Full Form Full Form in Hindi Hindi Full Form

HDFC Full Form in Hindi

Table of Contents

HDFC Full Form In Hindi:- हेल्लो दोस्तों , आज के इस पोस्ट में आप सभी को HDFC फुल फॉर्म की जानकारी हिंदी में दिया जा रहा है. क्या आप सभी जानते हैं की HDFC का फुल फॉर्म क्या होता है, यह क्या है, या किसे कहते हैं. तो आप HDFC के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े सारी जानकारी आप सभी को इस पोस्ट में मिल जायेगा.

लेकिन आपने तो बहुत बार HDFC कही लिखा हुआ देखा होगा लेकिन आपने कभी इसपे ध्यान नहीं दिया होगा. आप ज्यादातर HDFC Bank के बारे में नाम सुना होगा और देखा भी होगा पर आप जानते नहीं होंगे की इसका फुल फॉर्म भी होता है. आप तो सिर्फ जानते होंगे की ये तो एक बैंक का नाम है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है इसका भी फुल फॉर्म होता है. तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें सारी इनफार्मेशन यहाँ पर मिल जाएगी.

HDFC फुल फॉर्म जानकारी हिंदी में

HDFC की फुल फॉर्म Housing Development Financial Corporation होती है और और इसे हिंदी में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन कहते हैं.

HDFC हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंसियल कॉरपोरेशन Bank Limited एक भारतीय बैंकिंग और बीतीय सेवा Company है. इस बैंक का Headquarters मुंबई (माहाराष्ट्र) में है. इसमें लगभग 84,325 कर्मचारी कार्य करते हैं.

Image result for hdfc bank ka photo

आपको बता दें की 26 February 2000 को Times Bank का अधिग्रहण एचडीएफसी बैंक ने भारतीय रिजर्ब बैंक की Approved से किया था.

HDFC Bank की Service

HDFC Bank भारत के साथ साथ दुनिया की अलग अलग देशो में Bank से जुडी हुई बहुत सी Service Provede करता है. HDFC Bank द्वारा Provede कराई जाने बलि Service के नाम कुछ इस प्रकार से है जिसे आप निचे देख सकते हैं.

  • Credit Cards
  • Consumer Banking
  • Corporate Canking
  • Finance And Insurance
  • Investment Banking
  • Mortgage Loans
  • Private Banking
  • Wealth Management
  • Personal Loans

HDFC Bnak का विश्व Record

HDFC Bank ने 6 दिसम्बर 2013 को 709 स्थानों पर 1,115 ब्लड डोनेशन कैंप लगाये गए जिनमे 61,902 लोगो द्वारा ब्लड डोनेट किया गया जो की Guinness Book of World Record में शामिल किया गया.

HDFC के पास आज के समय में ऋण उत्पादों, बैंकिंग सेवाओं और बिमा सेवाओं की बिस्तृत श्रृखंला प्रदान करने के लिए सहायक कंपनियां के नाम आप निचे से देख सकते हैं.

  • HDFC Bank Ltd
  • HDFC Developers Ltd
  • HDFC Holdings Ltd
  • HDFC Investments Ltd
  • HDFC Realty Ltd
  • HDFC Venture Capital Ltd
  • HDFC Property Ventures Ltd
  • HDFC Trustee Company Ltd
  • HDFC Standard Life Insurance Company Ltd
  • HDFC Ergo General Insurance Company Ltd

HDFC का इतिहास क्या है

आप सभी को बता दें की ने 17 अक्टूबर 1977 को HDFC को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया गया, और उस समय इस कंपनी को इंडस्ट्रियल क्रेडिट और इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया दिया था. और 1980 में इसने लोन लिंक्ड डिपोजिट स्कीम सुरु किया जिसमे किसी को HDFC के साथ पासबुक खाते से सुरुआत करनी थी.

और इसके बाद 1981 में HDFC ने गैर निबासी प्रमाण पत्र जमा योजना को सुरु किया. और 1985 में होम सेविंग प्लान की सुरुआत किया गया जिसमे हर ब्यक्ति को प्रति बर्ष 8.5% की दर से खरीदने के लिए किया गया उसके बाद फिर 1994 में HDFC ने बैंकिंग सेबाओं की पेशकश करने के लिए HDFC बैंक को बढ़ावा दिया गया. क्योंकि यह एक निजी क्षेत्र का बैंक था जिसे RBI की मंजूरी के साथ स्थापित किया गया था.

और 1999 में इसमें अपनी वेबसाइट www.hdfcindia.com लौंच किया जो अब www.hdfc.com के रूप में जनि जाती है. उसके बाद इन्होने मुंबई में HDFC स्टैंडर्ड ऑफिस को 2000 में शामिल किया और 2002 में USA ने HDFC चूब जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को सामान्य बिमा की पेशकश करने के लिए किया. और 2009-10 में इसने HDFC सिस्टेमैटिक सेविंग प्लान का पेशकश किया गया.

तो आप सभी को HDFC का फुल फॉर्म इस पोस्ट में बताया गया और साथ ही इसके बारे में और भी जानकारी आप सभी को दिया गया. तो आप सभी इसके बारे में समझ ही गये होंगे की HDFC फुल फॉर्म क्या होता है और यह क्या है.

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

Leave a Comment