Jio 4G SIM

दुसरे Networks से Jio 4G में कैसे Port करें

jio balance kaise check karne
Written by Writer Team

Table of Contents

Hi Friends, अगर आप भी Reliance Jio 4G के बेहतरीन Data Plans, Offer इत्यादि के लिए Reliance Jio 4G के सेवा लेना चाहते हैं. लेकिन आप अपना नंबर नहीं बदलना चाहते हैं तो आप MNP यानी की Mobile Number Portability के द्वारा ऐसा कर सकते हैं.
Airtel, Vodafone, Idea Se Reliance Jio 4G Me Kaise Jaayen Ya PORT Karen Hindi M
इस तरह आप किसी भी Operator जैसे Airtel, Vodafone, Idea, Aircel, Telenor इत्यादि से अपना पुराना नंबर रखते हुए सीधे तौर पर Reliance Jio 4G का सेवा उठा सकते हैं.

मैं अपनी इस शानदार पोस्ट “Reliance Jio 4G की पूरी जानकारी ( In Hindi )” में Reliance Jio 4G के सभी Hindi Facts पहले ही बता चूका हूँ. तो इसे फिर से बताने की जरुरत नहीं है. आप यहाँ क्लिक कर के ये Reliance Jio 4G के बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं.

  1. सभी SIM (सिम) के Number जानने के लिए USSD Codes !
  2. सभी महत्वपूर्ण Toll Free Numbers की List !

अगर आपके पास 4G हैंडसेट है तो 5 सितम्बर के बाद किसी भी नजदीकी Reliance Digital Store में अपने पहचान पत्र या आधार कार्ड के साथ Visit करें और अपना फ्री Reliance Jio 4G SIM प्राप्त कर लें.

और अगर आपके पास 4G फ़ोन नहीं है तो आप इसे जल्द से जल्द खरीद लें. क्योंकि ये आपको Reliance Jio 4G के साथ ढेर सारा फायदा पहुचाने बाला है.

एक टेलिकॉम कंपनी से दुसरे टेलिकॉम कंपनी में जानने के कई कारण हो सकते हैं जो है..

  • आपकी वर्तमान टेलिकॉम कंपनी का नेटवर्क सही नहीं.
  • आपकी टेलिकॉम कंपनी आपको महंगी ऑफर दे रही है.
  • आपकी वर्तमान टेलिकॉम कंपनी बेबजह आपके बैलेंस में कटौती कर लेती है.
  • या फिर कोई अन्य कारण

4G फ़ोन ऑनलाइन खरीदने के लिए निचे क्लिक करें >>

4G फ़ोन ऑनलाइन ( Discount )

तो दोस्तों आइये जानते हैं की कैसे आप अपने पुराने मोबाइल नंबर को रखते हुए दुसरे नेटवर्क जैसे Airtel, Idea, Vodafone इत्यादि से Reliance Jio 4G में PORT कर सकते हैं.

How To PORT To Reliance Jio 4G From Others Network In Hindi

Reliance Jio 4G का बेहतरीन Data Plans, Offer, मुफ्त कालिंग तथा Messaging का फायदा उठाने के लिए अपना पुराना नंबर Reliance Jio 4G में MNP की सहायता से PORT करने के लिए निचे के Steps को फॉलो करें.

STEP 1.> सबसे पहले अपने फ़ोन के Message Box में जाएँ तथा एक नया SMS भेजने के लिए बॉक्स को खोलें.

STEP 2.> अब वहां पर जहाँ मोबाइल नंबर लिखा जाता हैं 1900 लिखें.

STEP 3.> तथा अपने Message Body अर्थात जहां Message लिखा जाता हैं वहां पर लिखें PORT तथा बिच में Space डालने के बाद अपना मोबाइल नंबर लिखें.

जैसे —————–>

PORT 1234567890

सहायता के लिए निचे का स्क्रीनशॉट देखें.

PORT-To-Reliance-Jio-4G-In-Hindi

STEP 4.> अब इसे Send कर दें.

STEP 5.> अब आपको कुछ ही समय बाद एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे एक कोड लिखा हुआ होगा. आप उस कोड को नोट कर लें.

PORT-To-Reliance-Jio-4G-In-Hindi

STEP 6.> अब इस कोड, तथा अपना कोई भी पहचान पत्र लेकर Reliance Jio 4G के Store में जाएँ तथा इस Unique Code लिखबाकर अपना पुराना नंबर से ही नया सिम प्राप्त कर लें.

इस प्रकार आप किस भी ऑपरेटर से सीधे अपना पुराना मोबाइल नंबर रखते हुए Reliance Jio 4G में PORT कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर कैसे Port करवाने के कुछ सर्त हैं..

  • आपका सिम 90 दिन पुराना होना चाहिए.
  • आपने पुराना वाले सिम में कोई लोन नहीं रखा हो. यदि आप पोस्ट-पेड ग्राहक हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आपने अपने अंतिम बिल के अनुसार सभी बकाया राशि का भुगतान किया है.
  • आप अपने ही सर्किल में मोबाइल नंबर पोर्ट करवा सकते हैं.
  • यदि आप प्रीपेड ग्राहक हैं, तो कृपया ध्यान दें कि पोर्टिंग के समय टॉकटाइम की शेष राशि, यदि कोई हो, तो समाप्त हो जाएगी.

Note : 5 Sept के बाद आप किसी भी Reliance Jio 4G के Store से Directly Free में सिम प्राप्त कर सकते हैं.

तो दोस्तों, Reliance Jo 4G में PORT करने की Hindi Tricks मैं आप सभी को अभी बताया. आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी.इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂जरुर पढ़ें :- इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂

इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

8 Comments

Leave a Comment