Table of Contents
How to Send Blank Text in WhatsApp ( in Hindi )
WhatsApp दुनिया भर में प्रसिद्ध Instant Messaging App है जिसकी मदद से आज हम फ्री में ऑडियो तथा वीडियो कॉल कर सकते हैं। और इसके साथ ही व्हाट्सएप के तमाम फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। हाल ही में WhatsApp के नए Update के अनुसार हम WhatsApp पर अपना खुद का Photo Sticker के रूप में Send कर सकते हैं। हम इस साइट में निरंतर WhatsApp के नए फीचर्स की जानकारी देते रहते हैं परन्तु आज के इस लेख में हम जानेंगे कि WhatsApp पर Blank Text कैसे भेज सकते हैं। जरा सोचिये! कितना मजेदार होगा ना जब हम किसी व्यक्ति को कोई मैसेज सेंड करें परंतु उसमें कुछ Text न लिखा हो। WhatsApp पर Blank Message भेजना बहुत आसान है चलिय बिना समय गवाए जानते हैं कि कैसे हम WhatsApp में किसी भी व्यक्ति को Blank Text Send कर सकते हैं।
STEP 1. सबसे पहले हमें Play Store ओपन करना है और यहां Empty TEXT App नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
STEP 2. App Install होने के बाद हमें इस App को Open करना है जैसा आप Screenshot में देख सकते हैं।
STEP 3. अब हमें Copy पर Tap कर लेना है। इस तरह Blank Text Copy हो चुका है।अब हमें WhatsApp पर Blank Text Send करने के लिए उस Chat को Open करना है। जिसे हम Blank Text भेजना चाहते हैं।
STEP 4. अब हमें Message Box पर Blank Text को Paste कर Send कर देना है।
इस तरह न सिर्फ आप WhatsApp पर बल्कि कही भी Message Blank Text को Paste कर Send कर सकते हैं।
चलिए तो आपको एक बोनस ट्रिक बताते हैं जो WHATSAPP की है और ये आपके लिए काफी उपयोगी हो सकती है..
WhatsApp Group में आपका Message किस व्यक्ति ने पढ़ा है कैसे पता करें?
आज WhatsApp Group अपनी बात को सभी लोगों के तक पहुंचाने का एक सरल तथा तीव्र माध्यम है। WhatsApp App की मदद से हम किसी ग्रुप में 256 सदस्यों को Add कर सकते हैं । कई बार WhatsApp ग्रुप में हमें कोई सूचना देनी होती है और इस स्थिति में हमारे द्वारा दी गई सूचना किस व्यक्ति तक पहुंच गई है इस बात का पता हम किस प्रकार लगा सकते हैं?यदि आप भी जानना चाहते हैं की व्हाट्सएप ग्रुप में आपके द्वारा भेजा गया मैसेज किस व्यक्ति ने पढ़ा है तथा किसने नहीं तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए क्योंकि नीचे हम आपको व्हाट्सएप ग्रुप में आपका मैसेज किसने पढ़ा है?उसका पता लगाने की पूरी जानकारी नीचे दे रहे हैं।
STEP 1. सबसे पहले आप उस WhatsApp ग्रुप को ओपन कीजिए जिसमें आप किसी संदेश को भेजना चाहते हैं।
STEP 2. Message Send करने के बाद हमें उस मैसेज पर कुछ सेकंड तक Long Tap करना है,अब हमें ऊपर राइट साइड में 3 बिंदु पर Tap करना है।
STEP 3. यहाँ आप Group Info नाम के इस Option पर Tap कर लीजिये उसके बाद आपको उन सभी Group Members के नाम या नंबर दिख जायंगे जिन्होंने आपका Message Read कर लिया है।
आपने क्या सीखा?
इस लेख में आपने जाना कि WhatsApp पर हम किसी भी व्यक्ति को Blank Text कैसे भेज सकते हैं। उसके साथ ही आपने सीखा की WhatsApp Group में आपके द्वारा भेजा गया Message किस व्यक्ति ने Read किया है। यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो Comment कर जरूर बताएं हम आपके सवालों का शीघ्र जवाब देने की कोशिश करेंगे
- Android / iPhone पर Full Size में Instagram प्रोफ़ाइल Pic कैसे डाउनलोड करें ?
- PAN कार्ड क्या है, ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें ?
- मोबाइल नंबर कैसे Port करवाएं एक नेटवर्क से दुसरे में
- सभी बैंक का बैलेंस जानने के लिए USSD Codes ! (Numbers)
- ब्लॉग्गिंग क्या है What Is Blogging in Hindi?
- अपने एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनएल, डोकोमो, रिलायंस जियो सिम का नंबर कैसे पता करें
- Computer या Laptop में PUBG Mobile कैसे डाउनलोड करें ( In Hindi )
[…] WhatsApp में Blank Text कैसे भेजें | WhatsApp Tricks in Hindi […]
[…] WhatsApp में Blank Text कैसे भेजें | WhatsApp Tricks in Hindi […]