Table of Contents
LKG का फुल फॉर्म क्या होता है:- हेल्लो दोस्तों, क्या आप सभी जानते हैं की LKG का फुल फॉर्म क्या होता है या किसे कहते हैं, LKG क्या है, लेकिन आपने तो इसके बारे में जरुर सुना होगा पर आपने कभी जानने की कोसिस नहीं किया होगा की LKG का फुल फॉर्म क्या होता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो आप इसके बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ सकते हैं, और आपको सारी जानकारी यहाँ पर मिल जायेगा.
लेकिन ऐसे तो आप सोचते होंगे की LKG तो एक शोर्ट फॉर्म है लेकिन ऐसा नहीं है, इसका भी फुल फॉर्म होता है, तो इसके बारे में आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से पूरा जानकारी दिया जा रहा है. जिसे आप पढ़कर इसके बारे में अच्छे से समझ सकते हैं की LKG का फुल फॉर्म क्या होता है और इसे हिंदी में क्या कहते हैं.
LKG का फुल फॉर्म क्या है:-
LKG Full Form – Lower kindergarten (बाल बिहार)
आप सभी को बता दें की LKG का फुल फॉर्म Lower kindergarten होती है, और इसे हिंदी में (बाल बिहार) कहते हैं. हम सभी जानते हैं की किसी भी बच्चे अपने Carrer की सुरुआत LKG से ही सुरु करते हैं. और हमारी शिक्षा की सुरुआत भी LKG से ही होती है.
बता दें की अभी के दौर में जब किसी बच्चा 4 साल का होता है तो उसे LKG में ही पढने के लिए भेजा जाता है, और उनकी पढ़ाई का सुरुआत LKG से ही सुरु होता है. जिसमे सभी बच्चो को पेंसिल पकड़कर लाइन खीचना, अक्षर लिखना और बोलने के लिए सही तरीके से सिखाया जाता है. और आजकल बहुत सारे स्कूल में कबिता, रेखा चित्र जैसे बहुत कुछ सिखाया जता है.
और आजकल ज्यादातर सभी बच्चे जो 3 से 4 साल के जो होते हैं वे सब प्राथमिक स्कूल में पढ़ते हैं ताकि बो किसी प्राथमिक स्कूल के 1st Standard में बिना किसी समस्या की अध्यन कर सके. और आज के समय में भारत के ज्यादातर सभी स्कूलों में Primary शिक्षा भी बहुत जरुरी होता है.
अब आप सोच रहे होंगे की Primary शिक्षा क्या है, तो आपको बता दें की Primary शिक्षा में Nursery, LKG और UKG Class आती है जिसमे सभी बच्चों को इस तरह की Activities कराया जाता है, की बो स्वतंत्र हो सकें और इन गतिबिधियों में अध्यन के अलाबा खाना खाना, खुद से कपड़े पहनना और सफाई से रहना जैसे गतिबिधियों भी होती है.
LKG का इतिहास
आपको बता दें की किंडरगार्टन शब्द का इस्तेमाल पहली बार एक फ्रेडरिक फ्रोबेल के द्वारा प्ले एंड एक्टिविटी स्कूल के लिए किया गया था. और इनके द्वारा 1837 में बैड ब्लास्टेनबर्ग ने बनाया था. उन्होंने उस स्कूल को घर से स्कूल में संक्रमण के लिए एक सामाजिक अनुभव के रूप में खोला गया था.
निष्कर्ष:-
तो दोस्तों आप सभी को LKG का फुल फॉर्म इस लेख में बताया गया और इससे जुड़ी हर जानकारी आप सभी की साथ शेयर किया गया, अब तो आप समझ ही गये होंगे की LKG का फुल फॉर्म क्या होता है और इसे हिंदी में क्या कहते हैं. तो अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने किसी भी दोस्त के पास आगे शेयर जरुर करें.