Table of Contents
PUBG KYA HAI, PUBG MOBILE KYA HAI, PUBG KAISE KHELEN, PUBG KI JANKARI, PUBG MOBILE ME KAISE KHELEN, PUBG INDIA ME KAISE KHELE, PUBG DOWNLOAD KARE, DOWNLOAD PUBG IN HINDI
What Is PUBG In Hindi
Hello Friends, यदि आप एक Gamers हैं तो आपके लिए PUBG Mobile एक बेहतरीन गेम है जिसका आनंद आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर उठा सकते हैं.
इस पोस्ट में मैं आप सभी को PUBG Mobile के बारे में बताऊंगा विस्तार से और इसे फ्री में डाउनलोड करने का भी आसान तरीका बताऊंगा.
तो आइये शुरू करते हैं आज का ये पोस्ट यानि कि ….
PUBG क्या है ?
Playerunknown’s Battlegrounds, Or PUBG एक मोबाइल गेम है जो Tencent Games के द्वारा पब्लिश किया गया है और यह एंड्राइड और एप्पल दोनों के लिए उपलब्ध है.
PlayerUnknown के बैटलग्राउंड (PUBG) एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है जिसे दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल की सहायक कंपनी PUBG Corporation द्वारा Publish किया गया है। खेल में, एक द्वीप पर एक सौ खिलाड़ी पैराशूट करते हैं और खुद को मारने से बचने के दौरान दूसरों को मारने के लिए हथियारों और उपकरणों की खोज करते हैं। खेल के map का सुरक्षित क्षेत्र समय के साथ आकार में घटता जाता है, जो जीवित खिलाड़ियों को तंग क्षेत्रों में निर्देशित करता है ताकि सभी लोग धीरे धीरे पास आ जाएँ और उनमे से अंतिम खिलाड़ी या टीम राउंड जीतती है।
खिलाड़ी एकल, युगल या अधिकतम चार लोगों की एक छोटी टीम के साथ मैच में प्रवेश कर सकते हैं।
प्रत्येक दौर के पूरा होने पर, खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर इन-गेम मुद्रा प्राप्त करते हैं। मुद्रा का उपयोग उन बक्से को खरीदने के लिए किया जाता है जिनमें चरित्र या हथियार अनुकूलन के लिए कॉस्मेटिक आइटम होते हैं।
PUBG मोबाइल v0.12.0 नए डार्केस्ट नाइट ज़ोंबी मोड के साथ 17 अप्रैल के लिए निर्धारित है
PUBG Mobile को इंडिया में लांच कर दिया गया है जिसे अब आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकते हैं.
PUBG Mobile खेलने के लिए क्या जरुरी है ?
Playerunknown’s Battlegrounds Mobile Game एक ऑनलाइन गेम है यानि की सीधे तौर पर ये कह सकते हैं कि इसके खेलें के लिए आपको इन्टरनेट की आवश्यकता होगी. इसके लिए आप अपने मोबाइल डाटा या फिर Wi-Fi का उपयोग कर सकते हैं.
आपके एंड्राइड मोबाइल की बात करें तो ये Android 5.1 या इससे ऊपर होना चाहिए और कम से कम 2GB रैम होने चाहिए. ये आपके मोबाइल में जितना ज्यादा होगा उतना ही अच्छा होगा.
मैं फिलहाल इसे अपने OnePlus में खेलता हूँ और ये बहुत ही अच्छी तरह इसमें काम करता है.
यदि आपके पास एप्पल फ़ोन है तो ये iOS 9.0 या इसके ऊपर के वर्शन पर काम करेगा.
PUBG Mobile खेलने की बेसिक जानकारी
PUBG Mobile एक तरह का ऐसा गेम है जिसमे शुरू में आपके पास कुछ नहीं होता है. आपको एक 8 X 8 Km Island पर एरोप्लेन की सहायता से उतारा जाता है जिसमे टोटल 100 खिलाड़ी होते हैं.
आपको इन्ही 100 में से अंत तक बचना होता है और जो व्यक्ति अंत तक संघर्ष करते हुए बचता है उसे ही विनर माना जाता है.
जब आप इस 8 X 8 Km Island पर पैरासूट के जरिये उतरते हैं तो आपके पास कुछ नहीं होता है और आपको इसी Island पर बने घरों में से जरूरत की सारी चीजें कलेक्ट करनी होती है जैसे कि Weapons, Food, Bag, Clothes इत्यादि.
इसे खेलने का तीन तरीका होता है. इसे आप अकेले या दो लोगों के साथ या चार लोगों की टीम के साथ खेल सकते हैं.
यदि आप इसे अकेले खेलते हैं तो सारा कुछ आपको ही करना पड़ता है और ऊपर से कोई सपोर्ट नहीं मिलता है. लेकिन यदि आप दो या चार लोगों की टीम के साथ खेलते हैं तो टीम के दुसरे मेम्बर आपको Weapons, Food इत्यादि दे सकते हैं और इसके अलावे वे आपको पुनर्जीवित भी कर सकते हैं.
इसके अलावे यदि आप किसी दुश्मन को मार देते हैं उनकी सारी चीजें आप उसके पास जाकर कलेक्ट कर सकते हैं जहाँ पर एक ग्रीन जैसा सिग्नल बन रहा होता है.
जब आप इस Island पर उतरते हैं तो ये सर्किल थोडा बड़ा होता है जिसे आप ऊपर के दायें कोने में स्थित मैप पर क्लिक करके देख सकते हैं. लेकिन समय बढ़ने के साथ साथ यह सर्किल छोटा होता जाता है और आपको इसी के अन्दर सर्वाइव करना होता है. यदि आप इसके बाहर ज्यादा समय तक रहते हैं तो आपको Play zone के बाहर रहने के कारण भी डेड कर दिया जाता है.
PUBG Mobile में सबसे ज्यादा संघर्ष और मजा तब आता है जब सर्किल काफी छोटा हो चूका होता है और बचे हुए सारे प्लेयर्स इसी के बिच होते हैं. यदि आप यहाँ भी जिन्दा रहने में सफल हो जाते हैं तो आपको Winner, Winner, Chicken Dinner घोषित किया जाता है.
क्या PUBG Mobile फ्री है ?
हाँ, आप PUBG Mobile को फ्री में डाउनलोड कर खेल सकते हैं. इसके डाउनलोड करने का लिंक निचे प्रोवाइड कराया गया है.
इस गेम में आपको खेलने के साथ ही कॉइन रिवॉर्ड में दिया जाता है जिसका उपयोग आप कपड़े इत्यादि खरीदने में कर सकत हैं.
यदि आप इसमें प्रतिदिन लॉग इन करते हैं, किसी खास दुरी को तय करते हैं, या ज्यादा समय तक जिन्दा रहते हैं तो आपको रिवॉर्ड में कॉइन दिया जाता है.
PUBG Mobile कैसे डाउनलोड करें ?
आप PUBG Mobile को काफी आसानी से प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
लेकिन यहाँ पर आपके काम को आसान बनाते हुए मैं आपको डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दे रहा हूँ ताकि आपको इसे खोजने में परेशानी न हो.
PUBG Mobile डाउनलोड में डाउनलोड करें
PUBG Mobile एप्पल फ़ोन में डाउनलोड करें
PUBG Mobile के बारे में अंतिम शब्द
तो इस तरह आपने PUBG Mobile के बारे में जाना काफी विस्तार से. ये एक बेहतरीन गेम है खेलने के लिए यदि आपके आप फ्री टाइम और एक अच्छा मोबाइल है. इसके साथ ही आपको इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत भी पड़ेगी.
- Camera: 20+16 MP Dual rear camera with Optical image stabilization, Super slow motion, Portrait mode | 16 MP front camera
- Display: 15.95 centimeters (6.28-inch) Full HD+ Optic AMOLED display with 2280x1080 pixels and 19:9 aspect ratio | 2.5D Corning Gorilla Glass 5
- Memory, Storage & SIM: 6GB RAM | 64GB storage | Dual nano SIM with dual standby (4G+4G)
- Operating System and Processor: Android Oreo 8.1 Oxygen operating system based on with Qualcomm Snapdragon 845 octa core processor
- Battery: 3300 mAH lithium Polymer battery with Dash Charge technology
PUBG Mobile एक Graphic से भरपूर गेम है और यह ऑनलाइन चलती है ऐसे में ये आपके मोबाइल की बैटरी अधिक खपत करती है. लेकिन यदि आप इस गेम का आनंद लेना शुरू कर देंगे तो ये आपको एक समस्या विल्कुल नहीं लगेगी यदि आपके पास एक पॉवरबैंक है.
- 20000mAH lithium-polymer battery
- Experience ultra-fast charging Quick Charge 3.0 support when charging one device or 5.1V / 3.6A support when charging two devices at once
- 20000mAH Mi Power Bank 2 plays well with others, including devices from Mi, Apple, Samsung and more, it can also charge some USB-C laptops
- Lithium Polymer Battery makes it more durable and optimises charging efficiency; Dual USB Output
- Mi A1 : 4.3 Full charges and iPhone 7: 7 Full charges; Anti- slip and scratch resistant
- Full recharge of Power Bank takes 10 hours using 2A wall charger
- Included Items: 1 Power Bank; 1 Year Warranty
- Item Weight: 120 grams
- Battery Type: Lithium Ion
- Portable ergonomic comfort; High-grade matte plastic exterior
- Make In India Power Bank: Get a Make In India Power Bank with quality product at best price with 12 months Manufacture Warranty
- Safe to Charge: Intelligent power manage IC, supports over-charged, over- discharged, over-voltage, over-current and short circuit protection, perfectly protects your digital devices from charging accident
- Compatible with all Apple and Android smartphones, tablets and other USB charged devices with a 5V charge input
- Built-in 4 LED indicators displaying battery percentage and charging status.Connector type - Micro USB Input: 5V-2.1A (Max), Output: 5V-2.1A (Max) ,Rated Capacity: 10400 mAh (37.44 wh) ,Output Capacity : 6400 mAh /5V power backup Compact Size (5.55x2.68x0.87inches)
- 24*7 Customer Support No. 8860982364
अंत में Winner, Winner, Chicken Dinner 🙂
thank you bro…
such a nice information..
Bdiya brother.. Bhut acha likhte ho.. Maza aa gya padne m..
Very nice and awesome post bro.. Thanks for sharing pubg details
The Game Fortnite is a really popular game that allows you to jump out of a bus a salvage for supply’s around the map. Nice to see your amazing post
अच्छी जानकारी है। मैंने इसको डाऊनलोड किया था, पर खेलने का पता नहीं था। इसे पढ़ने के बाद लगता है मैं इसको खेल सकता हूं। धन्यवाद..
[…] Friends, यदि आप जानना चाहते हैं कि PUBG Mobile क्या है और और इसे कैसे खेलते हैं तो उसके बारे में ये पोस्ट लिखी जा चुकी […]
bahut ji bhadiya post likhi hai aapne …….i hope ki aage bhi eshi post milti rhegi
https://wbeen.com/pubg-game-kaise-khele/
[…] Friends, यदि आप जानना चाहते हैं कि PUBG Mobile क्या है और और इसे कैसे खेलते हैंतो उसके बारे में ये पोस्ट लिखी जा चुकी […]
इस पोस्ट के माध्यम से ping के बारे में पूरी जानकारी मिल गए है आपके समझाने का तरीका बहुत अच्छा है
थैंक यू
I have been playing the game it so amazing and very addictive
NICE post regarding the game.
Nice Explained About PUBG Mobile Game
Very Nice
Kya Baat Hai Bhai Saab
Nice Post
Bahat badhia
i love pubg, nice article
Nice game bro thanku so much Bhai
BHAI EK BAAT BTAO CHIKAN DINNER KARKE KYA NILTA HAI PUPG ME
nikalta kuchh bhi nahi. bas wo jeet ki khushi hoti hai.
So Nice Post
Nyc line
1 Article ye bhi likh do is kachre se kaise bahar aaye
Ye Pochinki Kya Hota hai PUBG me sab ko kehte sunti hun Pochinki Uterenge
[…] ईमेल आईडी बनाने का स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी […]
Very Helpful Post
Awesome information sir Bahut useful jankari di h apne
Pubg Game Ke bare me achi jankari shar kari hai