Table of Contents
CNG Full Form:- हेल्लो दोस्तों, क्या आप भी जानना चाहते हैं की CNG का फुल फॉर्म क्या होता है. तो इस पोस्ट के द्वारा आप सभी को CNG का फुल फॉर्म बताया जा रहा है और इससे जुड़ी और भी जानकारी आप सभी के साथ शेयर किया जा रहा है जिसे पूरा पढ़कर आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आपने CNG का नाम तो जरुर सुना होगा लेकिन आप सिर्फ जानते होंगे की यह तो एक शोर्ट फॉर्म है. तो इसलिए आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में बताया जा रहा है ताकि आप जन सकें की इसका भी फुल फॉर्म होता है.
CNG Full Form – Conpressed Natural Gas
CNG का फुल फॉर्म (Compresses Natural Gas) होता है और इसे हिंदी में संपीडित प्राकृतिक गैस कहा जाता है. जिसके बारे में आप सभी को पूरा इनफार्मेशन निचे बताया जा रहा है.
जैसा की आप सभी जानते हैं की CNG के नाम सुनते ही मालूम हो जाता है की यह एक Gas है. CNG Gas को डीजल, पेट्रोल, प्रोपेन और एलपीजी के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं. तो आपकी जानकारी के लिए बताया जा रहा है की CNG Gas एक बायु प्रदुषण को नियंत्रित करने के लिए प्रभावित होता है. और सीएनजी गैस डीजल पेट्रोल और एलपीजी की तुलना में बहुत कम गैसों का उत्पादन करता है. इसके कारण यह अन्य उत्पादों से अधिक Environment के अनुकूल होता है.
आज की दुनिया में बहुत सारे सहरों में CNG Gas से ही गाड़ियों को चलाया जा रहा है, और इसके बड़ाबा दने के लिए Governments के द्वारा भी आज के समय में लोगो को जागरूक किया जा रहा है.
यह Petrol, Diesel और रसोईघर के लिए एक अच्छा विकल्प है और मूल उत्पादों की तुलना में पर्यावरण को भी ज्यादा नुकशान नहीं करता है. जहाँ तक इसके Use की बात करें तो यह Compressed Natural Gas हवा से भी हल्की होती है और ये दूसरे ईधन की तुलना में अधिक सुरक्षित भी माना जाता है. और आपको बता दें की यह पेट्रोल की तुलना में CO2, CO, NOx के रूप में कम Pollution फैलाने का काम करता है.
और बता दें की प्राकृतिक गैस के तरह Conpressed Natural Gas की भी बेरंग निगंध और बिष होती है. CNG Gas 540 Degree Celsius या उससे अधिक बाले एक हाई लेवल Auto Lgnition का तापमान होता है. और इसके CNG Fuel का सबसे मेंन संघटक मीथेन गैस होती है. जो सामान्य स्तर पर 75-98% के मात्रा में रहती है.
सीएनजी के गुण (Quality of CNG)
- Non Corrosive
- Colorless
- Non Toxic
- 40% Lighter Than Air
- High Ignition Temperature
- Tasteless
- Odorless
CNG गैस के लाभ ?
- पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों की तुलना में CNG गैस बाले गाड़ियों में कम खर्च आता है.
- CNG Gas का उपयोग पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में किया जा सकता है.
- CNG Gas का सबसे ज्यादा बेनिफिट यह है की गैस ज्यादा प्रदुषण नहीं करती है.
- CNG गैस को वातावरण के लिए अच्छा मना जाता है, और पेट्रोल, डीजल की Comparision में यह कार्बन डाइऑक्साइड, Nitrogen Oxide और Organic Gas का उत्सर्जित कम करती है.
- यह 540 डिग्री सेल्सियस या अधिक का एक उच्च ऑटो-इग्निशन तापमान प्रदान करता है.
सीएनजी का इतिहास (History of CNG)
बता दें की सन 1800 में वाहनों के ईंधन के रूप में Natural गैस का उपयोग शुरू किया गया था. Natural गैस वाहन का सबसे पहले United State of America (USA) में आविष्कार किया गया था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद, यह इटली और अन्य यूरोपीय देशों ने CNG को प्राथमिक ईंधन के रूप में अपनाया था.
निष्कर्स:-
तो दोस्तों आप सभी को इस पोस्ट में CNG के फुल फॉर्म के बारे में बताया गया जबकी इसके बारे में और भी अधिक जानकारी आप सभी के साथ शेयर किया गया ताकि आप इसके बारे में पूरा पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकें. अगर आपको CNG Gas के बारे में जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे आगे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.