Hindi Tricks Photo Editor

Photo Background Blur Kaise Karen | Photo Editing Tutorial in Hindi

Written by Mohit Negi

क्या आप भी अपने मोबाइल कैमरे से high-क्वालिटी फ़ोटो क्लिक करना चाहते हैं, क्या आप अपने स्मार्टफोन से dslr फ़ोटो जैसा बैकग्राउंड blur करना चाहते हैं, तो आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इन सवालों के जवाब आसानी से मिल जाएंगे जिससे आप केवल एक मिनट में फ़ोटो का बैकग्राउंड सरलतापूर्वक blur कर सकते हैं।

आज फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल apps में युवक-युवतियों के हाई-क़्वालिटी फ़ोटो देखे जा सकते हैं। इसलिए कई लोग अपनी फोटो में बैकग्राउंड blur करने के लिए अनेक फ़ोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं।
वैसे तो आज app स्टोर में कई-सारे apps हैं जिनकी सहायता से हम बैकग्राउंड blur कर सकते हैं, परन्तु इनमें से अधिकतर apps का उपयोग करना अधिक समय तथा सुविधाजनक नहीं होता। इसलिए यहाँ हम आपको जिन दो एप्पलीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, उनका उपयोग करना काफी सरल है, इन app से हम मुख्यतः फ़ोटो का ही बैकग्राउंड blur कर सकते हैं। मोबाइल में फ़ोटो के बैकग्राउंड को blur करने के लिए आपको नीचे दिये steps को ध्यानपूर्वक समझना होगा!

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में play स्टोर ओपन कर लीजिए,तथा यहाँ search bar में tallyport blur नामक app को सर्च कर इनस्टॉल कर लीजिए। इस app को play स्टोर पर 5 लाख से अधिक बार डाऊनलोड किया जा चुका है।

अब tallyport app को ओपन कीजिये। औऱ यहाँ कैमरा, गैलरी आदि ऑप्शन मौजदू हैं, हम यहाँ कैमरे पर tap कर लाइव फ़ोटो क्लिक कर बैकग्राउंड blur कर सकते हैं। उसके साथ ही गैलरी पर tap कर उस फ़ोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिस फ़ोटो का बैकग्राउंड blur करना चाहते है।

फ़ोटो सेलेक्ट करने के बाद कुछ ही सेकंड में फोटो का बैकग्राउंड  स्वतः blur हो जाएगा।  इसके साथ ही आप blur साइज भी  एडजस्ट (कम या अधिक) कर फ़ोटो को बेहतरीन look दे सकते हैं।

फ़ोटो बैकग्राउंड blur करने के बाद डाउनलोड आइकॉन पर tap कीजिये

तथा अब आप यहाँ से इस फोटो को फसेबुक, इंस्टाग्राम, whatsapp आदि सोशल apps पर शेयर करने के अलावा गैलरी पर भी सेव कर सकते हैं।

दोस्तो! इस प्रकार आप ऊपर दिए गए सरल steps को अपनाकर फ़ोटो के बैकग्राउंड को blur कर सकते हैं। इसके अलावा यहाँ हम जिस अन्य app के बारे में बताने जा रहे हैं, वह काफी लोकप्रिय android app है, जिसका उपयोग 10 लाख से अधिक बार किया जा चुका है।

सबसे पहले आपको after focus नामक app को play स्टोर से इंस्टाल करना होगा।

app इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कर लीजिए।

तथा फ़ोटो के बैकग्राउंड को blur करने के लिए कैमरा या album पर tap कर फ़ोटो सेलेक्ट लीजिए।

अब सबसे नीचे + आइकॉन पर tap कीजिये तथा अगले स्टेप में फ़ोटो के जिस भाग पर blur करना चाहते हैं, वहाँ tap कीजिये। तथा next पर क्लिक कर दीजिये।

अब तीसरे आइकॉन पर tap कीजिये अब फ़ोटो के बाहर वाले area में जहाँ से blur शुरू करना चाहते हैं,उसे सेलेक्ट कीजिये। तथा next पर tap कीजिये।

इतना करते ही फ़ोटो का बैकग्राउंड बेहतरीन तरीके से blur हो जाएगा अब आप यहाँ blur आइकॉन पर tap कर blur को एडजस्ट तथा feather कम या अधिक करने के साथ ही adventure, filter आदि फ़ीचर्स को एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

तथा अब इस फ़ोटो को save कर whatsapp, फेसबुक आदि सोशल apps में कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

दोस्तो! उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा! यह लेख आपको कैसा लगा आप कमेंट कर इस लेख से जुड़े अपने सवालों तथा विचारों को बता सकते हैं। इसके साथ ही इस उपयोगी पोस्ट को फेसबुक तथा whatsapp पर अपने मित्रों को शेयर कर सकते हैं।

About the author

Mohit Negi

5 Comments

Leave a Comment