Table of Contents
How to Invite all post likers to like the page in ONE CLICK?
Facebook Post Ko Like Karne Vale Ko Page Like Karne Ke Liye Kaise Invite Karen.
Hi Friends, दोस्तों अगर आप फेसबुक पर एक Facebook Page बनाते हैं तो उसपर लाइक पाने का सबसे पहला तरीका है कि आप उसे Like करने के लिए अपने दोस्तों को Invite करें.
लेकिन आपको बारी-बारी से Invite करने में काफी समय लग जाता है. तो इसके लिए मैं आप सभी को पहले ही एक पोस्ट लिख चूका हूँ जिसमे मैंने बताया है कि एक ही बार में अपने दोस्तों को अपना पेज लाइक करने के लिए कैसे Invite करें.
अब आते है हैं इस पोस्ट के मुद्दे पर और बात करते हैं हम अपने फेसबुक पोस्ट को लाइक करने वाले लोगों को अपना फेसबुक पेज लाइक करने के लिए कैसे Invite कर सकते हैं.
अगर आपको नहीं समझ में आ रहा है तो इस सीधे शब्दों में लिखते हैं >
1. मान लीजिये कि आपने अपने फेसबुक पेज पर कोई अच्छा सा पोस्ट किया और ये पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो गया और आपके इस पोस्ट पर ढेर सारे लाइक आ गए. लेकिन यहाँ पर ध्यान रखें कि ये लाइक सिर्फ आपके फेसबुक पोस्ट पर ही है आपके पेज पर नहीं.
और यदि आप चाहते हैं कि इन सभी Facebook Post Liker को अपने पेज Like करने के लिए Invite करें तो आप यहाँ भी आप बारी-बारी से उन्हें Invite कर सकते हैं. लेकिन मैं इस पोस्ट में बताऊंगा वो तरीका जिसके द्वारा आप ये काम एक ही क्लिक में कर सकते हैं.
2. अब मान लीजिये की फेसबुक पेज पर आपने कोई पोस्ट किया और फिर से कुछ पैसे देकर Boost कर दिया. इस प्रकार आपके पोस्ट पर ढेर सारे लाइक आ गए. अब फिर से यदि आप चाहते हैं कि इन सभी Facebook Post Liker को अपने पेज Like करने के लिए Invite करें तो आप यहाँ भी आप बारी-बारी से उन्हें Invite कर सकते हैं. लेकिन मैं इस पोस्ट में बताऊंगा वो तरीका जिसके द्वारा आप ये काम एक ही क्लिक में कर सकते हैं.
तो आइये अब जानते हैं कि एक ही बार में फेसबुक पोस्ट Liker को पेज लाइक करने के लिए कैसे Invite करें.
How To Invite To Like The Page Who Likes The Post
STEP 1. सबसे पहले अपने उस फेसबुक पेज पोस्ट पर जाएँ जिसपर ढेर सारे लाइक हैं. अब यहाँ पर संख्या में लिखे हुए Likes पर क्लिक करें. इस प्रकार आपके सामने निचे के जैसा बॉक्स खुल जाएगा.
STEP 2. अब यहाँ पर आप बारी-बारी से Invite पर क्लिक करके उन्हें पेज लाइक करने के लिए Invite कर सकते हैं. लेकिन आप इतना मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो इसकी आसानी के लिए आप निचे के लिंक से एक Chrome Extension डाउनलोड कर सकते हैं.
STEP 3. इसे डाउनलोड कर लेने के बाद आप फिर से अपने फेसबुक पेज पोस्ट को खोलें और उसी तरह Likes पर क्लिक करें.
STEP 4. अब इस Chrome Extension पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको Invite All का एक आप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करें.
STEP 5. आप जैसे ही इसपर क्लिक करेंगे ये अपने आप सभी को Invite करना शुरू कर देगा.
लेकिन यहाँ पर ध्यान दें कि मैंने जो ऊपर में लिंक दिया है वो इसका Free Version है जिसमे आप एक Click में मात्र 25 लोग को Invite कर पायेंगे. और फिर से Invite All पर क्लिक करके 25 लोग को Invite कर सकते हैं और ऐसे ही अपना काम जारी रख सकते हैं.
और अगर आप चाहते हैं कि एक ही बार में सभी लोगों पेज लाइक करने के लिए Invite कर दें तो इसके लिए आप इसका Paid Version खरीद सकते हैं और इसके बाद मन मुताबिक जितने चाहे उतने लोगों को Invite कर सकते हैं.
साथ ही यहाँ पर आपको Invite के बिच में Time सेट करने का आप्शन भी मिल जाता है जिससे आप Facebook पर ब्लाक होने से बचे रह सकते हैं.
इसका Paid Version जो की आपको 121 रूपये में मिलेगा आप निचे के लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते हैं.
Free ‘Giveaway’ Of Pro Version (Expired)
जी हाँ, आपने सही सुना, यदि आप चाहते हैं कि इसका Paid Version आपको फ्री में मिल जाए तो इसके लिए मैं एक शानदार Giveaway लेकर आया हूँ.
मैं 5 लोगों को इसका Paid Version फ्री में दूंगा और इसके लिए आपको Giveaway में भाग लेना होगा.
Giveaway का नियम >
STEP 1. सबसे पहले ‘Hindi Tech Tricks‘ के फेसबुक पेज को निचे के बॉक्स से लाइक करें. (ये जरुरी है )
STEP 2. इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करें और शेयर करते वक्त #HindiTechTricks का उपयोग करें ताकि हमें पता चल सके. (ये जरुरी है ) ( आप ज्यादा सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं. )
STEP 3. इसके बाद इसके बारे में कमेंट बॉक्स में अपना विचार लिखें और इसके साथ 1 से 50 के बिच कोई एक नंबर भी कमेंट करें. (ये जरुरी है )
मैं इनमे से 5 लोगों को Randog.Org से सेलेक्ट करूँगा. और जो लोग लकी होंगे उन्हें इसका Pro Version फ्री में इनके डेवलपर Geon George के द्वारा दिया जायेगा.
तो जल्दी करें और जल्द से जल्द इस Giveaway में भाग लें ताकि इसका रिजल्ट जल्द से जल्द आ सके.
ध्यान रखने योग्य बातें ~
- आप एक ही बार कमेंट कर सकते हैं और एक ही नंबर कमेंट करें.
- फेसबुक पर शेयर करना अनिवार्य है और इसके साथ आप दुसरे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं लेकिन #HindiTechTricks लगाना जरुर याद रखें.
- फेसबुक पेज लाइक करना अनिवार्य है.
तो आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
35
thnxx.lot of