Table of Contents
How To Delete Facebook Account In Hindi?
Hi Friends, वैसे तो फेसबुक अपने दोस्तों से जुड़े रहने का एक बेहतरीन साधन है लेकिन ये हमारा समय भी उतना ही बर्बाद करती है.
अगर आप चाहते हैं कि आप और विकसित करें तो इसके लिए जरुरी है की इन सब चीजों से दुरी रखी जाये.
खैर, मैं आप पर अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का दवाब नहीं बना रहा हूँ बल्कि ये बता रहा हूँ कि अगर आप कभी इसे पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं तो इसे कैसे कर सकते हैं.
मैं अपने इस शानदार पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा कि कैसे आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
- Facebook Post लाइक करने वाले को Page लाइक करने के लिए Invite करें
- Blogger Blog में Facebook Like Box कैसे Add करें ?
- Facebook App ID कैसे बनायें ? ( in Hindi )
तो आइये जानते हैं कि कैसे किसी भी फेसबुक अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है
How To Delete Facebook Account By Computer In Hindi ?
STEP 1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर से अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कर लें.
STEP 2. उसके बाद यहाँ क्लिक करके अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने बाले पेज पर जाएँ.
STEP 3. इसके बाद निचे दिखाए गए फिगर के अनुसार “Delete My Account” पर क्लिक करें.
STEP 4. फिर अगले विंडो में आपसे आपका फेसबुक पासवर्ड माँगा जायेगा, जिसे आप इंटर करें और उसके बाद Captcha Code को इंटर करके OK बटन पर क्लिक करें.
STEP 5. जब आप ऐसे कर लेंगे तो आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट होने के कतार में चला जायेगा जो 14 दिन बाद पुर्णतः डिलीट हो जायेगा.
Note : ध्यान रहे की इन 14 दिनों में आप कभी भी दुबारा अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन नहीं करें. अथवा ये फिर से Activate हो जायेगा.
How To Delete Facebook Account By Mobile In Hindi?
STEP 1. सबसे पहले अपने मोबाइल से Chrome Browser में अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें.
STEP 2. उसके बाद यहाँ क्लिक करके अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने बाले पेज पर जाएँ.
STEP 3. इसके बाद निचे दिखाए गए फिगर के अनुसार “Delete My Account” पर क्लिक करें.
STEP 4. फिर अगले विंडो में आपसे आपका फेसबुक पासवर्ड माँगा जायेगा, जिसे आप इंटर करें और उसके बाद Captcha Code को इंटर करके OK बटन पर क्लिक करें.
STEP 5. जब आप ऐसे कर लेंगे तो आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट होने के कतार में चला जायेगा जो 14 दिन बाद पुर्णतः डिलीट हो जायेगा.
Note : ध्यान रहे की इन 14 दिनों में आप कभी भी दुबारा अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन नहीं करें. अथवा ये फिर से Activate हो जायेगा.
इस प्रकार आप काफी आसानी से अपने कंप्यूटर तथा मोबाइल दोनों से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
- एक Browser में 2 Gmail, Facebook इत्यादि कैसे चलायें ?
- Facebook पर Game Requests को कैसे Block करें ?
- Facebook Page पर 5000 Likes Free में कैसे पायें ?
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
Nice post bro
facebook ne block kiya hua url unblock kaise karte hai..
This is the right site for everyone who hopes to
find out about this topic. You realize a whole lot its almost hard to argue with
you (not that I personally would want to…HaHa).
You certainly put a fresh spin on a subject that has been written about for ages.
Great stuff, just wonderful!
[…] अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करें … […]