi
इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल फोटो खींचकर या गैलरी से अपलोड करना है ( आप चाहें तो इसे स्किप भी कर सकते हैं.
Google Assistant in Hindi
तथा इसके बाद निचे अपना नाम इंटर करके Next पर क्लिक करना है.
अब आपको निचे के फिगर जैसा स्क्रीन दिखाई देगा जो की Google Assistant है. आप यहाँ पर कुछ भी लिखकर रिप्लाई पा सकते हैं. साथ ही आप मेसेज भी भेज सकते हैं तथा ग्रुप चैट भी क्रिएट कर सकते हैं.
4. Google Allo ( Google Assistant ) Incognito Mode सपोर्ट करता है.
इसके बेहतरीन Features में से ये भी एक है की ये Incognito Mode सपोर्ट करता है. अर्थात जब आप Incognito मोड ऑन कर देंगे तो ये आपका कोई भी चैट या अन्य चीज सेव कर के नहीं रखेगा.
जो की शायद कोई और App में ऐसे सुविधा दी गयी है .
5. Google Allo ( Google Assistant ) ट्रांसलेट भी कर सकता है.
हाँ, अगर आप किसी भी चीज का ट्रांसलेट किसी भी भाषा में करना चाहते हैं तो ये आपके लिए ट्रांसलेट भी कर सकता है.
6. Google Allo ( Google Assistant ) अलार्म भी सेट कर सकता है.
7. Google Allo ( Google Assistant ) के साथ मनोरंजन भी कर सकते हैं.
8. Google Allo ( Google Assistant ) में @google से सर्च कर सकते हैं.
तो दोस्तों, Google Allo App के बारे में पूरी जानकारी Download Link के साथ, आशा है आपने इसे पसंद किया होगा 🙂
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
thanks for this information
Nice Article
https://creative-web-tech.blogspot.in/2016/09/google-allo-smarter-messaging-app.html
ye app vakai shandar hai. main ise bahut pasand kar rahi hun aur apna jyada smay isi par bita rahi hun.
detail jankari ke liye dhnybad prakash sir.
Good info, Prakash. I liked this app.
Bahut hi umda jankari pesh ki hai aapne. Is behatrin post ke liye aapka bahut bahut dhnybad.
Behatrin jankari sir, aur aapka blog bhi kafi achcha hai. dhnybad google allo ke bare me jankari dene ke liye.
You are welcome Sanoj 🙂
Thank You 🙂
Welcome Rupa 🙂
Thank You Very Atish Ji for visiting my site again 🙂
Thanks 🙂
Thanks and Welcome Shyam 🙂