Table of Contents
Shortcut Keys Of YouTube In Hindi
Youtube Ke Shortcut Keys Hindi Me
Hi Friends, हम सभी जानते हैं कि Youtube एक लोकप्रिय चीज बन चूका है हम सभी के बिच. हम सभी अब ब्लॉग से ज्यादा Youtube पर विडियो देखना पसंद करते हैं. ऐसे में जरुरी है की आप इसके बारे में कुछ शॉर्टकट की याद रखें ताकि आप इसका उपयोग काफी आसानी से कर सकें.
यूट्यूब ने साल 2005 से वीडियो देखने के तरीके को आसान कर दिया है. चाहे वो बॉलीवुड, हॉलीवुड, एनिमेशन हो या शॉर्ट फिल्म- हर तरह की कैटेगरी के वीडियो हमें एक जगह पर मिल जाते हैं. कई लोगो के लिए तो यूट्यूब कमाई का भी जरिया है.
आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को Youtube के कुछ लोकप्रिय शॉर्टकट Key के बारे में बताऊंगा जिसे आप वास्तव में काफी पसंद करेंगे.
हो सकता है कि कुछ इसके बारे में आप पहले से ही जानते होंगे लेकिन यदि आप नहीं जानते हैं तो वास्तव में ये आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है.
तो आइये जानते हैं YouTube के लोकप्रिय Shortcut Keys ( In Hindi )
Shortcut Keys Of Youtube In Hindi
Youtube Ke Shortcut Keys Hindi Me
1. Play/Pause – अगर आप किसी विडियो को प्ले या फिर पॉज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Shortcut Key ‘स्पेस बार’ या ‘K’ या फिर क्लिक का उपयोग कर सकते हैं.
2. Full Screen –अगर आप चलते हुए विडियो के स्क्रीन पर दो बार लगातार क्लिक करते हैं तो आपका विडियो फुल स्क्रीन में हो जायेगा और फिर वापस आने के लिए आप Esc का प्रयोग कर सकते हैं.
3. Search Box – ‘/ ‘ Key को प्रेस करके आप सीधे सर्च बाक्स में जा सकते हैं.
4. Volume Increase/Decrease – विडियो के आवाज को तेज या धीमा करने के लिए आप क्रमशः ऐरो Key ← → का उपयोग कर सकते हैं.
5. Mute – अपने विडियो के आवाज को पुर्णतः बंद करने के लिए आप शॉर्टकट Key ‘M’ का प्रयोग कर सकते हैं.
6. Jump Backward/Forward For 5 Seconds –अगर आप किसी भी विडियो को 5 सेकंड आगे या पीछे ले जाना चाहते हैं तो आप शॉर्टकट Key अप और डाउन ऐरो ↑ ↓ का उपयोग कर सकते हैं.
7. Jump Backward/Forward For 10 Seconds – अगर आप किसी भी विडियो को 10 सेकंड आगे या पीछे ले जाना चाहते हैं तो आप शॉर्टकट Key ‘J’ और ‘K’ का उपयोग कर सकते हैं.
8. Jump Forward To Multiple Times – वीडियो को 10% बढ़ाने के लिए ‘1’ का यूज कर सकते हैं, उसी तरह 20% के लिए ‘2’ का और 30% के लिए ‘3’ Key का यूज किया जा सकता है.
9. Jump To The End – अगर आप किसी विडियो के अंत में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप शॉर्टकट Key ‘End’ का उपयोग कर सकते हैं. End बटन दबाने से आप डायरेक्टली उस विडियो के अंत में चले जायेंगे.
10. Start Again – अगर आप किसी विडियो को फिर से देखना चाहते हैं तो कंप्यूटर में ‘0’ बटन का प्रयोग करें. इस प्रकार आपका विडियो फिर से स्टार्ट हो जायेगा.
11. Jump Backward/Forward For 1 Minute – अगर आप किसी विडियो को एक मिनट आगे या एक मिनट पीछे ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप शॉर्टकट Key ‘Page Up’ और ‘Page Down’ का उपयोग कर सकते हैं
12. Increase Or Decrease Video Speed – स्पीड को घटाने या बढ़ाने के लिए Shift के साथ कॉमा (,) और Shift के साथ कॉमा (.) का यूज कर सकते हैं.
13. Subtitles – अगर आप किसी विडियो का Subtitles देखना चाहते हैं तो ‘C’ का उपयोग करें. अगर उस विडियो में Subtitles होंगे तो वो आपको दिखने शुरू हो जायेंगे.
तो इस प्रकार हमने आप सभी को Youtube के कुछ बेहतरीन Shortcut Key के बारे में बताया जिसका उपयोग आप Youtube पर विडियो देखने के दौरान कर सकते हैं.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
Brother Youtube Analytics ke liye konsa Chrome Extension best Rahega
Tubebuddy.
I really appreciate your professional approach. These are pieces of very useful information that will be of great use for me in future.
What you're saying is completely true. I know that everybody must say the same thing, but I just think that you put it in a way that everyone can understand. I'm sure you'll reach so many people with what you've got to say.
very nice post
Great post that i ever read…