Table of Contents
How To Download PUBG Mobile In PC Or Laptop?
Computer Ya Laptop Me PUBG Mobile Kaise Download Karen
Hello Friends, यदि आप जानना चाहते हैं कि PUBG Mobile क्या है और और इसे कैसे खेलते हैं तो उसके बारे में ये पोस्ट लिखी जा चुकी है जिसे आप ऊपर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
तो जैसा की नाम से ही पता है PUBG Mobile को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर खेल सकते हैं जो बिलकुल फ्री है और यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में PUBG खेलना चाहते हैं तो आप इसका PC वर्शन खरीद सकते हैं.
लेकिन मैं इस पोस्ट में मैं आप सभी को बता रहा हूँ कि PUBG Mobile को आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कैसे खेल सकते हैं ताकि आपको PUBG को खरीदना न पड़े और साथ है मोबाइल और लैपटॉप दोनों का एक्सपीरियंस एक है जैसा हो.
तो आपका बता दें कि यदि आपके पास एक अच्छा लैपटॉप या कंप्यूटर है तभी आप इसे काफी आसानी से खेल सकते हैं.
तो हम ये मानकर चलते हैं कि आपके पास एक अच्छा लैपटॉप या कंप्यूटर है जिसमे आप PUBG Mobile को इनस्टॉल कर खेलना चाहते हैं.
PUBG Mobile को कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे इनस्टॉल करें ?
फ्रेंड्स, ऐसा करना काफी आसान है और एक एमुलेटर के सहायता से जो खासकर इसके लिए ही बनाया गया है और ऑफिसियल भी है आप काफी आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में PUBG Mobile खेल सकते हैं.
निचे आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गयी है जिसे आप ऐसा कर सकते हैं.
STEP 1. सबसे पहले आप निचे के ऑफिसियल साईट पर विजिट करें और Tencent Gaming Buddy को Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें जो कि एक .Exe फाइल होगा.
STEP 2. इसे आप अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लें और इसके बाद आप इसे ओपन कर और यहाँ पर आपको PUBG Mobile डाउनलोड करने का एक आप्शन मिलेगा जहाँ पर आपको क्लिक करना है.
STEP 3. इसके बाद जब यह डाउनलोड हो जाए तो आप Install पर क्लिक करें और इस प्रकार PUBG Mobile आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा. ये पूरी प्रोसेस में आपको लगभग 2 GB डाटा की जरुरत होगी जिसका समय आपके इन्टरनेट कनेक्शन पर निर्भर करता है.
आपका इन्टरनेट कनेक्शन जितना फ़ास्ट होगा ये उतना ही जल्दी इनस्टॉल हो जायेगा.
अब इसे आपको ओपन करना है और इस प्रकार आप PUBG Mobile का आनंद अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर काफी आसानी से उठा सकते हैं.
तो इस प्रकार आपने जाना कि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में PUBG Mobile को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- 14 Business Ideas In Hindi – Online And Offline
- जानें WhatsApp Star Message के बारे में विस्तार से !
- Facebook Fake Chat और Status कैसे बनायें ?
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
बहुत अच्छी पोस्ट लिखी है सर आपने ऐसे ही Tech पोस्ट लिखते रहिये और इस Importent जानकारी को शेयर करने के लिए Thunk you !………….
[…] Computer या Laptop में PUBG Mobile कैसे डाउनलोड करें ( In Hi… […]
bhot hi badiya post he sar
[…] Computer या Laptop में PUBG Mobile कैसे डाउनलोड करें ( In Hi… […]