PhonePe UPI

PhonePe Kya Hai ? इसे कैसे उपयोग करें ( In Hindi )

Written by Writer Team

Table of Contents

What Is PhonePe App In Hindi

Hi Friends, अगर आप इन्टरनेट पर ये सर्च कर रहे हैं की फ़ोनपे एप्प क्या है और इसका उपयोग कैसे कर सकते है और साथ ही इसका उपयोग करके आप पैसे कैसे बचा सकते हैं तो आपकी ये सर्च यहाँ पर पूरी हो जाएगी.
इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि PhonePe क्या है और इसका उपयोग आप आसानी से कैसे कर सकते हैं.

  1. Android के लिए 5 Best App Locker ( Hindi )
  2. अपने Lost Android Phone को बिना किसी App के कैसे पता लगाएँ ?
  3. सभी महत्वपूर्ण Toll Free Numbers की List !

What Is PhonePe App In Hindi

आपको बस अपने बैंक खाते की ज़रूरत है!
“दोबारा कभी किसी डिजिटल वॉलेट को टॉप-अप न करें! बस अपने बैंक खाते को PhonePe ऐप से लिंक करें और सीधे अपने बैंक खाते से 24/7 परेशानी-मुक्त, सुरक्षित भुगतान करें।
यह 100% सुरक्षित है। यह 100% आसान है और यह सचमुच बहुत तेज़ है।
आपके पसंदीदा शॉपिंग स्थलों से तत्काल रिफंड और कैशबैक प्राप्त करने के लिए केवल PhonePe वॉलेट का उपयोग करें।”

जी हाँ, यही लिखा है फोनपे ने अपने साईट पर अपने बारे में. लेकिन मैं इससे भी विस्तृत जानकारी आप सभी को इस पोस्ट में दूंगा.

दोस्तों, PhonePe एप्प Unified Payments Interface(UPI) पर आधारित के एप्प है जिसका उपयोग आप आसानी से किसी को पैसे भेजने या फिर किसी से पैसे प्राप्त करने में कर सकते हो.

ये Unified Payments Interface(UPI) पर काम करता है जिसके कारन आप काफी कम समय में पैसे को भेज या प्राप्त कर सकते हो और साथ ही इसके लिए आपको बार बार बैंक डिटेल्स भी नहीं भरना पड़ता है.

पिछले पोस्ट में आपको गूगल के Tez एप्प के बारे में आप सभी को बताया था और ये भी PhonePe की तरह Unified Payments Interface(UPI) पर आधारित है. इसी तरह भारत सरकार का अपना भीम एप्प भी है और ये भी Unified Payments Interface(UPI) पर Based है.

  1. BHIM App Referral से पैसे कैसे कमायें ( In Hindi )
  2. भीम (BHIM App) क्या है ?, कैसे उपयोग करें ? (in Hindi)

फिलहाल हम इस पोस्ट में सिर्फ PhonePe के बारे में बात कर रहे हैं.

आपको बता दें की इस एप्प को इंडिया की लीडिंग कंपनी फ्लिप्कार्ट ने बनाया है और ये National Payments Corporation Of India (NCPI) द्वारा डेवलप किये गए प्लेटफार्म पर बनाया है और ये Yes Bank द्वारा Powered है.

आप इस एप्प की सहायता से पैसे भेजने के साथ साथ Bill Payement, Mobile Recharge, Online Shopping, Electric Bill, Fund Transfer इत्यादि चीजें भी काफी आसानी से कर सकते हो वो भी एक क्लिक में.

पैसे आपके अपने बैंक से आटोमेटिक Deduct हो जाते है। इसके अलावा भी इसके बहुत सारे काम है जो आपको इसका Use करने पर ही पता चलेगा।

PhonePe का उपयोग करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरुरी है ?

  • आपके पास अपना एंड्राइड मोबाइल होना चाहिये.
  • Internet Connection होना चाहिये.
  • आपके पास अपना ATM Card होना जरूरी है.
  • बैंक में आपका मोबाइल नंबर Register होना चाहिये.
  • किसी भी बैंक में आपका एकाउंट होना चाहिए.
  • PhonePe UPI App होना चाहिये.

PhonePe का उपयोग कैसे करें ?

STEP 1. इसका उपयोग करने के लिए आप सभी को पहले इसका एप्प डाउनलोड करना होगा. आप निचे के लिंक से इसका एप्प डाउनलोड कर सकते हैं.

Download PhonePe

STEP 2. इसे इनस्टॉल कर लेने के बाद आपको इसे ओपन करना है और इसके बाद Next पर क्लिक करें.

STEP 3. यहाँ पर आपको अपनी भाषा चुनना है. आप अपने इच्छा अनुसार कोई भी भाषा चुन सकते हैं. ( मैं मानकर चलता हूँ कि आपने इंग्लिश भाषा चुनी है )

STEP 4. इसके बाद आपको अपना वो सिम सेलेक्ट करना है जिस सिम आपके बैंक में रजिस्टर्ड है. ( ध्यान रखें की UPI का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में लिंक होना जरुरी है )

STEP 5. इसके बाद आपके नंबर से ये एक मेसेज भेज कर खुद वेरीफाई कर लेगा और वेरीफाई हो जाने के बाद आपको एक मेसेज भी प्राप्त हो जायेगा.

STEP 6. और इसके बाद आपको एक 4 डिजिट का पासवर्ड डाल कर Activate Account पर क्लिक करना है.

STEP 7. इसके बाद आपको अपना बैंक इसमें लिंक करना होगा जिसमे आपको सभी बैंको का लिस्ट दिखेंगा. आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक पर क्लिक करें. निचे उन बैंको की लिस्ट है जो ये सपोर्ट करता है >

  • Yes Bank
  • SBI
  • HDFC,
  • ICICI
  • AXIS
  • KOTAK
  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Bank of Baroda
  • Bank of Maharshtra
  • Bhartiy Mahila Bank (BMB)
  • Canara Bank
  • CSB
  • Central Bank of India
  • DCB Bank
  • Federal Bank
  • HSBC
  • IDBI Bank
  • IDFC Bank
  • IndusInd Bank
  • Karnataka Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank
  • RBL Bank
  • South Indian Bank
  • Standard Chartered
  • TJSB Bank
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • United Bank of India
  • Vijaya Bank

STEP 8. इसके बाद आपके बैंक का नाम और अकाउंट नंबर आ जायेगा और यहाँ पर वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड यानि एटीएम कार्ड का अंतिम 6 अंक और ये कब तक वैलिड है वो भरना होगा.

STEP 9. इसके बाद आपके बैंक से एक OTP आएगा जिसे यहाँ पर लिखना है. और इसके साथ ही आपका बैंक आपके फोनपे एप्प से कनेक्ट हो जायेगा.अब आपको कोई भी Transaction करने के लिए आपको बार बार डिटेल्स नहीं भरना होगा. इसके बजाय अब आपको सिर्फ अपना MPIN याद रखना है जिओ आप बैंक से कनेक्ट करते वक्त बना चुके हैं.

अब जानिए इसके कुछ टॉप फीचर जो ये अपने बारे में खुद बताता है >

1. भुगतान के विभिन्न साधनों का वैशिष्ट्य

अब आपके UPI सक्षम बैंक खाते, PhonePe वॉलेट और आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करें और आपके प्रतिदिन के भुगतान को सहज बनाए। इसके साथ ही आप उपर दिए भुगतान के साधनों में से किसी के भी साथ आपके वॉलेट के पैसो का उपयोग करके आंशिक भुगतान भी कर सकते हैं।

2. सेव कार्ड वैशिष्ट्य, तेज़, सुरक्षित और आसान भुगतानों के लिए

हर बार भुगतान करते समय आपके कार्ड विवरण दर्ज करने की आपकी परेशानी को अब हमने दूर किया है, सेव कार्ड उपयोग के लिए तेज़ और सुरक्षित हैं Family.

3. आपके पैसे के लिए ज़्यादा किफ़ायती!

कभी भी अपना पैसा वॉलेट्स में फंसे होने के बारे में चिंता न करें।
बस एक स्वाइप में अपना PhonePe वॉलेट बैलेंस अपने बैंक खाते में निकालें, बिलकुल मुफ़्त।

4. वॉलेट टॉप-अप वैशिष्ट्य बिजली की तेजी से भुगतान के लिए

आपके दोस्तों, परिवार के सदस्य को भुगतान करने या प्रतिदिन के भुगतान तेजी से तत्काल करने के लिए अब आप UPI सक्षम बैंक खाते या डेबिट कार्ड का उपयोग कर के अपने वॉलेट का टॉप-अप करा सकते हैं।
यूज़र को क्रेडिट कैशबैक किसी भी लिंक बैंक खाते में निकाला नहीं जा सकता या अन्य यूज़र को ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता।

5. आपके सभी भुगतानों के लिए एक ऐप!

रोज़ाना किए जाने वाले भुगतानों को और आसान बनाने के लिए PhonePe का उपयोग करें – उपयोगी सेवाओं के बिल, मोबाइल रीचार्ज, दोस्तों और परिवार को आसान ट्रांसफर, रकम के लिए अनुरोध करना, आदि।

6. वैशिष्ट्य अब हम एक से अधिक भाषा में बात करते हैं

आपके लिए प्रतिदिन के भुगतानों को आसान बनाने के लिए अब PhonePe अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और बंगाली भाषा में भी आपकी सेवा के लिए उपलब्ध हैं।
PhonePe के माध्यम से आप अपने बैंक खाते में शेष राशि भी जाँच सकते हैं।

तो इस तरह आपने इस पोस्ट में सीखा की फोनपे एप्प क्या है और आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂जरुर पढ़ें :-

  1. Airtel तथा दुसरे Networks से Reliance Jio 4G में कैसे जाएँ (In Hindi)
  2. YoutTube के लोकप्रिय Shortcut Keys ( In Hindi )
  3. सभी बैंक का बैलेंस जानने के लिए USSD Codes ! (Numbers)

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

7 Comments

Leave a Comment