Table of Contents
How to Read Deleted Message in WhatsApp ( in Hindi )
दोस्तों! क्या आप जानना चाहते हैं कि whatsapp पर डिलीट किए मैसेज कैसे पढ़ें? या delete for everyone मैसेज को कैसे read कर सकते हैं। तो आज का यह लेख आपके लिए अत्यंत उपयोगी हो सकता है। क्योंकि इस लेख में हम सरल शब्दों में whatsapp पर डिलीट मैसेज को पढ़ने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
दोस्तों whatsapp आज हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है तथा आप और हम सभी स्मार्टफोन whatsapp वका इस्तेमाल विभिन्न कार्यों के लिए करते हैं। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जब हमें whatsapp पर कोई व्यक्ति मैसेज करता है, तथा हमारे द्वारा उस मैसेज को पढ़ने से पहले ही दूसरा व्यक्ति उस मैसेज को delete for everyone फीचर का इस्तेमाल कर डिलीट कर देता है। इसके साथ ही यहाँ आपका जानना जरूरी है,कि whatsapp पर आपके द्वारा भेजे गए किसी मैसेज को delete for everyone के जरिये एक घण्टे से पहले डिलीट कर सकते हैं। जिससे मैसेज सेंड होने के बाद भी दूसरा व्यक्ति मैसेज read नहीं कर पायेगा।
तब हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर उस व्यक्ति ने उस मैसेज में ऐसा क्या लिखा होगा जिस वजह से sender ने यह मैसेज डिलीट कर दिया। दोस्तों मेरी ही तरह यदि आपके साथ भी ऐसा होता है। हालाँकि play store पर कहीं सारे Apps मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल कर आप whatsapp पर delete for everyone मैसेज को पढ़ सकते हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम एक उपयोगी app को बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करना न काफी सरल तथा कम साइज के कारण अधिकतर सभी स्मार्टफोन में आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता है।
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Restroy app को इंस्टॉल कर लीजिए। यह एक बेहतरीन है पर जिसे 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
अब app इंस्टॉल होने के बाद इस app को ओपन कर लीजिए। तथा let’s go पर tap कीजिए।
अब नोटिफिकेशन allow पर tap कीजिए जिससे इस app को मनोटिफिकेशन प्राप्त होगी तथा आप किसी unread मैसेज को पढ़ पाएंगे।
अब अगले स्टेप में इस app की नोटिफिकेशन एक्सेस को ऑन करना होगा।
बधाई हो! अब जब भी कोई व्यक्ति whatsapp पर आपको मैसेज भेजता है तथा आपके द्वारा मैसेज को पढ़ने से पहले उसे डिलीट कर देता है। तब आप उस मैसेज को Restroy app में देख सकते हैं।
दोस्तो आप इस तरह आसानी से whatsapp पर डिलीट किये मैसेज को पढ़ सकते हैं।
इसके साथ ही games हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है जो हमें दिन भर की थकावट को काफी हद तक दूर करने में सहायता करते हैं। इसलिए यहाँ इस लेख में top 10 ऑफलाइन गेम्स के बारे में बताया जा रहा है। यदि आप गेम्स के शौकीन हैं तो आपको बार इन offline गेम्स को आपको जरूर try करना चाहिए। यह सभी games फ्री हैं तथा आप play store या app store से इन games को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।
Badland
Badland बेस्ट एक्शन adventure गेम है। badland के गेम डिज़ाइन तथा आकर्षक visual ग्राफ़िक्स की मदद से आप अपने गेमिंग अनुभव को दोगुना बना सकते हैं।
shadow fight 2
यदि आप game खेलने के दौरान बेहतरीन ग्राफ़िक्स हाई-बैकग्राउंड म्यूजिक, गथा एक्शन गेम्स खेलना पसंद करते हैं तो शैडो फाइट 2 आपके लिए बेस्ट गेम साबित हो सकता है। इस गेम में combat कॉम्बिनेशन की मदद से आप गेम को enjoy कर सकते हैं।
Plants vs Zombies 2
यह सबसे पुराने मजेदार गेम्स में से एक है। plants vs Zombies 2 एक crazy एडवेंचर गेम है। इस गेम में आपको भूखे zombies के साथ लड़ना होता है लेकिन जिसमें आपको हथियारों के स्थान पर vegies की मैजिकल पावर्स के साथ लड़ना होता है।
Asphalt 8 airebone
यदि आप racing games के दीवाने हैं तो यह गेम आपको एक बार जरूर खेलना चाहिए। इस गेम के cool ग्राफिक्स के साथ आप शानदार तरीके से वास्तविक कार ड्राइविंग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रत्येक नये मिशन के साथ गेम में नई-नई कार unlock होती हैं।
Hill climb racing2
hill climb racing एक बेहतरीन फनी गेम होने के साथ ही चैलेंजिंग गेम है। जिसमें प्रत्येक नए लेवल पर कठिनाइयों के कारण गेमिंग रोमांच दोगुना हो जाता है। इस गेम का इंटरफ़ेस साधारण लगता है परंतु प्लेयर के स्टंट तथा फ्लिप्स गेम को काफी अगर मुश्किल बना सकते हैं।
traffic rider
यदि आप bike राइडिंग के दीवाने हैं। तो यह गेम आपको real गेमिंग अनुभव प्राप्त कर सकता है। इस गेम में मौजूद बेहतरीन साउंड क्वालिटी, ग्राफ़िक्स, परफॉर्मेंस तथा चैलेंज हैं। play स्टोर पर इस app को 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है तथा 4.7 की शानदार रेटिंग से आप इस गेम की क्वालिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।
Subway surfer
subway सर्फर गेम को शायद आपने कभी ना कभी खेला हॉस होगा यह बेहतरीन एडवेंचर गेम है। इस गेम को अब तक प्ले स्टोर में एक बिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस adventure गेम को लॉन्च करने के कुछ समय बाद ही इस गेम ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया तथा। जिस कारण यह android के सबसे लोकप्रिय games में से एक है।
Temple Run2
Temple run2 काफी लोकप्रिय गेम है। यह एक adventure गेम है। जिसमें प्लेयर रनिंग, जंपिंग के द्वारा गेम को स्लाइड कर खेला जाता है। रिस्क से भरे इस गेम में अधिक देर तक टिके रहने से सिक्कों की संख्या बढ़ती जाती है। तथा अधिक सिक्कों की सहायता से आप नए level को अनलॉक करने तथा अन्य tools का उपयोग कर सकते हैं।
wcc2
यदि आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो आपको wcc2 क्रिकेट गेम जरूर करना चाहिए। इस गेम में मौजूद बेहतरीन ग्राफिक्स तथा साउंड क्वालिटी तथा हिंदी तथा इंग्लिश कमेंट्री आपको रियल क्रिकेट जैसा मोबाइल क्रिकेट गेम खेलने का अनुभव कराती है।
candy crush saga
यह एक puzzle गेम है जो कि काफी लोकप्रिय games में गिना जाता है। इस गेम में कैंडी को स्विच तथा स्मैश कर puzzle को solve किया जाता है। इस गेम को विश्व भर में खेला जाता है। तथा जिस वजह अब तक play store पर इस गेम को 500 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
great post, thanks for sharing
Nice article bro
[…] जानकारी के लिए बता दे कि आप जिओ फ़ोन के whatsapp से भी विडियो कॉल नहीं कर पाएंगे इस लिए […]
[…] कैसी लग रही है. लोग DP का उपयोग Facebook, Instagram, WhatsApp इत्यादि सोशल मीडिया पर करते हैं और […]