Table of Contents
How To Delete Duplicate Contacts From Phone In Hindi
Phone Se Duplicate Contacts Kaise Delete Karen Hindi Me.
Hi Friends, दोस्तों, जब हम एक नया फ़ोन लेते हैं तो ये काफी क्लीन होता है और हमें इसका उपयोग करने में भी काफी आनंद आता है. लेकिन ये जैसे ही पुराना होता जाता है इसमें कुछ खामियां आती जाती है और उनमे से एक है आपके कांटेक्ट का ढेर सारा डुप्लीकेट बन जाना.
यानि की कोई एक ही कांटेक्ट कई बार आपके फ़ोन में कॉपी हो जाना, जो की न तो अच्छा लगता है और ये आपको फ़ोन का स्टोरेज भी उपयोग करता है. साथ है हमें ज्यादा हो जाने के कारन कॉन्टेक्ट्स को खोजने में भी दिक्कत होती है.
इसका मुख्य कारन है आपके फ़ोन में कई अकाउंट का बनना. जैसे की जीमेल अकाउंट और अलग अकाउंट. जिसके कारन आपका कांटेक्ट कॉपी होकर डुप्लीकेट हो जाता है.
अब यदि आप इस बारी बारी से डिलीट करते हैं तो काफी समय लगता है.
इससे निजात पाने के लिए हम एक बहुत ही अच्छा ट्रिक लेकर आयें है जिसके द्वारा आप एक ही क्लिक में सारे डुप्लीकेट कांटेक्ट को डिलीट कर पाएंगे.
तो आइये शुरू करते हैं और सीखते हैं की किस तरह आप अपने फ़ोन में Duplicate Contacts को डिलीट कर सकते हैं.
How To Delete Duplicate Contacts From Phone In Hindi
Phone Se Duplicate Contacts Kaise Delete Karen Hindi Me.
दोस्तों, इसके लिए प्ले स्टोर पर एक बहुत बढ़िया App है जिसके द्वारा ये काम आप काफी आसानी से कर सकते हैं.
इसका कैसे उपयोग करना है उसकी जानकारी के लिए आप निचे के स्टेप्स को फॉलो करें.
STEP 1. सबसे पहले निचे के लिंक से अपने फ़ोन में Duplicate Contacts Remover डाउनलोड कर लें.
STEP 2. इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद इसे Open करें. ये कुछ एक्सेस मांगेगा उसे Allow कर दें.
STEP 3. आप जैसे ही इस App को ओपन करेंगे ये आपके फ़ोन में सभी Duplicate कांटेक्ट को स्कैन कर लेगा.
STEP 4. इसके बाद आपको डिलीट के आप्शन पर टैप करना है और इस प्रकार आपके सारे Duplicate Contacts डिलीट हो जायेंगे.
वैसे तो इस स्टेप के साथ आपका काम पूरा हो जाता है.
लेकिन सुरक्षा के लिए आप चाहें तो ये काम करने से पहले अपने कांटेक्ट का बैकअप बना सकते हैं ताकि कुछ गलत हो जाने के बाद आप अपना कांटेक्ट फिर से रिस्टोर कर सकें.
इसके लिए आपको इस App के ऊपर दायें में स्थित Backup Button पर क्लिक करना है और इसके बाद अपने कांटेक्ट का बैकअप बना लेना है.
फिर आप चाहें तो इसे डिलीट भी कर सकते हैं.
तो इस तरह आप अपने फ़ोन से Duplicate Contacts को डिलीट कर सकते हैं.
तो आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आएगी.
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
- FreeCharge क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें ( In Hindi )
- Google की Smart Tricks ( In Hindi ) जो आप नहीं जानते होंगे.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद!
bahot hi important jankari hai jinko ye nahi malum tha. Humare Site Ko Bhi Jarur Visit Kare AllHelpHindi.Com
Bhut hi Aacha jankari diye hain bro padh ke man khush ho gya