Table of Contents
sarathi, sarathi app, sarathi parivahan, sarathi app apk, sarthik parivahan, sarthik parivahan app
Sarthik Parivahan App Ki Jankari
Hi Friends, क्या आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनबाना चाहते हैं ? खासकर हाँ, क्या आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो ऐसे में ये पोस्ट यानि कि सारथि एप्प से रिलेटेड ये पोस्ट आपको saarthik parivahan एप्प की पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि आप भी अपना काम ऑनलाइन कर सकें.
वैसे तो आपको पता ही होगा कि अब इंडिया डिजिटल युग की तरफ बढ़ रहा है और लगभग सभी काम अब ऑनलाइन किया और करवाया जा रहा है…
जब सरकार सभी सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन करने में लगी हुई है, ऐसे में परिवहन विभाग ने भी अपना काम ऑनलाइन कर दिया है सारथि एप्प की मदद से। परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है, जिसके माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइवर के लाइसेंस का नवीनीकरण, परिवहन कर, टोल टैक्स, आदि को ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाना आसान होगा और लोग इसे बहुत पसंद करेंगे। परिवहन विभाग की ये नयी पहल लोगो के काम को काफी आसन कर देगा और आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं बिना किसी दिक्कत के.
परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार को कम करने के साथ, यह एप्लिकेशन सभी सुविधाओं को आसान और पारदर्शी बना देगा। इससे सरकार परिवहन विभाग की लूट पर नजर रखेगी और उसे खत्म करेगी। डिजिटल इंडिया के बाद भी परिवहन विभाग की गति धीमी थी लेकिन इस एप्प के बाद इसमें काफी वृद्धि होगी.
सारथि एप्प का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब हर कोई जो स्मार्टफोन का उपयोग करता है वह इस एप्लिकेशन का उपयोग आसानी से कर सकता है और साथ ही, उन्हें न तो लाइन में लगने की आवश्यकता होगी और न ही किसी अधिकारी से मिलकर घुस देने की। आये दिन न्यूज़ मिलती रहती है कि ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य परिवहन सेवा के नाम पर लोगों को घुस देना पड़ रहा है। लोगों को एक बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए सारथि एप्प का निर्माण किया गया है. इसकी वजह से भ्रष्ट अधिकारियों को तो समस्या होगी, लेकिन आम लोगों को बहुत सुविधा प्राप्त होगी.
सारथि एप्प के बारे में और जानकारी
इस एप्प की घोषणा परिवहन राज्यमंत्री, राधाकृष्णन द्वारा लोकसभा में की गई है, जिसमें कहा गया है कि “सारथि 4.0” नामक एक एप्प ऑनलाइन ड्राइवर का लाइसेंस देने के लिए तैयार किया गया है। परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि, शुरुआती समय में, देश भर में 85 राजमार्ग ट्रैकिंग कार्यालयों को वाहन -4.0 और सारथी -4.0 से 235 ट्रांसपोर्ट ऑफिस को जोड़ा गया। ये दोनों प्रकार के आवेदन न सिर्फ परिवहन विभाग के काम को आसान करेगा वल्कि आम जनता को जिसको इसकी जरुरत है उनका काम भी काफी आसान हो जायेगा.
सारथि ऑनलाइन एप का फायदा
- वाहन पंजीकरण किया जा सकता है.
- ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाया जा सकता है.
- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूवल किया जा सकता है.
- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूवल करने की प्रक्रिया कही से भी की जा सकती है जरुरी नहीं कि आप इसके लिए अपने राज्य में ही हो.
- भ्रष्टाचार को मुक्त किया जा सकता है परिवहन विभाग से
Sarathi App से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनायें
- सबसे पहले ऊपर के लिंक पर विजिट करें और इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट करें.
- उसके बाद आप उस स्टेट को सेलेक्ट करें जिस स्टेट में आप रहते हैं.
- और उसके बाद होम पेज पर दी हुई जानकारी के द्वारा आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्पी कर सकते हैं.
- बगल के लेफ्ट कार्नर में Apply ONLINE का आप्शन मिल जायेगा.
[…] Sarathi Parivahan एप्प […]
Driving licence 4 wheeler
4willar licince
I need learning licens
Driving licence aplayi Karna Karna cahta hun kya karna padega
Chiman kalara devdashat
Chiman kalara devdasht
achchi post ha sir. thank you for this information.
Friends if you love to read or send Shayari then visit FAVFOTO.COM
BEST HINDI SHAYARI
may licence mising date of burth 08/08/1988