Table of Contents
PAYTM KYA HAI, PAYTM BANK KYA HAI, PAYTM PAYMENTS BANK KYA HAI, PAYTM PAYMENT BANK ME ACCOUNT KAISE BANAYE, PAYTM BANK KA UPYOG KAIE KAREN, PAYTM BANK KI JANKARI
What Is Paytm Bank And How To Use It?
Hi Friends, PayTM Wallet क्या है इसकी जानकारी तो आप सभी को मैं पहले ही इस पोस्ट में दे चूका हूँ. आज मैं आप सभी को बताने वाला हूँ कि PayTM बैंक क्या है और आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.
जैसा कि 23 मई 2017 को PayTM वॉलेट को PayTM बैंक में कन्वर्ट कर दिया गया है और अब आपको PayTM का ही उपयोग करना होगा.
तो इस प्रकार ये काफी जरुरी है कि आप सही से जान सकें की PayTM बैंक क्या है.
WHAT IS PAYMENT BANKS IN HINDI
पेमेंट बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा परिकल्पित बैंकों का एक नया मॉडल है। ये बैंक प्रतिबंधित जमा को स्वीकार कर सकते हैं, जो वर्तमान में प्रति ग्राहक 100,000 तक सीमित है और इसे और बढ़ाया जा सकता है। ये बैंक ऋण और क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकते। ऐसे बैंकों द्वारा चालू खाता और बचत खाते दोनों संचालित किए जा सकते हैं। पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट-बैंकिंग और मोबाइल-बैंकिंग जैसी सेवाएं जारी कर सकते हैं। भारती एयरटेल ने भारत का पहला लाइव भुगतान बैंक स्थापित किया।
41 आवेदकों में से, अनंतिम भुगतान बैंक लाइसेंस के लिए अनुमोदित RBI की सूची इस प्रकार है:
आदित्य बिड़ला नुवो लिमिटेड
एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेज लिमिटेड
चोलामंडलम वितरण सेवा लिमिटेड
भारत डाक विभाग
फिनो पेटेक लिमिटेड
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
श्री दिलीप शांतिलाल शांघवी
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
टेक महिंद्रा लिमिटेड
वोडाफोन एम-पेसा लिमिटेड
The following is the list of active payments banks:
Aditya Birla Payments Bank
Airtel Payments Bank
India Post Payments Bank
Fino Payments Bank
Jio Payments Bank
Paytm Payments Bank
NSDL Payments Bank
तो आइये जानते हैं PayTM बैंक क्या है ?
Join the Revolution.
Start your Digital Savings Account today!
What Is PAYTM Payments Bank?
PayTM Bank Kya Hai Aur Iska Upyog Kaise Karen ?
PayTM Bank एक नया प्रकार का बैंक हो जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त है. अब यह PayTM Bank बन जाने के बाद किसी भी ग्राहक से 1 लाख रूपये तक डिपाजिट अपने वॉलेट, सेविंग्स या करंट अकाउंट में रख सकता है. साथ ही यह अब अन्य बैंकों की तरह Debit Cards, Online Banking और मोबाइल बैंकिंग की सेवा देना शुरू कर देगा.
Features of Paytm Payment Bank–
1. पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट पर 4% ब्याज का भुगतान करता है
2. यह प्रति माह पांच नि: शुल्क एटीएम लेनदेन (गैर-मेट्रो शहरों में) की पेशकश करेगा, जिसके बाद उन पर प्रति एटीएम निकासी पर 20 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
3. पेमेंट्स बैंक खाता खोलने और 25,000 रुपये तक जमा करने वाले पहले एक लाख ग्राहक को 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
4. पेटीएम का लक्ष्य पहले साल में 31 शाखाएं और 3,000 ग्राहक सेवा प्वाइंट खोलना है।
5. पेटीएम ग्राहकों के लिए केवाईसी स्थापित कर रहा है जो उन्हें भुगतान बैंक खाते के लिए योग्य बनाता है.
How Is A Payments Bank Different From A Normal Bank?
PayTM Bank को ग्राहकों को उधार देने की अनुमति नहीं है. हालाँकि, ये वे अन्य वित्तीय संस्थानों / बैंकों के साथ वित्तीय उत्पादों जैसे कि ऋण, बीमा, म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड इत्यादि की भागीदारी कर सकते हैं.
What Are The Services Offered By PayTM Payments Bank?
Payments Bank कौन कौन सी सेवा दे रही है ?
PayTM Bank वॉलेट की पुरानी सेवा अब भी जारी रखेगा तथा इसके अलावा यह किसी भी बिज़नस के लिए Current Account तथा किसी भी व्यक्ति के लिए बचत खाता खोलने की सेवा प्रदान करेगा जिसमे आपको ब्याज भी दिया जाएगा.
यह आपको सीमलेस पेटीएम अनुभव के साथ हमारे भागीदारों द्वारा पेश की जाने वाली वित्तीय सेवाओं जैसे बीमा, ऋण, म्युचुअल फंड की एक सीमा तक पहुंचने में सक्षम बनाती है.
How Can I Open A PayTM Payments Bank Account?
PayTM Payments Bank का अकाउंट कैसे खोल सकते हैं ?
आपको PayTM बैंक में खता खोलवाने के लिए केवाईसी को पूरा करना होगा और डिजिटल रूप से साइन अप करके खाता खोल सकते हैं और अन्य वित्तीय सेवाओं की एक श्रृंखला का उपयोग भी कर सकते हैं.
What Happens To My Existing Wallet?
हमारे PayTM वॉलेट का क्या होगा?
आपका अभी का PayTM वॉलेट अब PayTM Payments Bank में चला जायेगा तथा आप अब भी वॉलेट का आनंद उठाते रह सकते हैं. लेकिन आपको पूरी तरह बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए आपको KYC तथा Digital Sign Up करना जरुरी होगा.
हालांकि, यदि आपने पिछले 6 महीनों में अपने बटुए का इस्तेमाल नहीं किया है और अपने बटुए में शून्य शेष है, तो आपको माइग्रेशन दिनांक से पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक में जाने के लिए अपने बटुए में प्रवेश के माध्यम से प्रवास के लिए सहमति की आवश्यकता होगी.
Can I Choose Not To Move To PayTM Payments Bank?
अगर मैं PayTM बैंक का उपयोग नहीं करना चाहूँ तो ?
RBI के अनुसार सभी को PayTM Bank में जाना अनिवार्य है लेकिन फिर भी आप PayTM Bank में नहीं जाना चाहते हैं तो आप इसके लिए [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.
इसके बाद वो आपके वॉलेट का पैसा आपके बैंक में ट्रान्सफर करके आपका अकाउंट बंद कर सकते हैं.
Will My Wallet Balance Now Earn Interest?
क्या अब मेरा वॉलेट के पैसा पर ब्याज मिलेगा ?
आपको अपने PayTM में पैसे पर ब्याज प्राप्त करने के लिए सबसे पहले बचत खाता खोलना होगा और इसके बाद ही आपको ब्याज मिलेगा.
Will My Old Login Details Work?
क्या मेरा पुराना वाला लॉग इन ही काम करेगा ?
हाँ, आप अपने पुराने वाले लॉग इन डिटेल से Payment Bank में लॉग इन कर सकते हैं.
Can I Still Use Credit Card To Add Money To My Wallet?
क्या अब भी मैं PayTM में पैसे ऐड करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता हूँ ?
हाँ, क्योंकि अब भी आपको PayTM वॉलेट काम करता रहेगा तो इसकी सारी सुविधाएँ अब भी आप प्रयोग कर सकते हैं.
Can I Now Withdraw Money From My Wallet?
क्या मैं अपने PayTM वॉलेट से पैसे निकाल सकता हूँ ?
नहीं, अब आप अपने वॉलेट से पैसे नहीं निकाल सकते हैं. लेकिन यदि आप PayTM में सेविंग्स या करंट अकाउंट खुलबाते हैं तो हाँ, आप ऐसा बिलकुल कर सकते हैं.
How to Use PayTM Bank in Hindi
PayTM Bank का उपयोग कैसे करें?
इसका उपयोग करने के लिए आपको इसके लिए Sign Up करना होगा और वेरिफिकेशन के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
फिलहाल ये इनविटेशन सिस्टम पर काम कर रहा है.
तो यदि आप भी PayTM बैंक का उपयोग करना चाहते हैं तो निचे के इनविटेशन लिंक पर क्लिक करके Done कर दें.
तो इस पोस्ट में हमने आप सभी को बताया की PayTM Payments बैंक क्या है और इसका उपयोग कैसे करें.
श्रीमान जी कृपया करके हमें ये बताइए की हमें कैसे पता चलेगा की हमारा कंप्यूटर या लेपटोप कों से virson का है मतलब की window 8 hai या window 10 कैसे पता लगायें?
आपका ये website हमको बहूत पसंद है इतना ही नहीं इससे हम बहूत कुछ सिख भी रहे हैं |
ये वेबसाइट बनाने के लिए आपका धन्यवाद||
श्रीमान जी कृपया करके हमें ये बताइए की हमें कैसे पता चलेगा की हमारा कंप्यूटर या लेपटोप कों से virson का है मतलब की window 8 hai या window 10 कैसे पता लगायें?
आपका ये website हमको बहूत पसंद है इतना ही नहीं इससे हम बहूत कुछ सिख भी रहे हैं |
ये वेबसाइट बनाने के लिए आपका धन्यवाद||
श्रीमान जी कृपया करके ये बताइए की हम अपने कंप्यूटर या लेपटोप के varsion के बारे में कैसे जानेंगे की ये window 8 है या window 10
[…] PayTM Bank क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ? […]