Table of Contents
Top 10 Chrome Extensions For Bloggers In Hindi
Bloggers Ke Liye Top 10 Chrome Extensions Hindi Me
एक ब्लॉगर के लिए Chrome Extensions कितना महत्त्व रखता है ये बताने की जरुरत नहीं है. क्योंकि Google Chrome सभी के लिए एक महत्वपूर्ण ब्राउज़र है.
Bloggers Ke Liye Top 10 Chrome Extensions Hindi Me
ये लगभग सभी ब्लॉगर के द्वारा उपयोग किया जाता है, ऐसे में हम इसकी उपयोगिता को और बढ़ा सकते हैं कुछ महत्वपूर्ण Chrome Extensions को इसमें जोड़कर.
Chrome Extensions का साज है और आप इसके द्वारा इसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकते हैं.
तो आइये जानते हैं ब्लॉगर के लिए टॉप 10 Chrome Extensions हिंदी में
Top 10 Chrome Extensions For Bloggers In Hindi
Bloggers Ke Liye Top 10 Chrome Extensions Hindi Me
मैं आपको Chrome Extensions से संबंधित इस पोस्ट में उन Chrome Extensions के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग करके आपको बहुत फायदा होने बाला है.
Bloggers Ke Liye Top 10 Chrome Extensions Hindi Me
हो सकता कुछ के बारे में आप पहले से जानते हैं और बाकी के शेष आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने बाला है.
तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए Directly पोस्ट पर आते हैं और आपको बताते हैं Bloggers के लिए Top 10 Chrome Extensions In Hindi >>
1. LastPass
LastPass के बारे में मैंने अपनी पिछली पोस्ट “Best Password Manager in Hindi – Download” में काफी विस्तार से बताया है. ये बास्तव में सिर्फ ब्लॉगर के लिए ही नहीं बल्कि एक सामान्य आदमी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है.
शोर्ट में मैं आपको यहाँ ये बताता हूँ कि जब आप इस LastPass Chrome Extensions को आपने अपने Google Chorme Browser में इनस्टॉल कर लेंगे तो आपको कोई भी पासवर्ड याद रखने की जरुरत नहीं है.
बाकी का आपका शेष काम ये करेगा.
Bloggers Ke Liye Top 10 Chrome Extensions Hindi Me
आपको सिर्फ इसका Master Password याद रखना है. और ये बिलकुल सुरक्षित है. आप इसके बेहतर अनुभव के लिए इसे खरीद भी सकते हैं या फिर इसे फ्री में भी उपयोग कर सकते हैं.
मैं अपने पाठकों के लिए एक महीने का Free Premium Offer साथ में लाया हूँ जिसके द्वारा आप इसका Premium सर्विस को पुरे एक महीने तक बिलकुल फ्री में उपयोग कर सकते हैं.
नोट : Chrome Extensions डाउनलोड करने से पहले इसके Free Premium के लिए Sign Up जरुर कर लें.
2. Pocket
इसके बारे में आपको जितना बताऊँ वो कम लगेगा. Pocket वास्तव में एक बेहतरीन Chrome Extensions है जो हमें सबसे सबसे ज्यादा पसंद है.
हम किसी भी ब्लॉग पर विजिट करते हैं, कोई पोस्ट पसंद आता है लेकिन समय न रहने के कारण हम उस पोस्ट को पूरा नहीं पढ़ पाते हैं.
ऐसे में Pocket Chrome Extensions बिलकुल आपके लिए है.
आपको जब कोई पोस्ट पसंद आता है तो आप सीधे इस Chrome Extensions पर क्लिक करें और यह आपके उस पोस्ट को Save कर देगा. जिसके बाद आप अपने फ्री समय में आप इसको पढ़ सकते हैं.
इतना ही नहीं अगर आप इसके App को अपने Android में Install कर लेते हैं तो फिर Save किये हुए फाइल को पढ़ ही नहीं सुन भी सकते हैं.
जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा, आप लिखे हुए पोस्ट को सुन सकते हैं. Google Text Speech के द्वारा.
बस आपको उस App के Munu पर क्लिक करना है और इसके बाद आप उस लिखे हुए पोस्ट को सुन सकते हैं चाहे वो हिंदी में हो या इंग्लिश में 🙂
3. LightShot
हम जब ब्राउज़र पर कुछ कर रहे होते हैं तो हमें कभी कभी कुछ स्क्रीनशॉट भी लेने पड़ते हैं. ऐसे में हमें कंप्यूटर के ‘Print Screen’ बटन का प्रयोग तो कर सकते हैं लेकिन उसमे थोड़ी ज्यादा परेशानी है.
Bloggers Ke Liye Top 10 Chrome Extensions Hindi Me
क्योंकि आपको Paint में जाकर इसे पेस्ट करके आपको Edit करना होगा.
लेकिन अगर आपके पास LightShot Chrome Extensions है तो फिर आपको ये सब करने की जरुरत नहीं है.
बस इस Chrome Extensions पर क्लिक कीजिये और अपनी इच्छानुसार इसे Edit करके Save कर लीजिये वो भी बढ़िया Quality में.
4. Google Dictionary
Google Dictionaly एक कमाल का Chrome Extensions है. आप इसके द्वारा किसी भी Word जिसका मतलब आपको नहीं पता है वही पर काफी आसानी से पता कर लेंगे.
बस आपको करना ये है की सबसे पहले इस Chrome Extensions को डाउनलोड करना है और जब ये पूरी तरह Install हो जाएगा तो इसके बाद जब आप किसी पोस्ट को पढ़ रहे होते हैं और आपको उसका Meaning नहीं पता है तो,
आप उस शब्द पर दो बार लगातार क्लिक कीजिये और आपको उस शब्द का उच्चारण तथा मतलब दोनों वहीँ पर मिल जाएगा.
5. Grammarly
अगर आप एक हिन्दी ब्लॉगर हैं तो शायद ये आपके काम का चीज नहीं है लेकिन फिर भी आपको ये बहुत जगह काम आएगा.
ये भी एक बेहतरीन Chrome Extensions है जो English Blogger के लिए काफी फायदेमंद है.
ये उन्हें व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध रूप में लिखने में मदद करता है. सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप गलती से कोई शब्द गलत भी लिख देते हैं तो वो इसे लाल रंग से Highlight कर देता है ताकि आप उस गलती को सुधार लें.
इस प्रकार ये Chrome Extensions English में लिखने बालों के लिए एक बेहतरीन Chrome Extensions है.
आप अपनी आवश्यकता अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं.
6. MozBar
MozBar किसी भी ब्लॉगर के लिए सबसे अनिवार्य Chrome Extensions है जिसके द्वारा उन्हें किसी भी डोमेन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है.
आप इस Chrome Extensions के द्वारा किसी भी डोमेन का DA, PA इत्यादि काफी आसानी से जान सकते हैं.
इतना ही नहीं आप सर्च इंजन में किसी भी ब्लॉग का DA, PA की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसके द्वारा आपको अपने प्रतिस्पर्धी को मात देने में मदद मिलेगी.
आप इसके द्वारा कोई लिंक Dofollow है या Nofollow इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. तथा किसी भी पोस्ट के बारे में विस्तारित जानकारी आप इस बेहतरीन Chrome Extensions के द्वारा ले सकते हैं.
7. Block Site
क्या आप अपने ब्लॉग को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं? या ज्यादातर समय सोशल मिडिया पर बिता देते हैं या फिर किसी ऐसे साइट्स पर बिता देते हैं जिसका कोई फायदा नहीं है?
तो फिर ये Chrome Extensions सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है.
इस Chrome Extensions के द्वारा आप किसी भी खास वेबसाइट को किसी खास समय के लिए ब्लाक कर सकते हैं.
Bloggers Ke Liye Top 10 Chrome Extensions Hindi Me
ऐसा कर देने के बाद आप जब भी उस वेबसाइट पर जाना चाहेंगे तो वो वेबसाइट तब तक नहीं खुलेगी जब तक की समयावधि पूरी न हो जाए.
किसी खास काम होने पर आप उस Chrome Extensions में जाकर आप उस वेबसाइट को दुबारा अनब्लॉक कर सकते हैं जिसके बाद आप उस साईट को एक्सेस कर पाएंगे.
इस प्रकार ये Chrome Extensions आपके बहुत से व्यर्थ समय को बचाने में सक्षम है.
8. Writer
ये भी Google Chrome के बेहतरीन Chrome Extensions में से एक है. जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये आपके लिखें के काम आता है.
आप इस Chrome Extensions के द्वारा अपना ब्लॉग पोस्ट तैयार कर सकते हैं वो भी एक शांत वातावरण में.
इस Chrome Extensions का फायदा ये है कि इसमें आप सिर्फ लिख सकते हैं और कुछ भी नहीं कर सकते हैं. न ही Bold न ही Italic और न ही इसके अलावा और कुछ.
इस प्रकार आपका ये ढेर सारा समय बचाकर सिर्फ लिखने पर फोकस करवाता है. ये Chrome Extensions आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.
9. RemindMe
ये भी Google Chrome की बेहतरीन Chrome Extensions में से एक है. आप जब कोई काम कर रहे होते हैं तो आपको किसी खास काम के बारे में याद नहीं रहता है.
जिसके कारण या तो आपका वो काम नहीं हो पाता है या फिर आप उसमे काफी लेट हो जाते हैं.
ऐसे में आपको ये Chrome Extensions काफी फायदा पहुँचाने बाला है. आप इस Chrome Extensions के द्वारा किसी खास काम को समय के अनुसार सेट कर सकते हैं.
इस प्रकार जब आप कोई और काम कर रहे होंगे तो ये आपको सही समय पर आपको Alert करके उस महत्वपूर्ण काम के बारे में जानकारी दे देगा.
सच कहूँ तो ये सबसे बढ़िया Chrome Extensions है जिसका उपयोग एक ब्लॉगर को अवश्य करनी चाहिए.
10. Keywords Everywhere
Keywords Everywhere एक शानदार Chrome Extensions है जो वास्तव में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
आप जब भी Search Engine में कुछ सर्च करते हैं तो उसके बारे में वो डाटा जिसके लिए आपको Google Keyword Planner में जाना पड़ता वो आपको यही मिल जाता हैं.
अर्थात ये बेहतरीन Chrome Extensions आपको किसी भी Keyword जिसे आप Google में सर्च करते हैं ठीक उसके निचे आपको उसका Volume, CPC इत्यादी बता देता है.
जिसके कारण आपको दुबारा Google Keyoword Planner का उपयोग नहीं करना पड़ता है.
तो दोस्तों ये थी कुछ शानदार, बेहतरीन Chrome Extensions In Hindi के बारे में जिसका उपयोग करके आप अपने Digital लाइफ को वास्तव में बहुत आसान बना सकते हैं.
अगर आपको ये पोस्ट “Top 10 Chrome Extensions in Hindi” पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में हमें ये बताना न भूलें की आपको सबसे Best Chrome Extensions कौन लगा ??
शेष जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ.
- hindi songs ke liye download android apps free
- blogger template kaise download upload karen
- google adsense india me kaise kaam karta hai
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
http://hindiyapa.com
bahut ….hii usefull post…
http://Www.abjanehindime.com
super
super
Aapne bahu useful extension cover kiye hain.. Very nice.. keep it up.
Thanks 4 this post…
फ़ायरफ़ॉक्स को और बेहतर बनाने के लिए 9 उपयोगी फ़ायरफ़ॉक्स एक्सटेंशन – 9 Useful Firefox Extension to Enhance Firefox
nice post bhai
https://www.techhindigyan.com
Is there any extension that shows the rank of the open page in browser.
good work sir ji.
photoscape
good post sir ji.
Very Nice Post
Bjot acha explained kiya hai crome extinction ke bare me
hi bro long tail keyword ke liye konsa extantion hai to batao.
Yoast plugin me longtail keyword kaise use kare jo 4 word se zyda ho.