Table of Contents
How To Delete Any Gmail Account In Hindi
Apne Gmail Account Ko Kaise Delete Karen Hindi Me,
Hi Friends, आप सभी जानते हैं कि Gmail अर्थात गूगल मेल, गूगल की एक बेहतरीन सेवा है. हम सभी इसका उपयोग काफी आसान तरीके से किसी के पास ईमेल भेजने या प्राप्त करने के लिए करते हैं.
इसके अलावे कुछ और कंपनी है जो हमें फ्री ईमेल सेवा प्रदान करती है लेकिन वो ज्यादा लोकप्रिय नहीं है. जैस की – Hotmail, Yahoo, Reddifmail इत्यादि.
लेकिन यदि आप किसी कारणवश अपने Gmail अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो उसकी पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में आप सभी को देंगे.
अपने Gmail Account को डिलीट करने के बहुत कारण हो सकते हैं, जैसे कि –
- Gmail अकाउंट का उपयोग अब न करना.
- अकाउंट में ज्यादा स्पैम ईमेल भर जाना.
- अपना एक नया Gmail अकाउंट बना लेना.
- या फिर ऐसे ही कोई अन्य कारण.
आप सभी को बता दें कि यदि आपके पास कोई पुराना Gmail अकाउंट था और अब इसे आप उपयोग नहीं करते हैं तो इसे डिलीट कर देना है सुरक्षित है.
तो आइये अब जानते हैं कि कैसे आप अपने Gmail अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
How To Delete Any Gmail Account In Hindi 2020
Apne Gmail Account Ko Kaise Delete Karen Hindi Me,
STEP 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से निचे के लिंक पर विजिट करें.
STEP 2. इसके बाद “Account Preference” सेक्शन में “Delete Your Account Or Services” पर क्लिक करें:
STEP 3. ये वाला लिंक ओपन हो जाने के बाद आपसे पूछ जायेगा की आप क्या डिलीट करना चाहते है ? अपना गूगल प्रोडक्ट या फिर ‘Delete Google Account And Data’ ?
तो क्योंकि आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करने वाले हैं तो आप दुसरे वाले आप्शन यानि कि ‘Delete Google Account And Data’ पर क्लिक करेंगे.
STEP 4. इसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड डालकर यहाँ लॉग इन करना होगा और इसके बाद आपसे कन्फर्मेशन पूछ जायेगा और आप Yes पर क्लिक कर देंगे और आपका Gmail Account डिलीट हो जायेगा.
तो इस प्रकार आप सभी को हमने बताया की किस प्रकार आप अपने जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
Awesome content