Uncategorized

Android / iPhone पर Full Size में Instagram प्रोफ़ाइल Pic कैसे डाउनलोड करें ?

Written by Writer Team

Table of Contents

How to Download Instagram Profile Picture In Full Size on Android/iPhone Device

Hello Friends, Instagram एक बेहतरीन सोशल मीडिया बनकर उभर रहा है जिसपर लोग अपना बेहतरीन फोटो शेयर करते हैं. Instagram आपको आपके फोटो को एडिट कर और सुन्दर बनाने का भी मौका देता है और यही कारन है की इसका उपयोग आजकल काफी ज्यादा हो रहा है. इसके साथ ही आप Instagram पर विडियो भी अपलोड कर सकते हैं और फेसबुक और whatsapp की तरह चैट भी कर सकते हैं.

यह 500 मिलियन से अधिक दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ एक अद्भुत दुनिया है. हालांकि, एक बात जो Instagram के बारे में मुझे ख़राब लगता है वो ये कि यह अपने यूजर को पूर्ण आकार में किसी की प्रोफ़ाइल तस्वीर देखने की अनुमति नहीं देता है और यहां तक ​​कि इसे डाउनलोड करने भी नहीं देता है.

Instagram आपके फोटो पर लाइक और कमेंट करने का आप्शन भी देता है ऐसे में लोग इन्टरनेट पर तरह तरह के Instagram ट्रिक्स खोजते रहते हैं और इन्ही में से एक जो मैं आज आप सभी को बताने जा रहा हूँ वो है कि Instagram प्रोफाइल फोटो को आप किस तरह फुल साइज़ में डाउनलोड कर सकते हैं.

Android / iPhone पर पूर्ण आकार में Instagram प्रोफ़ाइल पिक्चर डाउनलोड करें

तो आज का मैं जो मैं ट्रिक बता रहा हूँ उसके लिए ये जरुरी नहीं है कि आपके पास भी एक Instagram अकाउंट होना चाहिए. इस ट्रिक के काम करने के लिए बस आपको जिस भी यूजर का प्रोफाइल पिक्चर फुल साइज़ में डाउनलोड करना है उस यूजर का यूजरनाम इस एप्प में लिखना है और उसके बाद आप फुल साइज़ में उस यूजर का प्रोफाइल पिक्चर देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं

एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए ये इंस्टाग्राम ट्रिक्स

1) सबसे पहले Google प्ले स्टोर पर जाएं और वहां से  Profy – Instagram Profile Picture Downloader नामक इस ऐप को डाउनलोड करें. आपकी सुविधा के लिए इसका लिंक निचे दे दिया गया है जिससे आप डायरेक्टली प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Download

2) अब आप जिस भी यूजर का इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर फुल साइज़ में देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं उस यूजर का यूजरनाम कॉपी कर लें.

3) यूजरनाम प्राप्त करने के बाद, अब Profy – Instagram Profile Picture Downloader ऐप खोलें, आपको Instagram उपयोगकर्ता नाम दर्ज करने के लिए एक इनपुट बॉक्स मिलेगा. उपयोगकर्ता नाम यहां पेस्ट करें और Show Picture पर टैप करें.

4) अब आप उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल तस्वीर को कुछ ही सेकंड में देख और ज़ूम कर सकते हैं.

5) प्रोफ़ाइल चित्र डाउनलोड करने के लिए, फोटो के नीचे “Download Picture” बटन पर क्लिक करें और यह आपकी गैलरी में चित्र डाउनलोड कर देगा.

आईओएस / आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए इंस्टाग्राम ट्रिक्स

  • एप्पल ऐप स्टोर पर जाएं या डायरेक्टली निचे केलिंक से इंस्टाग्राम के लिए Qeek ऐप डाउनलोड करें.

Download

  • ऐप खोलें और जिस भी यूजर का आप प्रोफाइल पिक डाउनलोड करना चाहते हैं उसका इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता नाम टाइप करें.
  • अब इसे पूर्णस्क्रीन पर बनाने के लिए प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  • आपको उच्च रिज़ॉल्यूशन में प्रोफ़ाइल चित्र मिलेगा जिसे 500% तक ज़ूम कर सकते हैं.
  • हालांकि, यह ऐप आपको फोटो डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है लेकिन आप फुल साइज़ के फोटो का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

अंत में आप सभी से कहना चाहूँगा कि किसी भी Instagram उपयोगकर्ता की पूर्ण आकार की प्रोफ़ाइल तस्वीर देखने, ज़ूम करने और डाउनलोड करने के लिए इस सरल इंस्टाग्राम ट्रिक्स का उपयोग करें.

इस तरह आशा है कि ये शानदार ट्रिक आप सभी को पसंद आई होगी. पोस्ट अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें ताकि हमारा मोनोबल बढे और आप सभी के लिए अच्छी से अच्छी ट्रिक्स लिखता रहूँ. धन्यवाद.

About the author

Writer Team

Learn More About Technology with Hindi Tech Tricks. We have a team of writers who write informative posts for you all. Keep Reading and Sharing.

Leave a Comment