Table of Contents
Facebook Invite All Chrome in Hindi
Hi Friends, Facebook Page हमारे Facebook ID से बिलकुल अलग है जो हम सब किसी विशेष चीज के बारे में बताने के लिए बनाते हैं.
जैसे कि आप एक ब्लॉग चलाते हैं तो उसका Facebook Fan Page या फिर इसके अलावा आप मनोरंजन के लिए भी Jokes, ज्ञान इत्यादि का Facebook Page बनाते हैं.
हम सभी जानते हैं कि जब हमारा Facebook Page नया होता है तो इस पर Likes पाने का सबसे बढ़िया साधन हैं अपने Facebook Friends को Invite करना.
लेकिन अगर आपके Facebook Friends ढेर सारे हैं तो सभी को बारी बारी से Invite करना काफी मुश्किल होता है ऐसे में आज हम लेकर आयें हैं एक शानदार Hindi Tricks जिसके द्वारा आप एक बार में ही अपने सभी Facebook Friends को अपने Facebook Page को Like करने के लिए Invite कर सकते हैं.
तो आइये जानते हैं एक ही बार में अपने सभी Facebook Friends को अपने Facebook Page को Like करने के लिए कैसे Invite करें ?
Facebook Invite All Chrome in Hindi
Facebook Invite के लिए हम सबसे आसान तरीके का उपयोग करेंगे जो Google Chrome Browser के एक Extensions से होता है.
तो आइये जानते हैं Step By Step तरीका जिसके द्वारा हम अपने सभी Facebook Friends को अपने Facebook Page को Like करने के लिए Invite कर सकते हैं.
STEP 1. > सबसे पहले अपने Google Chrome Browser को खोलें.
STEP 2. > अब यहाँ पर क्लिक करके Facebook Invite All Extension को अपने Browser में Add करने के लिए निचे के Steps को Follow करें.
STEP 3. > ऊपर के दायें कोने में स्थित Add to Chrome पर क्लिक करें. सहायता के लिए निचे का Figure देखें.
STEP 4. > इसके बाद एक पॉपअप खुलेगा जिसमे Add Extension पर क्लिक करें.
इसके बाद यह डाउनलोड होकर आपके Chrome में Add हो जायेगा जिसके बाद ऊपर के दायें कोने में आपको निचे के Figure जैसा एक चिन्ह दिखेगा.
STEP 5. > अब आप सभी Facebook Friends को अपने Facebook Page को Like करने के लिए Invite कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए अपने Facebook Page को खोलें तथा निचे के Figure के अनुसार क्लिक करके Invite Friends पर क्लिक करें.
STEP 6. > इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आपके सभी दोस्त दिख रहे होंगे. अब आप एक ही बार में सभी Friends को Invite करने के लिए ऊपर के दायें कोने में स्थित Facebook Invite All के Icon पर क्लिक करें.
STEP 7. > अब Facebook Invite All आपके सभी दोस्त को अपने आप Invite कर देगा तथा यह पूरा हो जाने के बाद आप Success का Message प्राप्त हो जायेगा.
तो इस प्रकार आप अपने सभी Facebook Page के लिए एक ही बार में अपने Facebook Friends को Invite कर सकते हैं. और आपका ढेर सारा समय जो आपको बारी बारी से Invite करने में लगता वह बच जाता है.
तो दोस्तों अपने सभी Facebook Friends को अपने Facebook Page को Like करने के लिए Invite करने की यह शानदार सी Hindi Tricks कैसे लगी ? Comment Box में हमें जरुर बताएं.जरुर पढ़ें :-
- bloggers ke liye top 10 chrome extensions
- facebook account kaise delete karen
- amazon prime kya hai puri jankari
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
Chorme me Facebook invite all add kese karu
[…] facebook page likes […]