Internet PayTM

PayTM का Use Offline ( बिना इन्टरनेट ) कैसे करें ?

Written by Writer Team

Table of Contents

How To Use PayTM Offline Without Internet In Hindi

PayTM Ko Offline Kaise Prayog Karen Uski Jankari Hindi Me
Hi Friends, हम सभी जानते हैं कि नोटबंदी के बाद ऑनलाइन मनी का ज्यादा प्रयोग होने लगा जिसमे PayTM एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
अब पूरा इंडिया Cashless की ओर बढ़ रहा है और अपना सारा काम Wallet के द्वारा कर रहा है.
नोट बंदी के बाद PayTM के उपयोगकर्ता में काफी वृद्धि हुई है और इसी कारण इसने जो अपना नया सुविधा अपने उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध करवाया है वो है इसका ऑफलाइन प्रयोग.
यानी कि अब आप सभी PayTM का Offline ( बिना इन्टरनेट ) भी प्रयोग कर सकते हैं.
अब तक अगर आप PayTM का प्रयोग करते थे तो आपके पास एक्टिव इन्टरनेट कनेक्शन होने अनिवार्य था. क्योंकि सारा काम या तो इसके मोबाइल एप्प से या फिर इसके वेबसाइट से होता था.
लेकिन अब सभी के लिए ये ख़ुशी की बात है की अब PayTM ऑफलाइन भी उपलब्ध है 🙂
तो आइये जानते हैं PayTM का Offline ( बिना इन्टरनेट ) के कैसे प्रयोग कर सकते हैं ~

How To Use PayTM Offline Without Internet In Hindi

PayTM Ko Offline Kaise Prayog Karen Uski Jankari Hindi Me
STEP 1. सबसे पहले यदि आपका PayTM अकाउंट नहीं है तो इसे अपने मोबाइल नंबर से बना लें. ऐसा करने के लिए आप इसके मोबाइल एप्प या फिर वेबसाइट में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं.
STEP 2. इसके बाद इसमें अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर इन्टरनेट बैंकिंग से पैसे ऐड कर लें.

यदि आपका पहले से PayTM बना हुआ है तो निचे के Steps को फॉलो करके इसका ऑफलाइन प्रयोग कर सकते हैं.

STEP 1. सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निचे दिए गए नंबर पर कॉल करें. ( ये नंबर Toll Free है )

1800 1800 1234

STEP 2. कॉल करने के कुछ ही सेकंड बाद आपका कॉल कट जायेगा और इसके बाद आपको PayTM की तरफ से एक कॉल आएगा.
STEP 3. इस कॉल में आपको सबसे पहले अपना चार अंको का पिन सेट करना है.
STEP 4. जब आप अपना पिन सेट कर लेते हैं तो इसके बाद आप इसी कॉल के द्वारा किसी को पैसे भी भेज सकते हैं या फिर इस कॉल को कट कर सकते हैं.
STEP 5. अब आप जब कभी किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप ऊपर के नंबर पर कॉल करें तथा उसके बाद उसके बताये अनुसार नंबर डायल करें. इसके बाद आप वो राशि लिखें जितना आप भेजना चाहते हैं. और इसके बाद अपने पिन इंटर करके इसे कन्फर्म कर दें.
इस प्रकार दोस्तों, आप PayTM का Offline ( बिना इन्टरनेट ) प्रयोग कर सकते हैं.

आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. 
 
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
 
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

Leave a Comment