Sarkari Yojna

NREGA Payment List 2023 | चेक करें MGNREGA पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन @nrega.nic.in

Table of Contents

NREGA Payment List 2023:- नमस्कार दोस्तों, यहाँ हम जानेगें की Online NREGA Payment List 2022 कैसे चेक करे, अब सभी नागरिक घर बैठे ही नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 ऑनलाइन चेक कर सकते है. मनरेगा से सम्बंधित जानकारी के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने ऑफिसियल वेब पोर्टल @nrega.nic.in उपलब्ध कराया है. जिसके जरिये ही आज हम आपको बतलाने वाले है की NREGA Payment List ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है.

जैसा की हम सभी जानते है की इस योजना के तहत 100 दिनों के लिए जॉब कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष में रोजगार की गारंटी दी जाती है. इस योजना के तहत कार्य करने वाले व्यक्ति का मनरेगा में किये गए कार्यों का पैसा सीधा उस व्यक्ति के बैंक खाते में उपलब्ध करा दिया जाता है, अब यदि आप भी इस योजना का लाभ ले रहे है, तो आप निचे बताए गए तरीके के अनुसार MGNREGA Payment List चेक कर सकते है.

Latest Update:- यदि आप भी नरेगा जॉब कार्ड धारक है और इस योजना के तहत कार्य कर चुके है, तो इसका पैसा सीधा आपके बैंक खाते में भेजा जाएगा, जिसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको NREGA Payment List 2022 ऑनलाइन चेक करने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

मनरेगा योजना पेमेंट लिस्ट 2023

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम NREGA जिसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के नाम से जाना जाता है, इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन की मजदूरी रोजगार से ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका की सुरक्षा को बढ़ाना है, जिसके वयस्क सदस्य स्वयंसेवकों को अकुशल मैनुअल काम करने के लिए प्रेरित करते हैं.

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) पुरे भारत में लागु है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों और सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए ऑफिसियल पोर्टल @nrega.nic.in को बनाया गया है, आप इस पोर्टल के जरिये ही नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 चेक कर सकते है.

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 ओवरव्यू

योजना का नाममहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
आर्टिकल का नामनरेगा पेमेंट लिस्ट
लाभार्थीयोजना में कार्यरत देश के सभी गरीब ,बेरोजगार वयस्क नागरिक
योजना शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
सम्बंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
रोजगार गारंटी100 दिन
कुल लाभार्थी परिवार6 .94 करोड़
ऑफिसियल वेबसाइटnrega.nic.in

MGNREGA योजना के विशेषताएं

  • मनरेगा योजना के तहत 100 दिनों की रोजगार गारंटी नागरिकों को प्रदान की जाती है.
  • इस योजना के अंतर्गत कार्य को निवास से लगभग 5 किलोमीटर तक के दायरे में प्रदान किया जाता है.
  • गरीबों के आजीविका संसाधन आधार को मजबूत करना.
  • सामाजिक समावेश को सुनिश्चित करना.
  • नरेगा के तहत किये जाने वाले कार्य की पैसा सीधे बैंक खाते में जमा करा दिया जाता है.
  • कुछ विशेष स्थितियों में अनुमति लेकर नगद के रूप में भी भुगतान की व्यवस्था होती है।

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 ऑनलाइन चेक करें

यदि आप मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो निचे दिये गये स्टेट वाइज लिस्ट link क उपयोग करें, और बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते है:- NREGA Payment List 2022

  • सबसे पहले दिये गये लिंक से इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट करें.
  • nrega.nic.in/netnrega/home.aspx
  • इसके होम पेज “त्वरित पहुंच (quick access )” पर click करें.
  • इस सेक्शन के अन्दर ग्राम पंचायत /पंचायत समिति जिला पंचायत लॉगिन वाले आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपको यहाँ generate reports (रिपोर्ट जनरेट करें) वाले आप्शन पर क्लिक करे.
  • यहाँ आपको राज्यों (states) के नाम दिखाई देंगे आपको अपने राज्य के नाम का चयन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको वित्त वर्ष (financial year),जिला (district),ब्लॉक (block),पंचायत को सेल्क्ट कर देना है.
  • अब आपको Proceed (प्रोसीड) वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Job Card Related Report (जॉब कार्ड से सम्बन्धित विवरण) पर दिए गए विकल्प में से job card /employment register विकल्प का चयन कर लेना है.
  • अब आपको नरेगा जॉब कार्ड नंबर सेलेक्ट करना है.
  • जैसे ही आप जॉबकार्ड नंबर पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज खुलता है जहाँ पर आपको जॉबकार्ड से सम्बन्धित विवरण की जानकारी प्राप्त हो जाती है.
  • यहाँ पर कार्य का नाम (work name), मस्टरोल नंबर ,पेमेंट(भुगतान), आदि दिखाई देंगी.
  • इस प्रकार से आप आपने खाते में प्रदान की गई धनराशि (पेमेंट) से सम्बन्धित जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे.

NREGA जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें?

यदि आप भी NREGA जॉब कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है :-

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके होम पेज पर दाहिनी और डाटा एंट्री (Data Entry) का विकल्प दिखाई देगा.
  • अब आपको अपना राज्य एवं अन्य जानकारी दर्ज करना है.
  • अब आपको अपना वित्तीय वर्ष, रोल, यूजर आईडी, पासवर्ड और  कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करना है.
  • अब आपकोनए पेज पर रजिस्ट्रेशन & जॉब कार्ड का विकल्प दिखाई देगा इसपर आपको क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको बीपीएल डाटा के विकल्प का चयन करना है.
  • सभी जानकारी भर लेने के बाद अब आपको अपनी फोटो को अपलोड कर लेना है.
  • इस प्रकार से आप नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 (राज्यवार)

                           राज्य का नाम         पेमेंट लिस्ट डिटेल्स
अंडमान और निकोबारयहाँ क्लिक करें
आंध्र प्रदेशयहाँ क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
असमयहाँ क्लिक करें
बिहारयहाँ क्लिक करें
चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
दादरा और नगर हवेलीयहाँ क्लिक करें
दमन और दिउयहाँ क्लिक करें
गोवायहाँ क्लिक करें
गुजरातयहाँ क्लिक करें
हरयाणायहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
जम्मू और कश्मीरयहाँ क्लिक करें
झारखण्डयहाँ क्लिक करें
कर्नाटकयहाँ क्लिक करें
केरलायहाँ क्लिक करें
लक्षद्वीपयहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
मणिपुरयहाँ क्लिक करें
मेघालययहाँ क्लिक करें
मिजोरमयहाँ क्लिक करें
नागालैंडयहाँ क्लिक करें
ओडिशायहाँ क्लिक करें
पांडिचेरीयहाँ क्लिक करें
पंजाबयहाँ क्लिक करें
राजस्थानयहाँ क्लिक करें
सिक्किमयहाँ क्लिक करें
तमिल नाडूयहाँ क्लिक करें
त्रिपुरायहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
वेस्ट बंगालयहाँ क्लिक करें

हम आशा करते हैं कि आपको NREGA Payment List 2022 से संबंधित जानकारी निश्चित रूप से लाभकारी लगेगी| इस लेख में, हमने आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है.

यदि आपके पास अभी भी इस आर्टिकल से संबंधित प्रश्न हैं तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं| इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं.

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

Leave a Comment