Sarkari Yojna

झारखण्ड प्रवासी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यहाँ से करें | Jharkhand Pravasi. in

Table of Contents

Jharkhand Pravasi Registration Form Ghar Aane Ke Liye:- Hello Friends, जो भी झारखण्ड के प्रवासी मजदुर हैं और अभी दुसरे राज्य में लॉक डाउन के कारण फसे हुए हैं वो घर आने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आप सभी के साथ शेयर की जा रही है. बहुत स्टूडेंट और मजदुर अभी अपने राज्य झारखण्ड से बाहर हैं और अभी वे जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं. झारखण्ड सरकार के द्वारा राज्य से बहार फसें हुए मजदूरों और छात्रों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन और बसें चलाई जा रही है. तो आप भी घर आना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और ये बिलकुल फ्री हैं.

झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रवासी यात्रा पंजिकरन योजना शुरू की गयी है. इस नोटिस के अनुसार जो भी प्रवासी अभी बाहर हैं वो स्पेशल ट्रेन के जरिये अपने घर वापस आ सकते हैं. तो यदि आप भी इसके लिए Registration करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करने के पूरी प्रक्रिया निचे शेयर की गयी है.

जो भी झारखण्डवासी अपने राज्य से बहार रोजगार के लिए चले गये थे, वे सभी अब इस लॉकडाउन में अपने घर वापस आ सकते है. इसके लिए सरकार ने “झारखंड प्रवासी पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म” jharkhandpravasi.in पर ऑनलाइन फॉर्म निकला है. आपको इस फॉर्म को भरना होगा. यदि आपको इस लॉकडाउन मे अपने घर वापस आना है तो इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

झारखण्ड सरकार ने इसके लिए ऑफिसियल नोटिस जारी किया है. इसी के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में बताया जा रहा है.

झारखण्ड आने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

राज्य सरकारझारखण्ड सरकार
योजनाप्रवासी यात्रा पंजीकरण
योजना घोषितमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
उद्देश्यअन्य राज्यों में फंसे Jharkhand के लोगों की वापसी
लाभार्थीमजदूर, छात्र, यात्री, तीर्थयात्रीऔर अन्य व्यक्ति
पंजीकरण मोडऑनलाइन
अनुच्छेद श्रेणीझारखण्ड प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
ऑफिसियल वेबसाइटjharkhandpravasi.in

झारखण्ड सरकार सभी प्रवासी मजदूरों और स्टूडेंट को वापस लाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया है. बस आपको इस फॉर्म को भरकर सेंड कर देना होगा और इसके बाद आपको कॉल आ जायेगा. तो इसकी और ज्यादा जानकारी निचे के इमेज से ले सकते हैं. यदि आप भी स्पेशल ट्रेन और बस से अपने घर तक आना चाहते हैं तो इस फॉर्म को ऑनलाइन जरुर भरें.

साथियों,

प्रवासी श्रमिकों के झारखण्ड वापसी हेतु हमने पंजीकरण की व्यवस्था की है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप यह प्रपत्र भर सकते हैं। साथ ही आप हेल्प लाइन के नम्बरों पर भी फ़ोन कर सकते हैं।

हम आपके सकुशल झारखण्ड वापसी हेतु हर सम्भव प्रयास कर रहें हैं।https://t.co/dRoxr02yss

झारखंड यात्रा के लिए पंजीकरण कौन कर सकता है?

  • विद्यार्थी (Student)
  • प्रवासी मजदूर (Migrant Worker)
  • पर्यटक ( Tourist)
  • अन्य पेशेवर ( other Professional)

झारखण्ड आने के लिए रजिस्ट्रेशन करें ऑनलाइन

बाहर फसें हुए जो भी लोग झारखण्ड से हैं और अपना घर लौटना चाहते हैं वो इस फॉर्म को ऑनलाइन भरें. इसके लिए ऑफिसियल साईट jharkhandpravasi.in लांच किया गया है. यहाँ से आप इस फॉर्म को भर सकते हैं. स्टेप बाई स्टेप गाइड निचे शेयर किया गया है. निचे इस योजना से जुरे कुछ हेल्प लाइन नंबर भी उपलब्ध कराये गएँ है यदि आपको कुछ समस्या आती है तो बात कर सकते हैं. ऊपर के इमेज में भी ये नंबर लिखा है.

तो आइये अब जानते हैं की झारखण्ड प्रवासी रजिस्ट्रेशन आप किस प्रकार ऑनलाइन कर सकते हैं. यदि आप भी झारखण्ड हैं और लॉकडाउन के कारन दुसरे राज्य में फसे हुए हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं.

Department NameDepartment of Labour, Govt. of Jharkhand
Scheme Announced ByCM Hemant Soren
BeneficiariesMigrant Workers
BenefitsTo bring Migrant Workers, Students, and Tourists to their Homes
Official Websitewww.shramadhan.jharkhand.gov.in
www.jharkhandpravasi.in

झारखंड यात्रा पंजीकरण फॉर्म 2020 ऑनलाइन कैसे भरे ?

  • आपको सबसे पहले वेबसाइट jharkhandpravasi.in पर विजिट करना होगा.
  • इसके होम पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जैसा की निचे के इमेज में दिया गया है.
  • इस फॉर्म में आपसे कुछ सवाल पूछे जायेंगे जिन्हें सही सही भरना है.
  • इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करके बाकि के जानकारी भरें.
  • और अंत में सभी जानकारी सही सही भरकर सबमिट कर दें.
Fill Registration FormClick Here
Official WebsiteClick Here

झारखण्ड प्रवासी हेल्पलाइन नंबर

  • 943136472
  • 9431336432
  • 9431336398
  • 9431336427
  • 9470132591
  • 0651-2490125
  • 0651-2490128
  • 0651-2490037
  • 0651-2490052
  • 6051-2490055
  • 0651-2490092
  • 0651-2490104
  • 0651-2490127
  • 0651-2490058
  • 0651-2490083

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1। झारखंड के मजदूरों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमें किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

उत्तर:। झारखंड के प्रवासी श्रमिकों के लिए पंजीकरण करने के लिए परिवार के सदस्यों के विवरण, पासपोर्ट आकार के फोटो, आवासीय प्रमाण की आवश्यकता होगी।

Q2। मैं अन्य राज्य से हूं और झारखंड में फंस गया हूं, मुझे क्या करना चाहिए

उत्तर:। यदि आप अपने राज्य में वापस जाना चाहते हैं तो आपको अपने संबंधित राज्य के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

Leave a Comment